Monday, November 3, 2014

BWI: टाटा कम्युनिकेशंस ने हाईब्रिड क्लाउड एडॉप्शन को बढ़ाने के लिए इंटरनेट के नए युग में कदम रखा

 
Source : Business Wire
Monday, November 3, 2014 9:58AM IST (4:28AM GMT)
 
टाटा कम्युनिकेशंस ने हाईब्रिड क्लाउड एडॉप्शन को बढ़ाने के लिए इंटरनेट के नए युग में कदम रखा
 
London, United Kingdom

दुनिया का सबसे व्यापक क्लाउड एनैबलमेंट प्लैटफॉर्म इजो निम्नलिखित के साथ पेश किया :
 

  • इजो इंटरनेट वैन : 20 से ज्यादा सेवा प्रदाताओं के साथ साझेदारी में पबलिक इंटरनेट के ऊपर बिजनेस क्लास एसएलए
  • इजो प्राइवेट : अमैजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) और माइक्रोसॉफ्ट अज्योर समेत क्लाउड सेवा प्रदाताओं को प्राइवेट कनेक्टिविटी
  • इजापबलिक : टाटा कम्युनिकेशंस के एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए प्राथमिकता वाली सामग्री

संचार की एक नई दुनिया मुहैया कराने वाले अग्रणी प्रदाता टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications), आज इजो™ पेश किया है। बेहतर हाईब्रिड क्लाउड एनैबलमेंट के लिए यह एक ग्लोबल नेटवर्क है। खेल बदलने वाला नया नेटवर्क प्लैटफॉर्म इजो™ क्लाउड की संभावनाओं को हासिल करने में कारोबारों के समक्ष आने वाली जटिलताओं और चुनौतियों से निपटने का एक नया तरीका पेश करता है। पहली बार, एक अकेला प्रदाता नेटवर्क, क्लाउड और डाटा सेंटर कनेक्टिविटी के पूरे इकोसिस्टम को पहुंच की पेशकश करता है। इस तरह कारोबार के लिए अपने ढंग से अपना क्लाउड बनाना और कनेक्ट करना आसान होता है – यह चाहे निजी हो, हाईब्रिड या पबलिक।    
 
इजो™ नेटवर्क प्लैटफॉर्म पबलिक इंटरनेट को लेता है और अनूठे ढंग से इंजीनियर करके इसे प्रेडिक्टेबल रूटिंग के लिए तैयार कर देता है और यह एंटरप्राइज क्लाउड कनेक्टिविटी तथा एक-दूसरे से जुड़े डाटा सेंटर के साथ होता है। इस तरह, 20 से ज्यादा सेवा प्रदाताओं के एक बढ़ते इकोसिस्टम को साथ लाया जाता है और दुनियाभर के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के 85  तक पहुंच बनती है। दो सबसे बड़े क्लाउड प्लैटफॉर्म – अमैजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) और माइक्रोसॉफ्ट अज्योर – तथा दुनिया भर के 50 से ज्यादा डाटा सेंटर के लिए इजो™ नेटवर्क आज उपलब्ध सबसे व्यापक क्लाउड एनैबलमेंट प्लैटफॉर्म डिलीवर करता है। इस प्लैटफॉर्म में इजो इंटरनेट वैन, इजो प्राइवेट और इजो पबलिक शामिल है और इनमें से प्रत्येक एक महत्त्वपूर्ण मुद्दे को निपटाता है जिसका सामना क्लाउड समाधान का प्रबंध करने में एंटरप्राइजेज को करना होता है। 
 
अपनी तरह का पहला इजो इंटरनेट वैन दुनिया भर में इंटरनेट की पहुंच से सार्वजनिक इंटरनेट पर निजी नेटवर्क की सुरक्षा, लचीलापन और भविष्यवाणी लाता है। दुनिया भर में 20 से ज्यादा सेवा प्रदाताओं के साथ साझेदारी में इजो™ इंटरनेट वैन बहुराष्ट्रीय संगठनों को ट्रैफिक का निश्चित रूटिंग, गारंटीशुदा एंड टू एंड एसएलए और बिजनेस स्टैंडर्ड रिपोर्टिंग मुहैया कराता है। बहुराष्ट्रीय कारोबार अब तैनाती में लगने वाले समय में तेजी महसूस करेंगे और स्वामित्व की कुल लागत में 30 प्रतिशत की कमी होगी साथ ही क्लाउड इवोल्यूशन के ज्यादा सुरक्षित तरीके को बढ़ावा देंगे।
 
इजो प्राइवेट कारोबारों को क्लाउड सेवा प्रदाताओं से निजी नेटवर्क कनेक्टिविटी के जरिए जोड़ता है। माइक्रोसॉफ्ट के साथ अमैजन वेब सर्विसेज और एज्योर एक्सप्रेस रूट प्रोग्राम के साथ एडब्ल्यूएस डायरेक्ट कनेक्ट प्रोग्राम के तहत एक अंतरराष्ट्रीय साझेदारी वाली इंटरकनेक्ट व्यवस्था के जरिए कंपनियों की पहुंच अब आद्योपांत प्रबंध के लिए वन स्टॉप शॉप तक है ताकि नेटवर्क प्रदर्शन तहत और अंतिम उपयोगकर्ता का अनुभव सुनिश्चित किया जा सके।  
 
टाटा कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ विनोद कुमार कहते हैं, “हम इंटरनेट को कारोबार के लिए फिट बनाने की दिशा में आवश्यक कदम उठा रहे हैं और पबलिक इंटरनेट में इसके लिए भविष्वाणी तथा विश्वसनीयता का एक नया स्तर ला रहे हैं जो आज नहीं है। यह ऐसी चीज नहीं है जो हम अकेले कर सकते हैं और इसलिए दुनिया के कुछ अग्रणी आईएसपी और क्लाउड प्रदाता इस पहल में हमारे साथ आए हैं ताकि इंटरनेट के एक नए युग की शुरुआत की जा सके और एक साझे लक्ष्य के लिए हम गठजोड़ कर रहे हैं। क्लाउड, प्रत्येक रूप में कारोबारों के काम करने, नया करने और राजस्व पैदा करने के तरीके में बदलाव लाना जारी रखे हुए है। हमारी भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि हम एक ऐसा नेटवर्क डिलीवर कर रहे हैं जो हर किसी के नेटवर्क क्लाउड को सपोर्ट करता है और बेहतर करता है।”
 
प्लैटफॉर्म का तीसरा तत्व इजो पबलिक कंटेंट को टैग करता है और टाटा कम्युनिकेशंस के एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए गारंटीशुदा प्रदर्शन के साथ प्राथमिकता तय करता है। इंटरनेट पर कंटेंट की बड़ी मात्रा डिलीवर करना चाहने वाले कारोबारों के लिए यह सेवा बेजोड़ प्रदर्शन, पहुंच और क्षमता मुहैया कराती है तथा लगातार अच्छा उपयोगकर्ता अनुभव सुनिश्चित करती है।
 
आईडीसी में रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट मिलानी पोसे कहते हैं, “अगली पीढ़ी के उपक्रम के लिए क्लाउड नया आईटी आर्किटेक्चर है। हालांकि, अगली पीढ़ी के नेटवर्क आर्किटेक्चर जो इसी तरह डायनैमिक और स्केलेबल हैं, उभरने में धीमे रहे हैं। ना तो एंटरप्राइज वैन (महंगे, स्थिर और जटिल) ना पबलिक इंटरनेट ("सर्वश्रेष्ठ प्रयास" वाली विश्वसनीयता, प्रदर्शन और सुरक्षा) स्केलेबिलिटी, द्रुत तैनाती क्षमताओं का सही मेल मुहैया कराते हैं। सुरक्षित, एंटरप्राइज ग्रेड कनेक्टिविटी के लिए आवश्यक मल्टी कैरियर पहुंच का मेल भी लगातार बढ़ते क्लाउड आधारित आईटी और एपलीकेशन संसाधन के लिए उपलब्ध नहीं है। टाटा कम्युनिकेशंस का इजो™ एंटरप्राइज वैन और क्लाउड एनैबलमेंट प्लैटफॉर्म इसके सघन अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और इसके पार्टनर इकोसिस्टम की पहुंच को आगे बढ़ाता है ताकि अंतरराष्ट्रीय संगठन के लिए क्लाउड को बेहतर करना संभव हो – वह चाहे प्राइवेट हो, हाईब्रिड या पबलिक।”
 
इजो™ नेटवर्क प्लैटफॉर्म बहुराष्ट्रीय संगठनों को यह आजादी देता है कि वे अपनी आवश्यकता के लिए उपयुक्त क्लाउड एनवायरमेंट का चुनाव करें जिसका प्लैटफॉर्म टाटा कम्युनिकेशंस के अग्रणी अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और साझेदारी से समर्थित हो। आज दुनिया भर के 24 प्रतिशत से ज्यादा इंटरनेट रूट टाटा कम्युनिकेशंस के नेटवर्क से गुजरते हैं और कंपनी अकेली टीयर1 प्रदाता है जो पांच महादेशों में रूट के मामले में शिखर के पांच में है।
 
नए इंटरनेट के जमाने में इजो™ को एक अंतरराष्ट्रीय परिघटना बनाने के लिए टाटा कम्युनिकेशंस से जुड़ने वाली उद्योग की प्रमुख कंपनियों से संबंधित आगे की खबरों के लिए यहां नजर रखिए।  

ज्यादा जानकारी के लिए : www.tatacommunications.com/izo
इजो ट्वीटर हैशटैग : #networkcloud and #yourIZO
 
 
इजोइंटरनेट वैन : लांच पार्टनर के क्वोट
 
 
मैसिज क्रिजिजनवोस्की, सीईओ, एटीएम एस..
“कारोबार पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से क्लाउड एप्लीकेशन और प्लैटफॉर्म अपना रहे हैं। इससे इंटरनेट आईटी (वैन) आर्किटेक्चर का एक महत्त्वपूर्ण बिल्डिंग ब्लॉक बन रहा है। पोलैंड में फाइबर नेटवर्क ऑपरेटर और पॉलिश डाटा सेंटर बाजार में अग्रणी ऐटमैन को इंटरनेट को ज्यादा अनुमानयोग्य बनाने – कारोबारों को सेवा की बेहतर गुणवत्ता मुहैया कराने की टाटा कम्युनिकेशंस की अंतरराष्ट्रीय पहल का भाग होने पर गर्व है।”
 
रिचर्ड फंग, सीईओ, चाइना ब्रॉडबैंड कम्युनिकेशंस कंपनी लिमिटेड 
“उद्योग के जानकारों का अनुमान है कि अगले कुछ वर्षों में सभी नए एप्लीकेशन में ज्यादातर की डिलीवरी क्लाउड के जरिए की जाएगी। उपक्रम इस विकास के साथ-साथ क्लाउड को अपनाना तेज कर रहे हैं। ऐसे में हाईब्रिड क्लाउड के लिए एक सुरक्षित, लचीला और अनुमानयोग्य नेटवर्क होना कारोबारों के लिए सफलता का एक महत्त्वपूर्ण घटक बन जाता है। सीबीसीकॉम टाटा कम्युनिकेशंस के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि बहुराष्ट्रीय संगठनों के लिए बिजनेस श्रेणी के एसएलए की डिलीवरी पबलिक नेटवर्क पर हो सके – इस तरह अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को इस कारोबार के लिए ज्यादा फिट बनाया जा सके।”
 
सुई-लन लो, चीफ टेक्नालॉजी ऑफिसर और सह स्वामी, हांग कांग ब्रॉडबैन्ड नेटवर्क लिमिटेड
“इजो™ इंटरनेट वैन अगले स्तर का इंटरनेट समाधान मुहैया कराने के लिए स्थापित किया गया है जिसमें अच्छी स्थिरता, प्रदर्शन और निश्चित रूटिंग है जिससे आद्योपांत बिजनेस ग्रेड एसएलए और उच्च प्रदर्शन वाले कनेक्शन मुहैया होते हैं। इस अनूठी अंतरराष्ट्रीय सेवा के लिए एक इको सिस्टम पार्टनर के रूप में एचकेबीएन अपनी फाइबर नेटवर्क संरचना और कोर नेटवर्क स्विचिंग प्लैटफॉर्म में इस समय चल रहे विस्तार के साथ संचार टेक्नालॉजी में अग्रणी होने की हमारी प्रतिबद्धता का अनुसरण करना जारी रखे हुए है। हम इंटरनेट को एंटरप्राइज वैन और अपने बहुराष्ट्रीय कारोबारी ग्राहकों के लिए उपयोगी बनाने की दिशा में बड़े कदम उठाने वाले टाटा कम्युनिकेशंस के साथ काम करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं।”
 
मुर्रे गुडमैन, हेड ऑफ प्रोडक्ट, कोर्डिया
“टाटा कम्युनिकेशंस के साथ हमारा संबंध कोर्डिया के सर्वश्रेष्ठ कनेक्टेड नेटवर्क सेवा दर्शन में फिट होता है। अच्छे प्रबंध और उच्च प्रदर्शन वाले नेटवर्क का प्रावधान क्लाउड सेवा के एनैबलमेंट की कुंजी है। उपक्रमों को अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सहायता करने वाला बाजार में अग्रणी मंच मुहैया कराने के लिए टाटा कम्युनिकेशंस के साथ साझेदारी करके हम उत्साहित हैं।”
 
टेड हिगासे, प्रेसिडेंट केवीएच और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, केवीएच कंपनी लिमिटेड
“दुनिया भर में उपक्रम क्लाउड एडॉप्शन के लिए अच्छा-खासा निवेश जारी रखे हुए हैं और हम समझते हैं कि क्लाउड कनेक्टिविटी जल्दी ही आज के हाइपर कनेक्टेड विश्व में सबसे महत्त्वपूर्ण खासियत हो सकती है। उपक्रमों की आवश्यकता बढ़ रही है और बीवाईओडी, एंटरप्राइज मोबिलिटी, रिमोट कनेक्टिविटी तथा माइग्रेशन टू दि क्लाउड जैसी प्रवृत्ति से एंटरप्राइज नेटवर्क ज्यादा जटिल होते जा रहे हैं। क्लाउड अपनाने की इस यात्रा में केवीएच टाटा कम्युनिकेशंस के साथ यात्रा करने का उत्सुक है।”
 
मटेव वार्ड, सीईओ, न्यूट्रोना नेटवर्क्स इंटरनेशनल एलएलसी 
“आजकल कारोबार बहुत तेजी से क्लाउड तैनात कर रहे हैं। क्लाउड की यह तैनाती सफल हो इसके लिए जरूरी है कि नेटवर्क के हिसाब से सही संरचना हो जो निजी या सार्वजनिक इंटरनेट पर क्लाउड सेवाओं को एनैबल करे खासतौर से हाईब्रिड क्लाउड को अपनाए जाने के कारण। दुनिया भर में पबलिक इंटरनेट को इस कारोबार के लिए ज्यादा फिट बनाने के लिहाज से  न्यूट्रोना के दर्शन टाटा कम्युनिकेशंस जैसे ही हैं। इसके लिए यह इसकी इंटरनेट सेवाओं में एंटरप्राइड स्तर की सुरक्षा, लचीलापन और अनुमान लगाने की योग्यता जोड़ना चाहती है।”
 
मैनुअल ईनेस, एक्जीक्यूटिव बोर्ड मेम्बर, एनओएस कम्युनिकेकोज, एस..  
“इंटरनेट पिछले दशक के दौरान दुनिया भर में सबसे तेजी से बढ़ने वाला वैन नेटवर्क बन गया है। विश्लेषकों का मानना है कि विकास की प्रवृत्ति जारी रहेगी और इससे कारोबार करने के एंटरप्राइज के तरीके बदल गए हैं। यह नेटवर्क का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है जिसे उपक्रमों ने अपनाया है खासकर हाईब्रिड क्लाउड तैनाती के लिए। एनओएस को खुशी है कि वह टाटा कम्युनिकेशंस के रणनीतिक साझेदारों में से एक है ताकि एक ऐसा इंटरनेट एनैबल किया जा सके जो कारोबार के लिए फिट है।”
 
निको अलकोसेबा, कॉरपोरेट बिजनेस सोल्यूशंस हेड, पीएलडीटी
“उद्योग के विश्लेषकों का अनुमान है कि 2017 के अंत तक बड़े उपक्रमों में से करीब आधे के पास हाईब्रिड क्लाउड तैनाती होगी और अपने किस्म का अनूठा प्लैटफॉर्म इस तरह के क्लाउंड इंप्लीमेंटेशन की सफलता की कुंजी है। उपक्रमों को अपनी कारोबारी आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायता के लिए बाजार में अग्रणी प्लैटफॉर्म मुहैया कराने के लिए पीएलडीटी को टाटा कम्युनिकेशंस के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है।”
 
अलेक्जेंडर रुसली, प्रेसिडेंट डायरेक्टर और सीईओ, पीटी इंडोसैट टीबीके
“गुजरे पांच वर्षों में दुनिया भर में आईपी ट्रैफिक पांच गुना से ज्यादा बढ़ गया है और बाजार की भविष्यवाणी से संकेत मिलता है कि अगले पांच वर्षों के दौरान इसमें तीन गुना वृद्धि और होगी तथा हाईब्रिड क्लाउड को एंटरप्राइज अपनाएंगे। इस प्रवृत्ति का समर्थन करने के केंद्र में सही नेटवर्क कनेक्टिविटी है – ऐसा जो पबलिक नेटवर्क को प्राइवेट नेटवर्क की सुरक्षा, लचीलापन और प्रेडिक्टैबिलिटी मुहैया कराए। इंडोस्टैट इस अंतरराष्ट्रीय पहल में टाटा कम्युनिकेशंस के साथ हाथ मिलाता है। इससे प्रदर्शन बेहतर होगा और दुनिया भर में एंटरप्राइज के लिए इंटरनेट सेवा की गुणवत्ता अच्छी होगी।”
 
सिलवैन रॉय, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, होलसेल, रोजर्स कम्युनिकेशंस
“कनाडा के बाजार में बहुराष्ट्रीय कारोबारों की कनेक्टिविटी की आवश्यकताएं पूरी करने के लिए टाटा कम्युनिकेशंस के साथ काम करने का मौका पाकर हमलोग उत्साहित हैं। इजो™ प्लैटफॉर्म पर अंतरराष्ट्रीय कारोबार सहजता से काम कर सकेंगे और कनाडा के अपने लोकेशन में सुरक्षित ढंग से डाटा विनिमय कर सकेंगे और हम कनाडा के अपने कारोबारी ग्राहकों के फायदे के लिए टाटा कम्युनिकेशंस के साथ अपने संबंधों का विकास करने का इंतजार कर रहे हैं।”
 
बेन्जामिन टैन, वीपी इंटरनेशनल बिजनेस, स्टारहब
गुजरे कुछ वर्षों में क्लाउड का एंटरप्राइज एडॉप्शन और समर्पित बिजनेस इंटरनेट ऐक्सेस का उपयोग बढ़ा है। यह प्रवृत्ति अभी रहेगी और आने वाले वर्षों में द्रुत विकास की उम्मीद है। सिंगापुर में स्टारहब एक सघन फिक्स्ड बिजनेस नेटवर्क का परिचालन करता है जो डाटा, ध्वनि और थोक सेवाओं की विस्तृत रेंज मुहैया कराता है ताकि किसी भी आकार के कारोबार की सेवा कर सके। हमें टाटा कम्युनिकेशंस के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है ताकि इन आईसीटी प्रवृत्तियों से उभरने वाले मौकों के अनुसार काम किया जा सके।"
 
चार्ल्स ब्लिघ, प्रबंध निदेशक, टॉक टॉक बिजनेस
“अंतरराष्ट्रीय आईसीटी क्षेत्र में आज जो खास बातें हैं उनमें इलास्टिक बैंडविड्थ, किफायती सिक्योर ऐक्सेस, एपलीकेशन के उत्कृष्ट अनुभव, दूरदराज में oकामगार आदि शामिल है। ये सब तेजी से क्लाउड अपनाए जाने की आवश्यकता बताते हैं। इजो™ इंटरनेट वैन अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट आधारित वैन सेवाओं की खेल बदलने वाली तैनाती है जो कारोबारों को निजी नेटवर्क का लचीलापन और प्रेडिक्टिबिलिटी देती है। इंटरनेट की दुनिया भर में पहुंच – कारोबारों के लिए प्रतिस्पर्धी बना रहना संभव करता है। टॉक टॉक को खुशी है कि इस सेवा के लिए यह टाटा कम्युनिकेशंस को यूके के लिए पहला कनेक्टिविटी सप्लायर है।"
 
फुंग वैन कुओंग, डिप्टी जनरल डायरेक्टर विएट्टल
“उभरते हुए बाजार दुनिया भर के कनेक्टिविटी समाधानों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इंटरनेट के द्रुत विकास और हाईब्रिड क्लाउड स्ट्रैटजीज को दुनिया भर में तैनात किए जाने से यह आवश्यक हो गया है कि इंटरनेट की शक्ति एंटरप्राइज की कनेक्टिविटी आवश्यकता और क्लाउड ऐक्सेस के अनुसार बढ़ाई जाए। विएट्टल की नजर में अपने इजो™ प्लैटफॉर्म से टाटा कम्युनिकेशंस की पहल उपक्रमों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उद्योंगों को एकजुट करने की दिशा में सही है।” 
 
टाटा कम्युनिकेशंस के बारे में
टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड (सीआईएन नंबर : एल64200एमएच1986पीएलसी039266) अपनी सहायिकाओं (टाटा कम्युनिकेशंस) के साथ संचार की एक नई दुनिया का अग्रणी अंतरराष्ट्रीय प्रदाता है। उभरते बाजारों में अग्रणी स्थिति के साथ टाटा कम्युनिकेशंस अपनी उन्नत समाधान क्षमताओं और डोमेन सुविज्ञता को अपने दुनिया और देश भर के  नेटवर्क में आगे बढ़ाता है ताकि बहुराष्ट्रीय उपक्रमों, सेवा प्रदाताओं और भारतीय उपभोक्ताओं को मैनेज्ड सोल्यूशन डिलीवर कर सके।

टाटा कम्युनिकेशंस के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में सबसे उन्नत और सबसे बड़ा समुद्री केबल नेटवर्क तथा प्रथम स्तर का आईपी नेटवर्क शामिल है जिसकी कनेक्टिविटी 400 पीओपी में 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में है। इसके अलावा, दुनिया भर में इसके पास एक मिलियन वर्ग फीट का डाटा सेंटर और कोलोकेशन स्पेस है।

उभरते बाजारों में टाटा कम्युनिकेशंस की पहुंच का विस्तार और इसकी गहराई में भारतीय एंटरप्राइज डाटा सेवा तथा ग्लोबल इंटरनेशनल वॉयस में इसकी अग्रणी स्थिति शामिल है।

टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड भारत के बांबे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया में सूचीबद्ध है।     

http://www.tatacommunications.com
 
एटीएम एस. के बारे में

एटीएम एस.. एक पोलिश (डबल्यूएसई : एटीएम) पबलिक कंपनी है जो 1991 से कारोबारों के लिए अभिनव आईसीटी समाधान मुहैया करा रही है। ऐटमैन और थिंक्स पोलैंड ब्रांड के तहत कंपनी अपने फाइबर नेटवर्क और पोलैंड में तीन डाटा सेंटर पर आधारित दूरसंचार सेवाओं की पेशकश करती है। इसके लिए इसके पास 10,600 वर्ग मीटर (सीए 114100 वर्ग फीट) अपने किस्म का अनूठा कोलोकेशन स्थान है।  

एटीएम की पेशकश के प्रमुख तत्वों में शामिल है : कोलोकेशन और होस्टिंग, ब्रॉडबैंड डाटा ट्रांसमिशन और इंटरनेट ऐक्सेस। खासतौर से एटीएम सेवाएं प्राप्त करने वालों में कैरियर्स, इंटरनेट पोर्टल, परंपरागत मीडिया वित्तीय संस्थान आदि हो सकते हैं।

कंपनी एकमात्र पोलिश ऑपरेटर है जो यूरोप के सबसे बड़े सभी चार इंटरकनेक्ट नोड्स में मौजूद है। ये हैं : एएमएस -IX एम्सटर्डम, डीई-सीआईएक्स फ्रैंकफर्ट, एलआईएनएक्स लंदन और एमएसके-IX मॉस्को। ज्यादा जानकारी www.atman.pl और www.thinx.pl पर है।
 
चाइना ब्रॉडबैंड कम्युनिकेशंस कंपनी लिमिटेड (सीबीसी कॉम) के बारे में  

चाइना ब्रॉडबैंड कम्युनिकेशंस कंपनी लिमिटेड (सीबीसीकॉम) की स्थापना चीन में ईसीटी सेवा प्रदाताओं में अग्रणी होने के मिशन के तहत की गई थी। सीबीसीकॉम उच्च गुणवत्ता वाले दूरसंचार आद्योपांत समाधान, एकीकृत आईटी सेवाएं और क्लाउड कंप्यूटिंग आईएएएस, पीएएएस और एसएएएश सेवाएं मुहैया कराता है ताकि ग्राहकों की सहायता की जा सके जिससे वे नेटवर्क संरचना और प्रबंध योग्यता को सर्वश्रेष्ठ कर सकें और इस तरह आईटी निवेश की कार्यकुशलता को बेहतर कर सकें और एंटरप्राइज की मूल प्रतिस्पर्धिता को बेहतर कर सकें। उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों और उत्कृष्ट सेवा के आधार पर सीबीसीकॉम हर तरह के उपयोगकर्ता को व्यापक समाधान मुहैया कराता है ताकि कारोबारी उपक्रम की उच्च स्तर की सूचना सेवा आवश्यकता की पूर्ति की जा सके।
 
हांग कांग ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड के बारे में

हांगकांग ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (“एचकेबीएन”) हांगकांग में आवासीय सिम्मेट्रिक 100 एमबीपीएस और ऊपर की ब्रॉडबैंड सेवा का अग्रणी प्रदाता है इसका मुख्य उद्देश्य अपने हांगकांग को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाना है। एचकेबीएन अपने 1.4 मिलियन ग्राहकों को विश्व स्तर के एंटरप्राइज समाधानों, कैरियर सेवाओं के साथ-साथ अभिनव आवासीय ब्रॉडबैंड और वाई-फाई ऐक्सेस, संचार और मनोरंजन सेवाओं की विविधीकृत श्रृंखला मुहैया कराता है। एचकेबीएन को गर्व है कि उसने 2500 लोगों की टीम का विकास प्रतिस्पर्धी लाभ के लिए किया है। मई 2012 में कंपनी के प्रबंधन की खरीद हुई और अब इसके बहुसंख्यक हिस्से का स्वामित्व सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स और 87 एचकेबीएन प्रबंधकों की सलाह वाले धन के बदले है।     
 
कोर्डिया के बारे में

कोर्डिया एक बेहद फोकस्ड, न्यूजीलैंड का सुविज्ञ दूरसंचार और मीडिया कारोबार है जिसमें सरकारी स्वामित्व वाले उपक्रम (एसओई) की शक्ति और सुरक्षा है। हम पिछले 60 वर्षों से कारोबार चला रहे हैं और अभिनव, अति विश्वसनीय एंटरप्राइज ग्रेड के प्रसारण, दूरसंचार और सुविज्ञ नेटवर्क मुहैया करा रहे हैं।
 
केवीएच कंपनी लिमिटेड के बारे में

केवीएच जापान में स्थापित एशिया प्रशांत का एक सूचना तकनालाजी सेवा और डाटा सेंटर सेवा प्रदाता है। केवीएच का सूचना डिलीवरी प्लैटफॉर्म एकीकृत क्लाउड और नेटवर्क समाधान तथा अपनी श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ सेवा ग्राहकों को मुहैया कराता है। केवीएच संरचना का स्वामी है और ऐसी सेवाएं मुहैया कराता है जो ग्राहकों के लिए अपनी अहम कारोबारी सूचनाएं स्टोर, प्रोसेस, प्रोटेक्ट और डिलीवर करना संभव करता है। केवीएच आईटी सेवाएं, क्लाउड सेवाएं, डाटासेंटर सेवाएं, मैनेज्ड नेटवर्क सेवाएं और पेशेवर सेवाएं मुहैया कराता है।   
 
केवीएच जापान में निम्नतम लैटेंसी वाले नेटवर्क का परिचालन करता है और 500 से ज्यादा वित्तीय सेवा वाले ग्राहकों के साथ यह टोक्यो और ओसाका के उच्च आवर्तता वाले कारोबारी समुदाय को अल्ट्रा लो लैटेंसी नेटवर्क तथा प्रॉक्सिमिटी होस्टिंग समाधान मुहैया कराता है। केवीएच एशिया प्रशांत क्षेत्र और अमेरिका के साथ-साथ टोक्यो, शिकागो, ऑरोरा, न्यूयॉर्क, सिंगापुर, हांग कांग, शंघाई, सियोल/बुसन और सिडनी के प्रमुख वित्तीय बाजारों में निम्न लैटेंसी वाली कनेक्टिविटी सेवाएं भी मुहैया कराता है। केवीएच के बारे में ज्यादा जानकारी www.kvhasia.com पर प्राप्त की जा सकती है।
 
न्यूट्रोना नेटवर्क्स इंटरनेशनल एलएलसी के बारे में

न्यूट्रोना नेटवर्क्स एक न्यूट्रल और स्वतंत्र लैटिन अमेरिकी कैरियर है जिसे उद्योग में काम करने का 15 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। इस दौरान इसने अंतरराष्ट्रीय कैरियर को वन स्टॉप शॉप अनुभव के तहत उन्नत डाटा नेटवर्किंग समाधान मुहैया कराए हैं। न्यूट्रोना की 15 देशों में सीधी उपस्थिति है और सघन नेटवर्क साझेदारी मध्य और दक्षिण अमेरिका, मैक्सिको, दि कैरेबियन और आगे के किसी भी शहर में किसी भी लोकेशन को कवर करती है।    
 
न्यूट्रोना एकमात्र लैटिन अमेरिकी नेटवर्क है जो कई सारे समुद्री केबल सिस्टम और टेरेस्ट्रियल फाइबर रिंग्स पर चलता है। इसके साथ सघन नेटवर्क इंटरकनेक्शन है और इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा ऐक्सेस वाला नेटवर्क है। हमलोग एक कैरियर पार्टनर फिलॉस्फी का पालन करते हैं जो सीवनहीन और एकीकृत अनुभव को समर्पित होता है।
 
आप समाधानों की पूरी श्रृंखला को ऐक्सेस कर सकते हैं जो उन्हीं प्रौद्योगिकियों के साथ करीबी तालमेल कर सकते हैं जिनकी मांग आपके ग्राहक करते हैं – एमपीएलएस, इदरनेट प्राइवेट लाइन, को लोकेशन लॉजिस्टिक्स और पेशेवर सेवाएं। 
 
एनओएस कम्युनिकाकोज, एस.. के बारे में

एनओएस कम्युनिकाकोज, एस.ए. पुर्तगाल में सबसे बड़ा संचार और मनोरंजन समूह है जो पे टीवी, अगली पीढ़ी की ब्रॉडबैंड सेवाओं और सिनेमा एक्जीबिशन तथा वितरण में अग्रणी है।
 
एनओएस अपने ग्राहकों को नवीनतम पीढ़ी के टेलीविजन, सबसे तेज इंटरनेट, असीमित टेलीफोन और हर किसी के लिए मोबाइल फोन की पेशकश करता है। इसके साथ 4जी नेटवर्क भी शामिल है जो पुर्तगाल की आबादी के 90 प्रतिशत को कवर करता है। इसके अलावा, पुर्तगाल में छह लाख से ज्यादा और दुनिया भर में 12 मिलियन हॉट स्पॉट के जरिए फ्री इंटरनेट मुहैया कराता है।
 
एनओएस पुर्तगाल में 200 से ज्यादा सिनेमा का परिचालन करता है और जो लोग घर में रहना पसंद करते हैं उनके लिए एनओएस के पास देश में सबसे बड़ा वीडियो क्लब है जिसमें 19,000 फिल्में, ड्रामा श्रृंखला, कार्टून और डॉक्यूमेंट्री हैं।
 
पीएलडीटी के बारे में

पीएलडीटी फिलिपीन्स में एक अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता है। अपने प्रमुख कारोबारी समूह – फिक्स्ड लाइन, वायरलेस और अन्य के जरिए पीएलडीटी पूरे फिलिपीन्स में दूरसंचार सेवाओं की विस्तृत रेंज की पेशकश करता है जो सबसे सघन फाइबर ऑप्टिक बैकबोन और फिक्स्ड लाइन तथा सेल्यूलर नेटवर्क पर होता है।
 
पीएलडीटी फिलिपीन स्टॉक एक्सचेंज (PSE:TEL) में सूचीबद्ध है और इसके अमेरिकन डिपोजिटरी शेयर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एनवाईएसई:पीएचआई) में सूचीबद्ध हैं। पीएलडीटी का बाजार में पूंजीकरण फिलिपीन में सूचीबद्ध कंपनियों में सबसे ज्यादा में है। ज्यादा जानकारी के लिए www.pldt.com.ph पर आइए।
 
पीटी इंडोसैट टीबीके के बारे में

इंडोसैट, इंडोनेशिया में अग्रणी दूरसंचार और सूचना ऑपरेटर है जो सेल्यूलर सेवाएं, फिक्स्ड लाइन, डाटा संचार और इंटरनेट (एमआईडीआई) मुहैया कराता है। 2014 की पहली छमाही में कंपनी के पास 54.9 मिलियन मोबाइल ग्राहक थे जो भिन्न ब्रांड के जरिए जुड़े हुए हैं। अन्य के अलावा ये हैं – आईएम3, मेनटरी और मैट्रिक्स। इंडोसैट ऐक्सेस कोड 001, 008 और फ्लैटकॉल 01016 के जरिए इंटरनेशनल डायरेक्ट डायलिंग (आईडीडी) का परिचालन करता है। कंपनी कॉरपोरेट और एसएमई समाधान की भी पेशकश करती है जिसका नाम है इंडोसैट बिजनेस जो पूरे इंडोनेशिया में एकीकृत दूरसंचार नेटवर्क के साथ-साथ सैटेलाइट पलपा-सी2 और पलपा-डी से समर्थित है। इंडोसैट का बहुत ही विस्तृत डिजिटल सेवा प्रोग्राम है। इनमें समर्पित डिजिटल सेवा इकाई (www.indosat.com/digital), इंडोनेशिया का पहला इनोवेशन कंपीटिशन आईडब्ल्यूआईसी और इंडोनेशिया का अग्रणी स्टार्टअप इंकुबेटर आईडियाबॉक्स (www.ideabox.co.id) शामिल है। इंडोसेट ओरेडो समूह की सहायिका है और इंडोसैट के शेयर इंडोनेशिया स्टॉक एक्सचेंज (आईडीएक्स: आईसैट) में सूचीबद्ध हैं।
                                       
रोजर्स कम्युनिकेशंस के बारे में

रोजर्स कम्युनिकेशंस एक अग्रणी विविधीकृत पबलिक कनैडियन संचार और मीडिया कंपनी है। हम बेतार संचार सेवा के कनाडा के सबसे बड़े प्रदाता हैं और उपभोक्ताओं तथा कारोबारों को केबल टेलीविजन, हाई स्पीड इंटरनेट तथा टेलीफोनी सेवाओं के कनाडा के अग्रणी प्रदाता हैं। रोजर्स मीडिया के जरिए हमलोग रेडियो और टेलीविजन प्रसारण, टेलीवाइज्ड शॉपिंग, पत्रिकाएं और व्यापार प्रकाशन, स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट और डिजिटल मीडिया के काम में लगे हुए हैं। टोरंटो स्टॉक एक्सचेंज (टीएसएक्स: आरसीआई.ए और आरसीआई.बी) और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एनवाईएसई: आरसीआई) में सार्वजनिक रूप से हमारी ट्रेडिंग होती है। रोजर्स समूह की कंपनियों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कृपया rogers.com पर आइए।
 
स्टारहब लिमिटेड के बारे में

स्टारहब सिंगापुर की पूरी तरह एकीकृत सूचना संचार कंपनी है जो उपभोक्ताओं और कॉरपोरेट बाजार – दोनों के लिए सूचना, संचार और मनोरंजन सेवाओं की पूरी रेंज की पेशकश करती है। स्टारहब एक मोबाइल नेटवर्क का परिचालन करता है जो 4जी, 3जी और 2जी सेवाएं मुहैया कराता है। यह पूरे द्वीप में एचएफसी नेटवर्क भी प्रबंद करता है जो कई चैनल वाली पेटीवी की सेवाएं मुहैया कराता है। इनमें एचडीटीवी, इंटरनेट और ऑनडिमांड सेवाएं शामिल हैं। इसके अलावा यह अति उच्च रफ्तार वाली आवासीय ब्रॉडबैंड सेवाएं भी मुहैया कराता है। स्टारहब एक सघन फिक्सड बिजनेस नेटवर्क का परिचालन करता है जो डाटा, ध्वनि और थोक सेवाओं की पूरी रेंज मुहैया कराता है। सिंगापुर के फाइबर आधारित अगली पीढ़ी के देशव्यापी ब्रॉडबैंड नेटवर्क पर स्टारहब होम और बिजनेस ब्रॉडबैंड योजनाओं के साथ ढेरसारे उन्नत मीडिया समृद्ध मूल्यवर्धित सेवाओं जैसे व्यावसायिक इकाइयों के लिए आईपीटीवी की पेशकश करता है।
                                                                                                    
स्टारहब की शुरुआत सन 2000 में हुई थी और यह सिंगापुर के सबसे अभिनव इंफो-कम्युनिकेशंस प्रदाताओं में से एक बन गया है और हब्बिंग में अग्रणी है। यह अपने सभी ग्राहकों को अनूठी एकीकृत और कनवर्ज्ड सेवाएं मुहैया कराने की योग्यता है। स्टारहब अक्तूबर 2004 से सिंगापुर एक्सचेंज के मेन बोर्ड पर सूचीबद्ध है और स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स तथा एमएससीआई सिंगापुर फ्री इंडेक्स का कंपोनेंट स्टॉक है।  
 
टॉक टॉक बिजनेस के बारे में

टॉक टॉक बिजनेस यूके के संगठनों को संचार समाधान मुहैया कराता है और 180000 से ज्यादा कारोबारों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है तथा देश भर में 350 से ज्यादा थोक साझेदारों के साथ काम करता है।
 
कंपनी 1993 से पूरे यूके में ग्राहकों की आवश्यकताएं पूरी करने के लिए समर्पित रही है। टॉक टॉक बिजनेस संचार उत्पादों की पूरी रेंज मुहैया कराता है इनमें यूके के सर्वश्रेष्ठ डाटा नेटवर्क में से एक (इदरनेट, ईएफएम, फाइबर टू दि कैबिनेट और ब्रॉडबैंड 3000 से ज्यादा एक्सचेंज में और इस तरह यूके में सबसे बड़ा इदरनेट नेटवर्क), चैनल पार्टनर्स और डायरेक्ट ग्राहकों के लिए अगली पीढ़ी के वॉयस प्रोडक्ट (वीओआईपी), होस्टेड वॉयस एंड लीगेसी वॉयस प्रोडक्ट्स शामिल हैं।   
                                            
600 मिलियन पाउंड के एक निवेश के बाद टॉक टॉक बिजनेस ने ब्रिटेन का सबसे बड़ा अगली पीढ़ी नेटवर्क तैयार किया है। इसकी डिजाइन से लेकर निर्माण और अब परिचालन भी यही करता है और पूरे यूके में ब्रॉडबैंड और ध्वनि के लिए इसका कवरेज 94.5% है।
 
विट्टेल ग्रुप के बारे में

विट्टेल ग्रुप दुनिया के शिखर के 100 सबसे मूल्यवान मोबाइल दूरसंचार ब्रांड में से एक के रूप में सूचीबद्ध है। पिछले 25 वर्षों में विट्टेल समूह का आकर्षक विकास हुआ है और यह दुनिया से बाहर निकल पाया है। इसकी शुरुआत एक अनजानी कंपनी के रूप में हुई थी और अब यह एक बहुराष्ट्रीय समूह है तथा दुनिया के तीन महादेशों के 10 देशों में इसकी उपस्थिति है। वियतनाम में विट्टेल एक अग्रणी टेलीकॉम समूह है और इसके ग्राहकों की संख्या 68 मिलियन है तथा कारोबार 8 अरब अमेरिकी डॉलर है। वियतनाम के दूरसंचार क्षेत्र में एकाधिकार तोड़ने वाला यह पहला उपक्रम है जिसने पूरे वियतनाम के ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार सेवा को लोकप्रिय बनाया।     
 
विट्टेल समूह को उभरते बाजारों में सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदाता का सम्मान मिला है। इससे पहले 2009, 2010 और 2012 में इसे विकासशील बाजार में सर्वश्रेष्ठ ऑपरेटर का खिताब मिल चुका है।
 
वियतनाम के साथ-साथ विट्टेल जिन देशों में मौजूद है, सबों में उपक्रमों को अपनी मजबूत संरचना से सर्वश्रेष्ठ ढंग से तैयार किया हुआ दूरसंचार समाधान पेश करने का वादा करता है और ऐसा लंबे समय में बनाए गए अपने कारोबारी दर्शन के जरिए करता है और प्रत्येक ग्राहक की सेवा एक व्यक्ति की तरह करता है। विएटल चाहता है कि दुनिया भर के उपक्रमों के स्थायी विकास के लिए कुछ सकारात्मक योगदान करे।

भविष्य उन्मुख और चेतावनी वाले बयान

इस विज्ञप्ति में कतिपय शब्द और बयान टाटा कम्युनिकेशंस और इसकी संभावनाओं तथा अन्य बयान जिसमें टाटा कम्युनिकेशंस की अपेक्षित वित्तीय स्थिति, कारोबारी रणनीति, टाटा कम्युनिकेशंस के परिचालनों के भविष्य के विकास और भारत में सामान्य अर्थव्यवस्था से संबंधित बयान शामिल हैं और ये भविष्य उन्मुख बयान हैं। ऐसे बयानों में ज्ञात और अज्ञात जोखिम, अनिश्चितताएं तथा अन्य घटक रहते हैं। इनमें वित्तीय, नियामक और पर्यावरणीय जोखिमों के साथ उद्योग के विकास, ट्रेन्ड प्रोजेक्शन आदि शामिल हैं जो टाटा कम्युनिकेशंस के वास्तविक परिणाम, प्रदर्शन या उपलब्धियों को या उद्योग के परिणामों को व्यक्त या भविष्य उन्मुख अनुमान से अलग करा सकते हैं। जो महत्त्वपूर्ण घटक वास्तविक परिणाम, प्रदर्शन या उपलब्धियों को भविष्य उन्मुख बयान से काफी अलग कर सकते हैं। इनमें अन्य चीजों के अलावा, टाटा कम्युनिकेशंस के नेटवर्क पर ट्राफिक बढ़ाने में नाकाम रहना, ग्राहकों की मांग पूरी करने वाले नए उत्पादों व सेवाओं के विकास में नाकाम रहना, स्वीकार्य मुनाफा कमाना, नई टेक्नालॉजी या सूचना प्रणाली के व्यावसायिक परीक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करना ताकि नए उत्पादों और सेवाओं को सपोर्ट किया, और इसमें वॉयस ट्रांसमिशन, शामिल है – के विकास जा सके ने में नाकाम रहना। कंपनी की कतिपय संचार सेवाओं में  कीमत के दबाव को कम करने में नाकाम रहना, रणनीतिक अधिग्रहणों और सरकारी नीतियों और खासकर टाटा कम्युनिकेशंस में हुए परिवर्तन को एकीकृत करने में नाकाम रहना और देश की सामान्य, आर्थिक तथा कारोबारी और कर्ज की स्थिति के अनुकूल ना होना तथा भारत में आम तौर पर आर्थिक, कारोबारी और कर्ज की स्थिति से होने वाले परिवर्तन को न संभाल पाना। वास्तविक परिणाम को बदल सकने वाले अतिरिक्त कारणों प्रदर्शन और उपलब्धि में अलग-अलग चीजें होती हैं और इनमें से ज्यादातर टाटा कम्युनिकेशंस के नियंत्रण में नहीं है। इनमें वैसे जोखिम घटक भी शामिल हैं जिनका जिक्र अमेरिकी सिक्यूरिटीज एंड कमीशन में दाखिल कंपनी की भिन्न घोषणाओं में हैं। इसके अलावा और भी विवरण सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के जरिए किए दाखिल किए जाते हैं, एसईसी के साइट www.sec.gov पर उपलब्ध हैं। टाटा कम्युनिकेशंस इन भविष्य उम्मुख बयान को अद्यतन करने के लिए जिम्मेदार नहीं है और स्पष्ट रूप से ऐसी किसी जिम्मे दारी से इनकार करता है।

 tata_comm | http://tatacommunications-newworld.com | www.youtube.com/tatacomms 

© 2014 Tata Communications. All rights reserved. TATA COMMUNICATIONS and TATA are trademarks of Tata Sons Limited in certain countries.

संपर्क :
नटाली चक
टाटा कम्युनिकेशंस
+44 (0)7833 043 779   
natalie.chak@tatacommunications.com

पॉल क्राउच
हिल एंड नोलटन स्ट्रैटजीज
+44 (0)20 74133713                         
Paul.Crouch@hkstrategies.com
 

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Advertising, PR & marketing, Business Services, Information Technology, Technology, Telecommunications;General:Internet, People, Science & Research

 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment