Monday, June 15, 2015

BWI: एनटीटी कॉम को आईडीसी मार्केट स्केप : एशिया /प्रशांत मैनेज्ड सिक्यूरिटी सर्विसेज 2015 वेंडर ऐसेसमेंट में अग्रणी माना गया

 
Source : NTT Communications Corporation
Monday, June 15, 2015 11:49AM IST (6:19AM GMT)
 
एनटीटी कॉम को आईडीसी मार्केट स्केप : एशिया /प्रशांत मैनेज्ड सिक्यूरिटी सर्विसेज 2015 वेंडर ऐसेसमेंट में अग्रणी माना गया
 
Tokyo, Japan

एनटीटी कम्युनिकेशंस (NTT Communications) या एनटीटी कॉम (एनवाईएसई : एनटीटी) ने एलान किया है कि उसे इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के अब तक के पहले "आईडीसी आईटीमार्केटस्केप : एशिया/पैसेफिक मैनेज्ड सिक्यूरिटी सर्विसेज 2015 वेंडर ऐसेसमेंट" रिपोर्ट में (दस्तावेज # एपी251064, मई 2015) में अग्रणी (लीडर) के रूप में स्थान दिया गया है। आईडीसी आईटी मार्केट स्पेस विक्रेताओं के आकलन का प्रतिनिधित्व करता है तथा इसमें गुणात्मक और मात्रात्मक दोनों खासियतें होती हैं जो आज के मैनेज्ड सिक्यूरिटी सर्विसेज बाजार में सफलता को पारिभाषित करते हैं। आईडीसी आईटीमार्केटस्केप एक वेंडर ऐसेसमेंट का प्रतिनिधित्व करता है और इनमें मात्रात्मक तथा गुणात्मक दोनों खासियतें हैं जो आज के मैनेज्ड सिक्यूरिटी सर्विसेज मार्केट में सफलता को पारिभाषित करते हैं।
 
आईडीसी ने 16 ऐसे संगठनों का मूल्यांकन किया जो एशिया /प्रशांत में मैनेज्ड सिक्यूरिटी सर्विसेज (एमएसएस) की पेशकश करते हैं और इसके लिए एमएसएस प्रदाताओं से विस्तृत इंटरव्यू किए जाते हैं और 20 से ज्यादा इंटरव्यू प्रदाताओं के ग्राहकों से किए जाते हैं।
आईडीसी एनटीटी कॉम की प्रमुख शक्ति इस प्रकार बताता है :
  • जीटीएम (गो टू मार्केट) रणनीति के लिहाज से उच्च स्तर का लचीलापन। इसके लिए यह सहायिकाओं और कंसलटिंग फर्मों से साझेदारी आगे बढ़ाता है।
  • उच्च जोखिम वाले खतरों / सुरक्षा मामलों से संबंधित क्षेत्र के साथ-साथ उन्नत डीटेक्शन (यानी मैलवेयर का पता लगाने का काम वास्तविक समय में करने की सेवा) और एनालिटिक्स सर्विस में बेहद लचीले विकल्पों के साथ ऑनबोर्ड ग्राहकों को स्व सेवा समेत मजबूत ग्राहक सपोर्ट।
  • अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) में और बेहतरी तथा निरंतर निवेश। 
 
आईडीसी एशिया / पैसेफिक में रिसर्च मैनेजर, सर्विसेज एंड क्लाउड रिसर्च ग्रुप और इस अध्यन के अग्रणी विश्लेषक कैथी हुआंग के मुताबिक, “एनटीटी कॉम की सुरक्षा रणनीति का लक्ष्य संपूर्ण आईसीटी माहौल के लिए (इसमें ऑन प्रेमाइस, क्लाउड और डाटा सेंटर शामिल हैं) टोटल रिस्क मैनेजमेंट की पेशकश भिन्न रूपों में करना है। इनमें पेशेवर सेवाएं, समाधान लागू करना और मैनेज्ड सुरक्षा सेवाएं शामिल हैं। ग्राहकों के भिन्न समूहों के लिए इसके पास एक व्यापक सेवा कैटलॉग है। इसके ग्राहकों में दुनिया भर की बहुराष्ट्रीय कंपनियां, क्षेत्रीय और स्थानीय कंपनियां शामिल हैं। कंपनी कम मूल्य वाली या वस्तु में बदल दी गई सुरक्षा सेवाओं को ऑटोमेटेड या स्वसेवा विकल्पों की ओर ले जा रही है। इससे भी महत्त्वपूर्ण है कि एनटीटी कॉम की योजना इन सेवाओं में से बहुतों को डिलीवर और उनका प्रबंध करना है। इससे सॉफ्टवेयर पारिभाषित नेटवर्किंग या नेटवर्क फंक्शन वर्चुअलाइजेशन (एनएफवी) बेहतर होता है।”

रिपोर्ट देखने के लिए : http://www.ntt.com/aboutus_e/news/data/pdf/20150612.pdf 

ईमेज देखने के लिए : http://www.ntt.com/aboutus_e/news/data/20150612a.html

* स्रोत : आईडीसी, आईडीसी आईटी मार्केट स्केप : एशिया /प्रशांत मैनेज्ड सुरक्षा सेवाएं 2015 विक्रेता आकलन" रिपोर्ट (दस्तावेज # एपी251064, मई 2015).

आईडीसी आईटी मार्केटस्केप वेंडर एनालिसिस मॉडल को इस तरह डिजाइन किया गया है कि  किसी दिए हुए बाजार में आईसीटी आपूर्तिकर्ताओं के प्रतिस्पर्धी फिटनेस पर एक नजरिया मुहैया करा सके। अनुसंधान की विधि ऐसी है कि स्कोरिंग के लिए मुश्किल तरीके का उपयोग करती है जो गुणात्मक और मात्रात्मक दोनों – प्राचलों पर आधारित है। इसका नतीजा प्रत्येक विक्रेता की स्थिति किसी दिए हुए बाजार में एक अकेले ग्राफिकल इलसट्रेशन के रूप में सामने आता है। इससे विक्रेता के उत्पाद, बाजार में पहुंचने और अल्प अवधि में कारोबार पूरा करने की उसकी योग्यता का पता चलता है। रणनीति के लिए मिलने वाले स्कोर से पता चलता है कि विक्रेता की रणनीतियों का तालमेल 3-5 साल की समयअवधि में ग्राहक की आवश्यकताओं से है कि नहीं। विक्रेता की बाजार में हिस्सेदारी का पता सर्किल के आकार से चलता है। साल के मुकाबले साल के हिसाब से दिए गए बाजार में विक्रेता के  विकास की जानकारी विक्रेता के नाम के साथ दिए गए सकारात्मक, नकारात्मक और न्यूट्रल के संकेत से मिलती है।
  
आईडीसी आईटी मार्केट स्केप के बारे में : आईडीसी आईटी मार्केट स्केप वेंडर एनालिसिस मॉडल को इस तरह डिजाइन किया गया है
आईडीसी आईटी मार्केट स्केप वेंडर एनालिसिस मॉडल को इस तरह डिजाइन किया गया है कि किसी दिए हुए बाजार में आईसीटी (इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नालॉजी) आपूर्तिकर्ता के प्रतिस्पर्धी फिटनेस का एक अनुमान मुहैया कराया जा सके। अनुसंधान का तरीका ऐसा है कि स्कोरिंग के लिए एक मुश्किल तरीके का उपयोग किया जाता है जो गुणात्मक और मात्रात्मक दोनों शर्तों पर आधारित है जिसका परिणाम प्रत्येक विक्रेता की स्थिति के संबंध में एक अकेले ग्राफिकल चित्र के रूप में सामने आता है। आईडीसी आईटीमार्केटस्केप एक स्पष्ट ढांचा मुहैया कराता है जिसमें उत्पाद और सेवा पेशकशें, क्षमताएं और रणनीति तथा आईटी और दूरसंचार विक्रेताओं की मौजूदा और भविष्य के बाजार में सफलता के घटकों की अर्थपूर्ण तरीके से तुलना हो सके। यह ढांचा प्रौद्योगिकी खरीदने वालों को मौजूदा और भावी विक्रेताओं की शक्ति और कमजोरियों का 360 डिग्री का आकलन मुहैया कराता है।
 
बिजनेसवायर डॉट कॉम (businesswire.com) पर : स्रोत रूपांतर देखें http://www.businesswire.com/news/home/20150612005248/en/
 
संपर्क :
एनटीटी कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन
सुश्री युकोमियामोटो /सुश्री नानाय कवाकात्सु,+81-3-6700-4010
जन संपर्क

 

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Accounting & management, Information Technology, Technology, Telecommunications;General:Internet, Cyber Security

 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment