Tuesday, January 5, 2016

BWI: एपीएसी की मेजबानी वाले टेलीफोनी और यूनिफायड कम्युनिकेशंस सर्विस प्रोवाइडर्स फ्रोस्ट आईक्यू में एनटीटी कम्युनिकेशंस चैम्पियंस घोषित

 
Source : NTT Communications Corporation
Tuesday, January 5, 2016 7:23PM IST (1:53PM GMT)
 
एपीएसी की मेजबानी वाले टेलीफोनी और यूनिफायड कम्युनिकेशंस सर्विस प्रोवाइडर्स फ्रोस्ट आईक्यू में एनटीटी कम्युनिकेशंस चैम्पियंस घोषित
 
Tokyo, Japan

एनटीटी (एनवाईएसई:एनटीटी) समूह के तहत आईसीटी समाधान और अंतरराष्ट्रीय संचार कारोबार, एनटीटी कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन (एनटीटी कॉम) ने आज एलान किया कि उसे फ्रोस्ट इंडस्ट्री क्वोटेंट (आईक्यू) – एशिया पैसेफिक में 2015 के लिए “चैम्पियन्स” घोषित किया गया है। इसका आयोजन एशिया प्रशांत के टेलीफोनी और एकीकृत संचार सेवा प्रदाता ने किया था।

यह स्मार्ट समाचार विज्ञप्ति मल्टीमीडिया में है। पूरी विज्ञप्ति को यहां देखिए : http://www.businesswire.com/news/home/20160104006632/en/

फ्रोस्ट एंड सलीवन के मुताबिक, “एनटीटी कॉम ने दुनिया भर में सघन नेटवर्क संरचना स्थापित की है। इसने टेलीफोनी और यूसी सेवाएं होस्ट की हैं जो पूरे एशिया प्रशांत क्षेत्र में समान रूप से फैली हुई हैं। इसके बाजार सिंगापुर, मलेशिया और ऑस्ट्रिया में हैं जो अच्छे विकास की संभावना प्रदर्शित करते हैं। आर्कस्टार यूकास (UCaaS) पोर्टफोलियो सिस्को एचसीएस सिस्टम पर आधारित हैं और ऑल इन वन क्लाउड ऑफरिंग मुहैया कराते हैं। इनमें वॉयस, आईएम /उपस्थिति, कांफ्रेंसिंग शामिल है। इसका एसआईपी ट्रंकिंग पोर्टफोलियो बड़े संगठन वर्ग से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है।”

फ्रोस्ट एंड सलीवन ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में 11 प्रमुख सेवा प्रदाताओं का मूल्यांकन किया है और फ्रोस्ट इंडस्ट्री क्वोटेंट (फ्रोस्ट आईक्यू) मैट्रिक्स के उपयोग से उनका आकलन किया है। इस मैट्रिक्स में चार क्वाडरैन्ट शामिल हैं – चैम्पियन, चैलेन्जर्स, डिफेन्डर्स और एक्सप्लोरर्स जो बाजार में साझेदारी के प्रदर्शन के मेल तथा भविष्य की विकास रणनीतियों पर आधारित है जिसका निश्चय फ्रोस्ट एंड सलीवन रिसर्च करता है।   

रिपोर्ट देखने के लिए : http://www.ntt.com/release/monthNEWS/detail/pdf/20160105.pdf

संबद्ध समाचार
For Second Consecutive Year, NTT Communications Named Japan Unified Communications-as-a-Service Provider of the Year at 2015 Frost & Sullivan Japan Excellence Award
NTT Communications Placed Among Champions in APAC Unified Communications-as-a-Service Providers Frost IQ Matrix

फ्रोस्ट एंड सलीवन के बारे में

विकास में साझेदारी करने वाली कंपनी फ्रोस्ट एंड सलीवन ग्राहकों के साथ मिलकर काम करती है ताकि अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों और इससे जुड़े विकास के मौकों का मुकाबला करने वाली दूरदर्शी नवीनताओं को आगे बढ़ाया जा सके जो बाजार के आज के भागीदारों को बना या तोड़ देंगे। 50 साल से ज्यादा समय से हमलोग ग्लोबल 1000, उभरते कारोबारों, सार्वजनिक क्षेत्र और निवेश समाज के लिए विकास रणनीति का विकास करते रहे हैं। 

एनटीटी कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन के बारे में

एनटीटी कम्युनिकेशंस कंसलटेंसी, आर्किटेक्चर, सुरक्षा और क्लाउड सेवाएं मुहैया कराता है ताकि उपक्रमों के सूचना और संचार टेक्नालॉजी (आईसीटी) माहौल को श्रेष्ठतम किया जा सके। ये पेशकशें कंपनी की विश्वव्यापी संरचना से समर्थित हैं। इनमें अग्रणी ग्लोबल टीयर1 आईपी नेटवर्क, आर्कस्टार यूनिवर्सल वीपीएन नेटवर्क शामिल है जो दुनिया भर के 196 देशों / क्षेत्रों और 130 से ज्यादा सिक्योर डाटा सेंटर में पहुंच चुका है। एनटीटी कम्युनिकेशंस सोल्यूशंस एनटीटी समूह के अंतरराष्ट्रीय समाधानों को आगे बढ़ाते हैं। इनमें डायमेंशन डाटा, एनटीटी डोकोमो और एनटीटी डाटा शामिल है। 
www.ntt.com | Twitter@NTT Com | Facebook@NTT Com | LinkedIn@NTT Com


स्रोत रूपांतर बिजनेस वायर डॉट कॉम (businesswire.com) पर देखें : http://www.businesswire.com/news/home/20160104006632/en/
 
मल्टी मीडिया उपलब्ध है : http://www.businesswire.com/news/home/20160104006632/en/
 
संपर्क :
एनटीटी कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन
सुश्री युको मियामोटो या सुश्री हाना त्शुशिया, +81 3 6700 4010
जन संपर्क

 
 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment