Friday, May 15, 2015

BWI: मित्सुबिशी इलेक्ट्रीक भारत में एलीवेटर फैक्ट्री बनाएगी

 
Source : Mitsubishi Electric Corporation
Friday, May 15, 2015 2:36PM IST (9:06AM GMT)
 
मित्सुबिशी इलेक्ट्रीक भारत में एलीवेटर फैक्ट्री बनाएगी
दुनिया के सबसे बड़े बाजार में एलीवेटर का उत्पादन शुरू करेगी
 
Tokyo, Japan

मिल्सुबिशी इलेक्ट्रीक कॉरपोरेशन (टोक्यो:6503) ने आज एलान किया कि मित्सुबिशी एलीवेटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बंगलौर, भारत में एक फैक्ट्री का निर्माण करेगी। इसका मकसद स्थानीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा को मजबूत करना और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बाजार में एलीवेटर और एसकलेटर्स के कारोबार का विस्तार करना है।
 
भारत का एलीवेटर और एसकलेटर बाजार देश के द्रुत आर्थिक विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर बढ़ रहा है और अब चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। वार्षिक मांग 2014 में बढ़कर 47,000 यूनिट हो गई और उम्मीद की जाती है कि बढ़ती रहेगी। मित्सुबिशी इलेक्ट्रीक ने 1995 में स्थानीय विक्रेताओं के जरिए एलीवेटर की बिक्री शुरू की थी। अगस्त 2012 में इसने चेन्नई में एक कंपनी की स्थापना की ताकि बिक्री, संस्थापन और रख-रखाव के काम मजबूत किए जा सकें। इसके बाद अप्रैल 2014 में मित्सुबिशी इलेक्ट्रीक ने  भारतीय बाजार में निम्न से मध्यम ऊंचाई तक वाली इमारतों के लिए एलीवेटर का एक नया मॉडल नेक्सीज लाइट (NEXIEZ-LITE) पेश किया।
 
बंगलौर दक्षिण भारत में है जहां बड़ी संख्या में उपक्रम खुली मैदानी जगहों में उपक्रमों की स्थापना गकर रहे हैं और इनमें आईटी उद्योग भी हैं। ऐसे में स्थानीय स्तर पर उत्पादन करके मित्सुबिशी इलेक्ट्रीक कीमत और डिलीवरी समय के लिहाज से उत्पाद की प्रतिस्पर्धिता को मजबूत करने की उम्मीद कर रही है और खासतौर से नेक्सीज लाइट मॉडल पर ध्यान दे रही है। इसके अलावा, बिक्री, निर्माण, संस्थापन और रख-रखाव  के कार्यकुशल एकीकरण पर विशेश जोर दिया जाएगा। 41 मीटर ऊंचे एक एलीवेटर टेस्ट टावर से उत्पाद विकास को मजबूत किया जाएगा और नई फैक्ट्री के परिसर में संस्थापन और मेनटेनेंस के काम के लिए एक संस्थापन और फील्ड ट्रेनिंग सेंटर भी होगा। उम्मीद की जाती है कि इंजीनियर्स की बेहतर शिक्षा उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता तथा विश्वसनीयता को और बेहतर बनाएगा तथा इससे आखिरकार ग्राहक संतुष्टि बेहतर होगी।
 
नई फैक्ट्री का विवरण
 
स्थान                            बंगलौर, कर्नाटक राज्य, भारत
साइट का क्षेत्रफल           89,000 वर्ग मीटर
फ्लोर स्पेस                    25,400 वर्ग मीटर
उद्देश्य                           एलीवेटर उपकरण का निर्माण
परिचालन                      जुलाई 2016
उत्पादन क्षमता              5,000 इकाई वार्षिक
निवेश                           1.833 अरब भारतीय रुपए (करीब 3.45 अरब जापानी येन)
अन्य सुविधाएं               एलीवेटर टेस्टिंग टावर, करीब 41 मीटर ऊंर्चा और फील्ड ट्रेनिंग सेंटर
 
स्थानीय कंपनी का विवरण
 
नाम                              मित्सुबिशी एलीवेटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड *
मैनेजिंग डायरेक्टर          मशाहितो एनडो
स्थान                            चेन्नई सिटी सेंटर, 5वीं मंजिल, 10 व 11, डॉ. राधाकृष्णन सलाई, चेन्नई - 600004, तमिलनाडु, भारत
स्वामित्व                      मित्सुबिशी इलेक्ट्रीक कॉरपोरेशन : 45.5%
मित्सुबिशी इलेक्ट्रीक बिल्डिंग टेक्नो सर्विस कंपनी लिमिटेड : 5%
मित्सुबिशी इलेक्ट्रीक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड : 4.5%
मित्सुबिशी कॉरपोरेशन : 45%
पूंजी                              1.089 अरब भारतीय रुपए (करीब 2.05 अरब जापानी येन)
स्थापना                                    अगस्त 2012
कर्मचारी                        करीब 1,000 (मार्च 2015)
कारोबार                        एलीवेटर एसकलेटर की बिक्री, निर्माण, संस्थापन और रख-रखाव
 
* पूर्व में मित्सुबिशी एलीवेटर ईटीए इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। अप्रैल 2015 में जब मित्सुबिशी समूह ने कंपनी के सारे शेयर अधिग्रहित कर लिए तो यह नाम अपनाया गया था।
 
मित्सुबिशी इलेक्ट्रीक कॉरपोरेशन के बारे में
उच्च गुणवत्ता वाले भरोसेमंद उत्पाद मुहैया कराने के 90 साल से ज्यादा के अनुभव के साथ मित्सुबिशी इलेक्ट्रीक कॉरपोरेशन (टोक्यो: 6503) दुनिया भर में जानी-पहचानी अग्रणी कंपनी है। यह सूचना प्रसंस्करण और संचार, स्पेस डेवलपमेंट और सैटेलाइट संचार, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, औद्योगिक टेक्नालॉजी, ऊर्जा, परिवहन और बिल्डिंग उपकरण में काम आने वाले बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण, विपणन और बिक्री में दुनिया भर में अग्रणी है। अपने कॉरपोरेट स्टेटमेंट, चेंजेज फॉर दि बेटर (बेहतर के लिए परिवर्तन) और इसके पर्यावरणीय बयान, इको चेंजेज की भावना को अपनाते हुए मित्सुबिशी इलेक्ट्रीक कोशिश करती है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी हरित कंपनी हो जो समाज को प्रौद्योगिकी से समृद्ध बनाए। समूह ने 31 मार्च 2015 को समाप्त वित्त वर्ष में 4,323.0 अरब येन (करीब 36.0 अरब अमेरिकी डॉलर*) की बिक्री दर्ज की है। ज्यादा जानकारी के लिए : http://www.MitsubishiElectric.com पर आइए।
 
*एक अमेरिकी डॉलर के लिए 120 येन के विनिमय दर पर। 31 मार्च 2015 को टोक्यो फॉरेन एक्सचेंज ने यही दर दी थी।
 
 
संपर्क :
मित्सुबिशी इलेक्ट्रीक कॉरपोरेशन
ग्राहक पूछताछ
ओवरसीज मार्केटिंग डिविजन, बिल्डिंग सिस्टम ग्रुप
bod.inquiry@rk.MitsubishiElectric.co.jp
http://www.MitsubishiElectric.com/products/building/
या
मीडिया के लिए पूछताछ
कत्सुनोबु मुरोई,+81-3-3218-2346
जनसंपर्क डिविजन
prd.gnews@nk.MitsubishiElectric.co.jp
http://www.MitsubishiElectric.com/news/ 

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Automotives, Construction & Property, Manufacturing Companies, Real Estate, Technology, Transport;General:Consumer interest

 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment