Saturday, March 28, 2015

BWI: जीएसएमए ने भारत सरकार से मोबाइल पर निवेश को बढ़ावा देने की अपील की

 
Source : GSMA
Saturday, March 28, 2015 11:29AM IST (5:59AM GMT)
 
जीएसएमए ने भारत सरकार से मोबाइल पर निवेश को बढ़ावा देने की अपील की
'डिजिटल इंडिया' का मोदी का सपना कतिपय विश्वसनीय नियामक माहौल में ही पूरा हो सकता है
 
London, United Kingdom

“भारत सरकार ने स्पेक्ट्रम की नीलामी से रिकॉर्ड धनराशि – तकरीबन 18 अरब अमेरिकी डॉलर प्राप्त की है। इससे पता चलता है कि देश के मोबाइल ऑपरेटर भारत में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन यह अपने ग्राहकों के लिए सेवा निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेटर्स पर मौजूदा होल्डिंग बनाए रखने के दबाव का भी नतीजा है।
 
“दुर्भाग्य से इन भारी मूल्यों से ऑपरेटर पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा और आखिरकार उपभोक्ताओं पर नकारात्मक असर होगा तथा स्प्रेक्ट्रम से प्राप्त मूल्य कम होगा जो भविष्य में आर्थिक विकास तथा भारत में सामाजिक लाभ को बाधित करेगा।
 
“अब जब नीलामी पूरी हो गई है तो जीएसएमए भारत सरकार से उम्मीद करता है कि विश्वास और निश्चितंता पर केंद्रित कारोबारी और नियामक माहौल बनाए जिससे मोबाइल ऑपरेटर के लिए देश भर में मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाओं का विस्तार करने के लिए नए निवेश करना संभव हो। 
 
“डिजिटली सशक्त समाज और नॉलेज इकनोमी बनाने के लिए मोबाइल कनेक्टिविटी एक आवश्यक एनैबलर है और सही अर्थों में ‘डिजिटल इंडिया’ के लिए इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के केंद्र में होना चाहिए।”
 
जीएसएमए के बारे में

जीएसएमए दुनिया भर के मोबाइल ऑपरेटर के हितों का प्रतिनिधित्व करता है। यह दुनिया भर के करीब 800 मोबाइल ऑपरेटर तथा विस्तृत मोबाइल इकोसिस्टम में 250 कंपनियों को एकीकृत करता है। इनमें हैंडसेट और उपकरण निर्माता, सॉफ्टवेयर कंपनियां, उपकरण प्रदाता और इंटरनेट कंपनियों के साथ उद्योग क्षेत्रों के संगठन भी शामिल हैं। जीएसएमए उद्योग में अग्रणी आयोजन भी करता है जैसे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस शंघाई और मोबाइल 360 सीरिज कांफ्रेंस। 
 
ज्यादा जानकारी के लिए कृपया जीएसएमए के कॉरपोरेट वेबसाइट www.gsma.com पर आएं। जीएसएमए को ट्वीटर : @GSMA पर फॉलो करें।
 
फोटो / मल्टीमीडिया गैलरी उपलब्ध है : http://www.businesswire.com/multimedia/home/20150327005172/en/

मल्टीमीडिया उपलब्ध है :http://www.businesswire.com/cgi-bin/mmg.cgi?eid=51067731&lang=en

संपर्क :
मीडिया संपर्क
फॉर दि जीएसएमए
सौरभ सग्गी (नई दिल्ली)
+919810074079
ssaggi@webershandwick.com
जीएसएमए प्रेस ऑफिस
pressoffice@gsma.com

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Business Services, Financial Analyst & Investors, Information Technology, Technology, Telecommunications;General:Consumer interest, Internet

 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment