| Source : Smart Insight Corporation | Saturday, May 2, 2015 12:49PM IST (7:19AM GMT) | | स्मार्ट इनसाइट ने रीयल टाइम बिग डाटा एनालिटिक्स के लिए म्यूजेन की घोषणा की | म्यूजेन डाटा स्रोत को कनेक्ट करने, परिणामों के मिलान और विश्लेषण को आगे बढ़ाने के लिए गठजोड़ करने में सहायता करता है ताकि स्मार्ट कारोबारी निर्णय लिए जा सकें | | San Francisco, United States | स्मार्ट इनसाइट (SMART InSight) ने म्यूजेन की सामान्य उपलब्धता की घोषणा की। यह एक एनालिटिक्स प्लैटफॉर्म है जो कारोबारी जानकारियों का शीघ्रता से पता लगाता है और उनकी कल्पना करता है। म्यूजेन एक अकेले विजुअल डाटा डैशबोर्ड में डाटा प्राप्त करता है और भिन्न कंपनी संगठनों में हर किसी को “उसी पेज पर” एनैबल कर देता है। स्मार्ट इनसाइट के सीईओ मछीदा कियोशी ने कहा, “गुजरे कई वर्षों में कई बड़े जापानी निर्माताओं की सेवा करते हुए हमलोगों ने जाना कि ग्राहकों के संसाधनों में 80 प्रतिशत ऐसी गतिविधियों में खर्च किए जाते हैं जिससे मूल्य नहीं बढ़ता है जैसे डाटा तैयार करना और एकीकरण के प्रयास। म्यूजेन ना सिर्फ डाटा एकीकरण बल्कि वास्तविक समय की कल्पनाशीलता और विश्लेषण के डैशबुक परिप्रेक्ष्य को एनैबल करता है। भिन्न बिजनेस डाटा स्त्रोंतों को बुद्धिमानी के साथ एक दूसरे से कनेक्ट करके म्यूजेन ग्राहकों को निर्णायक कारोबारी जानकारी मुहैया कराता है और यह एक डिसकनेक्टेड तथा अपूर्ण डाटा भंडार की तुलना में होता है।” 50 से ज्यादा ग्राहक और और साझेदार यह महसूस कर रहे हैं कि तैनाती से काफी फायदे और मौके मिल रहे हैं। निहोन यूनीसिस और हिटाची सोल्यूशंस समेत साझेदारों के साथ स्मार्ट इनसाइट ने फॉरच्यून 500 सूची के ग्राहकों के यहां बड़े आकार के एपलीकेशन तैनात किए हैं। इनमें होंडा मोटर्स, कैनन और टाओबो शामिल हैं जो ज्यादा प्रभावी विपणन, बेहतर उत्पाद, राजस्व कमाने के नए मौके और उन्नत ग्राहक सेवा को एनैबल कर रहे हैं। आद्योपांत एक ग्लोबल कंसलटिंग सर्विसेज कपनी डाटा माइनर्स एलएलसी ने हाल में स्मार्ट इनसाइट के साथ साझेदारी की है। डाटा माइनर्स एलएलसी के प्रबंध साझेदार रेड्डी रामसानी ने कहा, “हम स्मार्ट इनसाइट के साथ उनकी नई बड़ी डाटा एनालिटिक्स पेशकश के लिए साझेदारी करके खुश हैं। इसके लिए महंगी ईटीएल प्रक्रियाओं की आवश्यकता नहीं होती है। इससे कंपनियों के लिए म्यूजेन को ज्यादा दक्षण तरीके से तैनात करना संभव होता है। कई एंटरप्राइज व्यापी अंतरराष्ट्रीय इंपलीमेंटेशन के साथ एक जाने-माने उत्पाद के रूप मे हमें यकीन है कि हम उत्पाद को अमेरिका में नए वर्टिकल मार्केट में ले जाएंगे।” म्यूजेन की प्रमुख खासियतों में निम्नलिखित शामिल हैं : - किसी भी डाटा का फ्यूजन – प्रदर्शन से समझौता किए बगैर व्यापक विश्लेषण के लिए कई डाटा स्रोतों का विलय।
- बिन्दुओं को मिलाइए - अपने आप संबंधों को जानिए और निर्धारित डाटासेट तथा सामान्य सूचना के साथ नैविगेट कीजिए।
- विजुअल डैशबोर्ड – सहजअनुभूति वाले ड्रैग एंड ड्रॉप इंटरफेस से अंतरसक्रिय चार्ट और सम्मोहक डैशबोर्ड तैयार कीजिए ।
- एनालिटिक्स – अपने डाटा को भिन्न कोण से देखिए और ड्रिल डाउन, पिवट स्लाइस और डाइस ऑपरेशंस को परफॉर्म कीजिए।
- स्केलेबल - कोई भी डाटा आसानी से जोड़िए और बढ़कर डाटा के अरबों कतार तक चले जाइए, बेहद कम लागत में।
- फ्लेक्सिबल (लचीला) – एडब्ल्यूएस सेवाएं जैसे रेडशिफ्ट, क्लाउड सर्च और किनेसिस के लिए नेटिव सपोर्ट के साथ ऑन प्रेमाइस, क्लाउड और हाईब्रिड तैनाती।
म्यूजेन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए http://www.smartinsight.io. पर आइए। स्मार्ट इन साइट के बारे में स्मार्ट इनसाइट एक एनालिटिक्स मंच मुहैया कराता है जो उपक्रमों के लिए स्ट्रक्चर्ड और अनस्ट्रक्चर्ड – दोनों तरह के डाटा का विश्लेषण संभव करता है। इससे मिलान की कल्पना की जा सकती हैं और कारोबारी मूल्य तथा बुद्धिमत्ता हासिल की जा सकती है। यह सब वास्तविक समय में हो सकता है – प्रदर्शन से समझौता किए बगैर। इन जानकारियों से फॉरच्यून 500 सूची के ग्राहकों जैसे होंडा मोटर्स, कैनन, टाओबो के लिए ज्यादा प्रभावी विपणन, बेहतर उत्पाद, राजस्व के नए मौके और बेहतर ग्राहक सेवा तथा परिचालन का विकास किया जाता है। ज्यादा जानकारी के लिए कृपया www.smartinsight.io. पर आइए। | | संपर्क आर्ट इनसाइट कॉरपोरेशन उशिओ जैयजेन,+81-3-5823-4609 marketing@smartinsight.jp | | | | | KEYWORDS: Business/ Finance:Accounting & management, Information Technology, Technology | | To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List. | | | To submit a press release, click here. To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.
Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+ | | |
No comments:
Post a Comment