Press Release Distribution & Press Release India powered by Business Wire India (BWI)
Tuesday, December 8, 2015
BWI: एमटेक को एलबीसी क्रेडिट पार्टनर्स के नेतृत्व में नई फाइनेंसिंग मिली
Source : Emtec, Inc.
Tuesday, December 8, 2015 4:05PM IST (10:35AM GMT)
एमटेक को एलबीसी क्रेडिट पार्टनर्स के नेतृत्व में नई फाइनेंसिंग मिली
Pa., Radnor, United States
उद्योग के लिए खास बदलाव लाने वाले डिजिटल समाधान मुहैया कराने वाली अग्रणी आईटी कंसलटिंग फर्म एमटेक, इंक (“एमटेक”) ने एलान किया है कि कंपनी ने मिडिल मार्केट कंपनियों को फाइनेंसिंग समाधान मुहैया कराने वाले एलबीसी क्रेडिट पार्टनर्स से नई सीनियर सिक्योर्ड क्रेडिट सुविधाएं प्राप्त की हैं। प्राप्त धनराशि का उपयोग कंपनी के मौजूदा कर्ज को रीफाइनेंस करने और समिट टेक्नालॉजी इंक का अधिग्रहण करने के लिए किया गया। इसके अलावा, नई सुविधा सीमित संख्या में शेयर की पुनर्खरीद, कार्यशील पूंजी और भविष्य के अधिग्रहण के लिए धन का स्रोत भी मुहैया कराती है।
एमटेक के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश देसाई ने कहा, “मैं अपनी टीम का आभारी हूं कि एमटेक को अमेरिका की अग्रणी आईटी कंसलटिंग फर्म के रूप में पोजिशन करने का उल्लेखनीय काम किया है। हमें फाइनेंसिंग पार्टनर्स की अपनी टीम में एलबीसी क्रेडिट पार्टनर को शामिल करते हुए खुशी हो रही है। यह हमारे विकास को गति देने में सहायता करेगा।”
एमटेक के मुख्य वित्तीय अधिकारी ग्रेग शैन्डलर ने कहा, “इस साल के शुरू में जैसा कि पहले ही एलान किया जा चुका है एमटेक ने विकास के नए चरण में कदम रखा है और इस विकास को हमारे नए फाइनेंसिंग पार्टनर के समर्थन से ईंधन मिलेगा। इस सौदे से हम भविष्य में बड़े मौकों पर और तेजी से आगे बढ़ सकेंगे। इसी समय हमसे जुड़ रही समिट टीम जोरदार प्रेरक है। इसके अलावा, मैं न्यूस्प्रिंग कैपिटल को धन्यवाद दूंगा। इनके बिना हम वो सफलता नहीं हासिल कर सकते थे जो हमने पिछले कुच वर्षों के दौरान प्राप्त किए। न्यू स्प्रिंग की टीम और स्टीव हॉबमैन हमारे लिए बहुत अच्छे साझेदार रहे हैं और हम उन्हें 2011 से मिल रहे उनके बिना शर्त समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं।”
इस सौदे में एमटेक के सलाहकारों में ग्रिफ्फिन फाइनेंशियल ग्रुप, स्टीवंस एंड ली और डेकर्ट एएलपी शामिल थे। समिट के अधिग्रहण में कोजोन ओ कोन्नर ने एमटेक का प्रतिनिधित्व किया।
एमटेक के बारे में
एमटेक इंक., एंटरप्राइज, सरकार और शिक्षा बाजारों में विश्व स्तर के संगठनों को उद्योग के लिए खास बदलाव लाने वाले डिजिटल समाधान मुहैया कराता है। इसके कार्यालय (offices) अमेरिका, कनाडा और भारत में हैं। ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिहाज से एमटेक पर्याप्त बड़ा है और इतना छोटा है कि ग्राहकों को खास देखभाल मुहैया कराता है। एमटेक के स्थानीय कार्यालय, बेहद कुशल सहयोगी और दुनिया भर में डिलीवरी कि क्षमता पहुंच और पैमाना सुनिश्चित कर सकते हैं जिससे ग्राहक के तकनालाजी समाधान का उनकी कारोबारी जरूरतों से तालमेल हो सके। एमटेक का एकमात्र मिशन जीवन भर के लिए ग्राहक (“Clients for Life”) बनाना, दीर्घ अवधि का ऐसा संबध विकसित करना है जो तेजी से अर्थपूर्ण और लंबे समय के लिए कारोबारी मूल्य मुहैया करा सके। एमटेक की पेशकशों में एडवाइजरी (Advisory) से लेकर डिब्बाबंद, (Packaged), खासतौर से तैयार (Custom,) मोबाइल और क्लाउड एपलीकेशन (Cloud Applications) के साथ-साथ कई तरह के विश्लेषणात्मक और संरचना सेवाओं के लिए एकीकृत और मैनेज्ड सेवाएं (Managed Services) शामिल हैं। ज्यादा जानकारी के लिए www.emtecinc.com पर आइए।
एलबीसी के बारे में
एलबीसी क्रेडिट पार्टनर्स मिडिल मार्केट फाइनेंसिंग समाधानों का अग्रणी प्रदाता है। इनमें सीनियर टर्म, यूनिट्रांस, सेकेंड लिएन, जूनियर सिक्योर्ड और मेजैनिन डेट तथा इक्विटी सह-निवेश शामिल है जो प्रायोजित और गैर प्रायोजित लेन-देन को सपोर्ट करता है। $1.75* बिलियन से ज्यादा की पूंजी प्रतिबद्धता के साथ एलबीसी ने पूरे उत्तरी अमेरिकी की कंपनियों में निवेश किया है और ये कंपनियां उद्योगों की भिन्न रेंज में हैं। डेट इनवेस्टिंग के क्षेत्र में यह दीर्घ अवधि के रुख के लिए प्रतिबद्ध है। एलबीसी का मुख्यालय फिलाडेलफिया, एलबीसी में है और इसके अतिरिक्त कार्यालय शिकागो तथा ग्रीनविच में हैं। ज्यादा जानकारी के लिए www.lbccredit.com.
To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.
To submit a press release, click here. To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.
No comments:
Post a Comment