Friday, March 27, 2015

BWI: जायलेम इंक ने स्टीवन लिउंग को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और प्रेसिडेंट इमर्जिंग मार्केट (उभरता बाजार) घोषित किया

 
Source : Xylem Inc.
Friday, March 27, 2015 5:56PM IST (12:26PM GMT)
 
जायलेम इंक ने स्टीवन लिउंग को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और प्रेसिडेंट इमर्जिंग मार्केट (उभरता बाजार) घोषित किया
 
Rye Brook, United States

जायलेम इंक (एनवाईएसई : एक्सवाईएल) एक अग्रणी अंतरराष्ट्रीय वाटर टेक्नालॉजी कंपनी है जो दुनिया के सबसे चुनौतीपूर्ण पानी के मुद्दे निपटाने के लिए समर्पित है। कंपनी ने आज एलान किया कि एक अप्रैल 2015 के प्रभाव से स्टीवन लिउंग सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और प्रेसिडेंट इमर्जिंग मार्केट (उभरता बाजार) के पद पर कंपनी से जुड़ेंगे। इस नए बनाए गए पद से लिउंग उभरते बाजारों में कंपनी के व्यावसायिक परिचालनों का नेतृत्व करेंगे। इनमें चीन, बृहत्तर एशिया, भारत, मध्य पूर्व, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल है। वे सीधे जायलम के प्रेसिडेंट और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पैट्रिक डेकर को रिपोर्ट करेंगे। लिउंग कंपनी की वरिष्ठ लीडरशिप टीम के सदस्य के रूप में भी काम करेंगे और उनका आधार चीन के शंघाई में होगा।  
 
डेकर ने कहा, “उभरते बाजारों में हमारे कारोबार के कुछ सबसे तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्र हैं और स्टीव इस विकास को अधिकत्तम करने में सहायता करने के लिहाज से अच्छी स्थिति में हैं। वे एक मजबूत परिचालन और नेतृत्व पृष्ठभूमि के साथ जायलेम से जुड़ रहे हैं। इसमें दो दशक से ज्यादा का अनुभव अंतरराष्ट्रीय प्रबंध और व्यावसायिक अनुभव का है। स्टीव अपने साथ उभरते बाजारों की अच्छी जानकारी और समझदारी ला रहे हैं जो जायलेम की विकास योजना में रणनीतिक प्राथमिकता है। हम डायलेम में स्टीव का स्वागत करते हैं और उनके योगदान की उम्मीद करते हैं।”  
 
58 साल के लिउंग पेंटएयर से डायलेम में आ रहे हैं। अभी हाल तक वहां वे पेंट एयर के वाल्व और कंट्रोल्स कारोबार के लिए अंतरराष्ट्रीय बिक्री के वाइस प्रेसिडेंट थे। अपनी इस भूमिका में वे चार अंतरराष्ट्रीय वर्टिकल सेल्स टीम का एक अक्ले अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक सेवा कार्य के लिए एकीकरण का नेतृत्व कर चुके हैं। इससे पहले वे टायको इंटरनेशनल में सीनियर एक्जीक्यूटिव की भूमिका में रह चुके हैं। इनमें ग्लोबल प्रोसेस उद्योग वर्टिकल के वाइस प्रेसिडेंट और एशिया में इसके फ्लो कंट्रोल कारोबार के प्रेसिडेंट की भूमिका शामिल हैं। लिउंग एजिलेंट टेक्नालॉजिज और जनरल इलेक्ट्रीक में भी एक्जीक्यूटिव की भूमिका में रह चुके हैं।   
 
लिउंग ने हांग कांग पॉलीटेकनिक से मैनेजमेंट और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है और ओकलाहोमा सिटी यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की हुई है।
 
जायलेम के बारे में

जायलेम (एक्सवाईएल) एक अग्रणी अंतरराष्ट्रीय वाटर टेक्नालॉजी प्रदाता है जो सार्वजनिक उपयोग, आवासीय और व्यावसायिक उपयोग वाली इमारतों, औद्योगिक और कृषि व्यवस्था में ग्राहकों के लिए पानी के कार्यकुशल उपयोग, परिवहन, व्यवहार, जांच आदि संभव करता है। कंपनी 150 से ज्यादा देशों में कारोबार करती है और इसके लिए इसके पास बाजार में अग्रणी कई उत्पाद और ब्रांड हैं तथा इसके लिए काम करने वाले लोग इस्तेमाल से संबंधित विस्तृत सुविज्ञता लाते हैं और इसमें दुनिया के सबसे चुनौतीपूर्ण पानी और अपशिष्ट जल से जुड़ी समस्याओं के लिए स्थानीय समाधान तलाशने पर ज्यादा फोकस होता है। जायलेम का मुख्यालय राई ब्रूक, न्यूयॉर्क में है और 2014 का इसका राजस्व $3.9 अरब था और दुनिया भर में इसके 12500 कर्मचारी हैं। स्थायी कारोबारी व्यवहारों और समाधानों को दुनिया भर में आगे बढ़ाने के लिए जायलेम का नाम पिछले तीन साल से लगातार डोव जोन्स ससटेनेबिलिटी इंडेक्स में आ रहा है।     
 
जायलेम नाम क्लासिकल ग्रीक से लिया गया है और यह वह टिश्यू है जो पौधों में पानी पहुंचाता है। इससे पानी पर केंद्रित हमारे कारोबार की इंजीनियरिंग कार्यकुशलता पर रोशनी पड़ती है। इसके लिए इसे प्रकृति में होने वाले सबसे अच्छे जल परिवहन से जोड़ा गया है। ज्यादा जानकारी के लिए कृपया www.xylem.com पर हमारे पास आएं।  
 
संपर्क :
जायलेम इंक
मीडिया
केली मैक एंड्रीव,+1(914)323-5969
Kelly.McAndrew@xyleminc.com
या
निवेशक
फिल डी सूजा,+1(914)323-5930
phil.desousa@xyleminc.com 

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Energy Companies, Technology;General:Natural Resources/ Forest Products

 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment