Monday, December 7, 2015

BWI: कैपेसिटी मैसेजिंग और एसएमएस वर्ल्ड अवार्ड्स में इंफोबिप को सर्वश्रेष्ठ ए2पी एसएमएस प्रदाता का खिताब मिला

 
Source : Infobip
Monday, December 7, 2015 5:48PM IST (12:18PM GMT)
 
कैपेसिटी मैसेजिंग और एसएमएस वर्ल्ड अवार्ड्स में इंफोबिप को सर्वश्रेष्ठ ए2पी एसएमएस प्रदाता का खिताब मिला
दूरसंचार उद्योग के विशेषज्ञों ने इंफोबिप को इसकी उल्लेखनीय ए2पी मैसेजिंग प्लैटफॉर्म के लिए मान्यता दी
 
London, United Kingdom

अग्रणी मैसेजिंग और मोबाइल सेवा प्रदाता इंफोबिप ने एलान किया है कि कैपेसिटी मैसेजिंग और एसएमएस वर्ल्ड अवार्ड्स में उसने सर्वश्रेष्ठ ए2पी एसएमएस प्रदाता पुरस्कार जीता है। 

सबसे स्थापित एसएमएस प्रदाताओं के समूह में से इंफोबिप का चुनाव उद्योग में इसकी साख के बल पर किया दया है। इसमें बिजनेस ऐज अ सर्विस मॉडल के जरिए ऑपरेटर के साथ साझेदारी के प्रति इसका नया रुख, आने वाले अभिनव उत्पाद को शुरुआती मैसेजिंग और एसएमएस वर्ल्ड अवार्ड मिलना शामिल है। 

इंफोबिप के संस्थापक और सीईओ सिलविओ कुटिक ने कहा, “तकनीकी उत्कृष्टता के प्रति अपने समर्पण तथा ग्राहकों और साझेदारों का ख्याल रखने के लिए मिली मान्यता के रूप में हम यह क्षमता पुरस्कार प्राप्त करके खुश हैं। यह इस बात का सबूत भी है कि उद्योग बिजनेस ऐज अ सर्विस मॉडल को कितना महत्त्व देता है। यह हमें मोबाइल दूरसंचार के क्षेत्र में नए काम करने के लिए प्रेरित करना जाऱी रखता है और इस तरह हम टेक्नालॉजी तथा सेवा की गुणवत्ता में निवेश करना जारी रखते हैं।”

इंफोबिप डेवलपर्स, इंटीग्रेटर्स और सपोर्ट कर्मचारियों समेत अपने 300 से ज्यादा तकनीकी कर्मचारियों के साथ अपने सघन अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क कवरेज और क्लाइंट पोर्टफोलियो का उपयोग उच्च गुणवत्ता वाले ए2पी मैसेजिंग सोल्यूशंस मुहैया कराने और नए कारोबारी मौके शुरू करने के लिए करने में सक्षम है। बिक्री और शक्तिशाली अंतरराष्ट्रीय सेल्स फोर्स के प्रति स्थानीय रुख से कंपनी ऑनबोर्ड एंटरप्राइजेज और डेवलपर्स को योग्य बनाती है और उन्हें पेशेवर मैसेजिंग समाधान का उपयोग सुरक्षा, संचार और उपभोक्ताओं से चर्चा बढ़ाने तथा बेहतर करने में उपयोग करने में सहायता करती है।

इंफोबिप के बारे में ज्यादा जानकारी, ए2पी मैसेजिंग सेवाओं की पूरी रेंज के संबंध में जानने के लिए www.infobip.com पर आइए।
 
--- खत्म ---
 
इंफोबिप के बारे में

कोई एक दशक पहले दो युवा डेवलपर्स द्वारा स्थापित इंफोबिप अब बढ़कर एक अंतरराष्ट्रीय कारोबार बन गया है। इसके दफ्तर 6 महादेशों में हैं तथा स्वामित्व वाला इसका स्वविकसित मैसेजिंग प्लैटफॉर्म 6 अरब मोबाइल उपकरणों तक पहुंचने में सक्षम है और 800 दूरसंचार नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।

इंफोबिप इंटरनेट और दूरसंचार टेक्नालॉजिज के बीच में नया करता है और कारोबारों तथा उनके अंतिम उपयोगकर्ता के लिए नए तरीके तथा मौके तैयार करता है ताकि मोबाइल उपकरणों के जरिए चर्चा की जा सके। कंपनी अग्रणी मोबाइल पार्टनर्स की और उनके साथ मिलकर, ओटीटी, बैंक, सोशल नेटवर्क, टेक्नलॉजी कंपनी तथा एग्रीगेटर की सेवा करती है और उनके साथ साझेदारी भी करती है।

स्रोत रूपांतर बिजनेसवायर डॉट कॉम (businesswire.com) पर देखें : http://www.businesswire.com/news/home/20151203005602/en/
 
संपर्क :
इंफोबिप
डारको ब्लाजोक ब्रोज
+385 1 6406056
darko.blazok-broz@infobip.com

 
 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment