Monday, February 1, 2016

BWI: एचआईडी ग्लोबल ने उच्च स्तर का मास्टर कार्ड प्रमाणन पास किया; नतीजा गुणवत्ता के प्रति कंपनी की कटिबद्धता को मजबूत करता है

 
Source : HID Global
Monday, February 1, 2016 2:31PM IST (9:01AM GMT)
 
एचआईडी ग्लोबल ने उच्च स्तर का मास्टर कार्ड प्रमाणन पास किया; नतीजा गुणवत्ता के प्रति कंपनी की कटिबद्धता को मजबूत करता है
खास समाचार : मास्टर कार्ड क्वालिटी मैनेजमेंट (सीक्यूएम) ऑडिट बैंकिंग और भुगतान समाधान के लिए एचआईडी ग्लोबल के कांटैक्टलेस और दोहरे इंटरफेस इनले को कवर करता है। कंपनी के कांटैक्टलेस और दोहरे इंटरफेस इनले को सफलतापूर्वक जांचा गया है और नौ वर्षों तक अंकेक्षण हुआ है। मास्टरकार्ड ने अभी हाल में एक सुविज्ञ ऑडिट और लेबल पेश किया है जो दोहरे इंटरफेस एंटीना के लिए है। दुनिया भर में सीमित संख्या प्रोडक्शन साइट सीक्यूएम की आवश्यकताएं पूरी करते हैं।
 
Austin, Texas, United States

सुरक्षित पहचान समाधान में दुनिया भर में अग्रणी एचआईडी ग्लोबल ने एलान किया है कि बैंकिंग और स्मार्ट कार्ड उद्योग भुगतान के लिए उसके पहचान प्रौद्योगिकी उत्पाद सफलतापूर्वक मास्टर कार्ड के 2015 डुअल इंटरफेस इनलेज के लिए कार्ड क्वालिटी मैनेजमेंट (सीक्यूएम) ऑडिट पास कर चुके हैं। मलेशिया में एचआईडी ग्लोबल का प्रोडक्शन साइट आवश्यक सीक्यूएम टेस्ट प्रक्रिया पास कर चुका है और संबंधित सीक्यूएम साथ रखने का हकदार है। दुनिया भर में सिर्फ सीमित संख्या में इनले प्रोडक्शन साइट इन आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं। 

एचआईडी ग्लोबल में पहचान टेक्नालॉजिज के वाइस प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक मार्क बीलमन्न ने कहा, “डुअल इंटरफेस इनलेज भुगतान एपलीकेशन के लिए एचआईडी ग्लोबल के सिक्योर आईडेंटिटी समाधानों का अहम भाग है और सीक्यूएम प्रमाणन हमारे समर्पण की ठोस पुष्टि करने से लेकर वास्तविक एचआईडी उत्पादों और समाधानों के लिए सर्वोच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करता है।” उन्होंने आगे कहा, “यह प्रमाणन कार्ड निर्माताओं और कुल मिलाकर स्मार्ट कार्ड उद्योग को आश्वासन मुहैया कराता है और हमें खुशी है कि हम शुरू की कंपनियों में एक हैं जो ऐसे उत्पाद पेश करती है जो मास्टर कार्ड के नवीनतम कार्ड क्वालिटी मैनेजमेंट आवश्यकताओं के लिहाज से पसंद किए जा चुके हैं।”

एचआईडी ग्लोबल के कांटैक्टलेस और दोहरे इंटरफेस इनलेज को सफलतापूर्वक जांचा गया है और नौ साल तक अंकेक्षण किया गया है हालांकि मास्टर कार्ड ने हाल ही में दोहरे इंटरफेस इनलेज के लिए सुविज्ञ ऑडिट पेश किया था। सीक्यूएम स्कीम कार्ड जारी करने वाले को एक सी और अनुमान लगाने योग्य गुणवत्ता की गारंटी देता है और मास्टर कार्ड की संपूर्ण मंजूरी प्रक्रिया का विस्तार करता है जो निर्माण स्थल और प्रक्रियाओं की आवश्यकताओं को पारिभाषित करता है। 

एचआईडी ग्लोबल की और खबरों के लिए हमारे मीडिया सेंटर में आइए, उद्योग के हमारे ब्लॉग को पढ़िए, आरएसएस फीड की ग्राहकी लीजिए, हमारे वीडियो देखिए और हमें फेसबुक, लिंक्डइन और ट्वीटर पर फॉलो कीजिए।   

एचआईडी ग्लोबल के बारे में

एचआईडी ग्लोबल दुनिया भर में लाखों ग्राहकों के लिए अभिनव उत्पादों, सेवाओं, समाधानों और रचना, प्रबंध तथा सुरक्षित पहचान के उपयोग से  से जुड़ी जानकारी के विश्वसनीय स्रोत में से एक है। कंपनी जिन बाजारों में अपनी सेवा मुहैया कराती है उनमें मजबूत ऑथेन्टीकेशन और साख प्रबंध समेत फिजिकल और लॉजिकल ऐक्सेस कंट्रोल,कार्ड प्रिटिंग और पर्सनलाइजेशन, विजिटर मैनेजमेंट सिस्टम, बेहद सुरक्षित सरकारी और नागरिक पहचान और आरएफआईडी टेकनालॉजिज की पहचान जिसका उपयोग एनिमल आईडी और इंडस्ट्री एंड लॉजिस्टिक्स एपलीकेशन में किया जाता है। कंपनी के प्राथमिक ब्रांड में एक्टिव आईडी, ईजी लॉबी, फार्गो, इडेन ट्रस्ट, लेजर कार्ड, लुमिडिग्म, क्वांटम सिक्योर और एचआईडी शामिल हैं। इसका मुख्यालय ऑस्टिन टेक्सास में है और दुनिया भर में इसके 2200 से ज्यादा कर्मचारी हैं और यह अंतरराष्ट्रीय कार्यालय का परिचालन करता है जो 10 से ज्यादा देशों का समर्थन करता है। एचआईडी ग्लोबल अस्सा अबलॉय ग्रुप का ब्रांड है। ज्यादा जानकारी के लिए http://www.hidglobal.com पर आइए।

® एचआईडी, एचआईडी लोगो और वास्तविक एचआईडी अमेरिका और / या अन्य देशों में एचआईडी ग्लोबल के ट्रेडमार्क या पंजीकृत ट्रेडमार्क हैं। मास्टर कार्ड एक ट्रेडमार्क है जो मास्टर कार्ड इंटरनेशनल इनकॉरपोरेटेड का ट्रेडमार्क है। अन्य सभी ट्रेडमार्क, सेवा निशान और उत्पाद अथवा सेवा नाम अपने संबंधित स्वामी के ट्रेडमार्क या पंजीकृत ट्रेडमार्क हैं।   

स्रोत रूपांतर बिजनेस वायर डॉट कॉम View source version on businesswire.com पर देखें : http://www.businesswire.com/news/home/20160125006648/en/

संपर्क :
एचआईडी ग्लोबल
विवियन शी, +852-3160-9831
जन संपर्क प्रबंधक, एशिया प्रशांत
vshi@hidglobal.com
 

 
 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment