Friday, January 9, 2015

BWI: दि वैलेंस ग्रुप ने सीबीपीई कैपिटल को अपना वारविक केमिकल्स ल्युब्रिजोल कॉरपोरेशन को बेचने के बारे में सलाह दी

 
Source : Business Wire
Friday, January 9, 2015 8:42PM IST (3:12PM GMT)
 
दि वैलेंस ग्रुप ने सीबीपीई कैपिटल को अपना वारविक केमिकल्स ल्युब्रिजोल कॉरपोरेशन को बेचने के बारे में सलाह दी
 
London, United Kingdom

वैलेंस ग्रुप ने सीबीपीई कैपिटल (“सीबीपीई”)को अपना वारविक केमिकल्स ल्युब्रिजोल कॉरपोरेशन को बेचने के बारे में सलाह दी है। यह बर्कशायर हैथवे की कंपनी है जो 31 दिसंबर 2014 को बंद हो गई। इसका मुख्यालय मोसटिन, नॉर्थ वेल्स में है। वारविक केमिकल्स एक अग्रणी अंतरराष्ट्रीय कंपनी है जो स्टेन रीमूव्ल (दाग, धब्बे, निशान हटाने वाली) टेक्नालॉजी  का विकास, उत्पादन और आपूर्ति करती है। यह टेक्नालॉजी हाईजीन के लाभ के साथ होती है और डिटर्जेन्ट बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय तथा क्षेत्रीयों कंपनियों के बीच मजबूत स्थिति में है।
 
कंपनी के उत्पाद लॉन्ड्री तथा ऑटोमेटिक डिश वाशिंग उत्पादों के लिए बनाए जाने वाले डिटर्जेन्ट पावडर के लिए आवश्यक हैं और इनका उपयोग पांचों के 50 से ज्यादा देशों में होता है। अधिग्रहण के बाद वारविक केमिकल्स अपना नाम बनाए रखेगी  और ल्युब्रिजोल एडवांस्ड मटेरीयल्स का भाग बन जाएगी तथा ल्युब्रिजोल के पर्सनल और होम केयर बिजनेस को रिपोर्ट करेगी। । 
 
यह अधिग्रहण ल्युब्रिजोल की मौजूदा होम केयर उत्पाद श्रृंखला का पूरक होगी और अपने अंतरराट्रीय ग्राहकों को उच्च मूल्य वाले टेक्नालॉजी सोल्यूशन मुहैया कराने की इसकी रणनीति को मजबूत करेगी। इस सौदे की वित्तीय शर्तों का खुलासा नहीं किया गया।  
 
सीबीपीई कैपिटल के बारे में
सीबीपीई कैपिटल  एक अग्रणी निजी इक्विटी फर्म है और पिछले 30 वर्षों में इसने आठ फंड्स जुटाए हैं। इस समय यह अपने नवीनतम फंड का निवेश कर रही है जो फरवरी 2010 में 405 मिलियन पाउंड परबंद हुआ था। कंपनी आम तौर पर ऐसी कंपनियों में निवेश करती है जो विकास या विकास के लिए पूंजी की तलाश में रहती हैं तथा जिनका एंटरप्राइज मूल्य 150 मिलियन पाउंड तक होता है।
 
दि वैलेंस ग्रुप के बारे में
दि वैलेंस ग्रुप एक स्पेशलिस्ट निवेश बैंक है जो रसायनों, सामग्रियों और संबद्ध क्षेत्र की कंपनियों और निवेशकों को एक्सक्लूसिव तौर पर एमएंडए सलाहकार सेवाओं की पेशकश करता है। वैलेंस ग्रुप की टीम में पेशेवरों का अनूठा मेल है। इनकी पृष्ठभूमि निवेश बैंकिंग, रणनीतिक सलाह और केमिकल तथा मटेरीयल उद्योगों में सीनियर मैनेजमेंट की है और यह सब केमिकल्स और मटेरियल्स क्षेत्र में एमएंडए सलाहकार सेवा मुहैया कराने पर केंद्रित रहा है। इस फर्म के दफ्तर न्यूयॉर्क और लंदन में हैं।
 
संपर्क:
दि वैलेंस ग्रुप
पॉल लाकिंड, 212-847-7339
plakind@valencegroup.com
 

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Agriculture, Packaging, Steel;General:Environment

 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment