Friday, June 17, 2016

BWI: डुकॉन इन्फ्राटैक्नोलॉजिज लिमिटेड के चेयरमैन एरोन गोविल ''25 ग्लोबल इंडियंस ट्रांसफॉर्मिंग द वर्ल्ड’ की सूची में शुमार

 
Source : Ducon Infratechnologies Ltd.
Friday, June 17, 2016 8:28AM IST (2:58AM GMT)
 
डुकॉन इन्फ्राटैक्नोलॉजिज लिमिटेड के चेयरमैन एरोन गोविल ''25 ग्लोबल इंडियंस ट्रांसफॉर्मिंग द वर्ल्ड' की सूची में शुमार
 
Mumbai, Maharashtra, India

(NSE: DUCON.NS) (BSE: 534674) – यूएएई स्थित डीडब्ल्यूएम नेटवर्क ¼“Network”½ द्वारा प्रकाशित नई किताब में डुकॉन इन्फ्राटैक्नोलॉजिज लि., मुंबई, भारत ¼“Company”½ के चेयरमैन एरोन गोविल को ‘‘25 ग्लोबल इंडियंस ट्रांसफॉर्मिंग द वर्ल्ड’ में शामिल किया गया है।
 
इस स्मार्ट समाचार की रीलीज मल्टीमीडिया से लैस है। इसका संपूर्ण संस्करण यहां देखें:
http://www.businesswire.com/news/home/20160615006165/en/

 
एरोन गोविल, चेयरमैन, डुकॉन इन्फ्राटैक्नोलॉजिज लिमिटेड (फोटो : बिज़नेस वायर)
 
25 भरतीय दिग्गज वैश्विक भारतीयों के चयन की प्रक्रिया में नेटवर्क ने कहा कि इस सूची  में शुमार शख्सियतों ने उत्साहजनक उद्यमिता और मेधावी वैश्विक उद्यमिता का नजरिया पेश कर अपनी उपलब्धियों से दुनिया भर में भारत को गौरवान्वित किया है। इसमें आगे कहा गया है, ‘‘इनके प्रोफाइल को देखने से आपको पता चलेगा कि इनकी सबसे अच्छी खासियत उनका विनम्र स्वभाव है, साथ ही एक गुणवत्ता मुश्किल हालात पर काबू पाने के लिए जीवन भर के दौरान किए गए संघर्षों से मिली सीख है।’’

श्री गोविल की उपलब्धियों के बारे में किताब में लिखा गया है, ‘‘कई उद्यमशीलता की उपलब्धियों के रोमांच का आनंद लेते हुए और मूल्य सृजन के दौरान लंबी प्रक्रिया में अटूट संघर्ष के बीच श्री गोविल ने साबित किया है कि यदि व्यक्ति अपनी मंजिल को प्राप्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास करता है और असफलताओं से विचलित नहीं होता है तो सफलता निश्चित तौर पर हासिल होती है।’’ इसमें आगे कहा गया है, ‘‘श्री गोविल को अन्य प्रभावशाली लोगों से अलग बनाता है, वह है भौतिक धन की भंगुरता और मानव मूल्यों में उनका विश्वास। और वे कभी भी अपने धन और सफलता को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।’’

इस सूची  में अन्य प्रमुख शख्सियतों में-  एस. पी. हिंदुजा, हिंदुजा समूह,  कपारो समूह ब्रिटेन के चेयरमैन लॉर्ड स्वराज पॉल, आर्सेलर मित्तल समूह के चेयरमैन एल एन मित्तल, वेंचर कैपेटलिस्ट विनोद खोसला, मास्टर कार्ड के सीईओ अजय बंगा, मलेशियाई अरबपति आनंद कृष्णन और दुबई के अरबपति एम. . युसूफ शामिल हैं।
 
डुकॉन ग्रुप कंपनी के डुकॉन इन्फ्राटैक्नोलॉजिज लिमिटेड के चेयरमैन श्री एरोन गोविल ने कहा, ‘‘25 वैश्विक भारतीय की इस सूची में चुने जाने पर मुझे खुशी है और मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं डीडब्ल्यूएम नेटवर्क को दुनिया की प्रतिष्ठित हस्तियों की इसस सूची में मेरे नाम को शामिल करने पर धन्यवाद देता हूं।’’
 
जोखिम बयान

इस प्रेस विज्ञप्ति में भविष्यगामी बयानों को भी शामिल किया गया है। वास्तविक परिणाम   भविष्यगामी बयानों से अलग हो सकते हैं, क्योंकि इसके साथ कई तरह की जोखिम और अनिश्चितताएं जुड़ी हैं। यह बयान प्रेस विज्ञप्ति के जारी होने की तिथि के मुताबिक है और इस पर किसी बाद की तारीख में भरोसा नहीं किया जाना चाहिए।
 
बिज़नेस वायर डॉट कॉम का स्रोत वर्जन देखने के लिए जाएं:
http://www.businesswire.com/news/home/20160615006165/en/

मल्टी मीडिया उपलब्ध है:
http://www.businesswire.com/news/home/20160615006165/en/

संपर्क:
डुकॉन इन्फ्राटैक्नोलॉजिज
रॉन कुमार: +1-601-298-4060
rkumar@ducon.com

 
 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment