Wednesday, June 1, 2016

BWI: डीएम फाउंडेशन ने एस्टर मीडिया अवार्ड्स 2016 के विजेताओं की घोषणा की

 
Source : Aster DM Healthcare
Wednesday, June 1, 2016 9:47AM IST (4:17AM GMT)
 
डीएम फाउंडेशन ने एस्टर मीडिया अवार्ड्स 2016 के विजेताओं की घोषणा की
 
Dubai, United Arab Emirates

खलीज टाइम्स की वरिष्ठ संवाददाता सजीला ससीन्द्रन और गल्फ न्यूज में फीचर्स एडिटर आनंद राज को इस बार के एस्टर मीडिया अवार्ड्स के अंतरराष्ट्रीय जीसीसी श्रेणी का संयुक्त विजेता घोषित किया गया है। इस पुरस्कार की शुरुआत डीएम फाउंडेशन ने की है। यह अग्रणी जीसीसी और इंडिया प्राइवेट हेल्थकेयर सेवा प्रदाता, एस्टर डीएम हेल्थकेयर Aster DM Healthcare की लोकोपकारी शाखा है।
 
ससीन्द्रन की पुरस्कार जीतने वाली रपट ने जीसीसी में जिन हजारों मजदूरों की नौकरी खतरे में थी, के सशक्तिकरण के उद्देश्य को आगे बढ़ाया था। खलीज टाइम्स में यह रपट जुलाई 2015 में प्रकाशित हुई थी। आनंद का फीचर गल्फ न्यूज के फ्राईडे मैगजीन में 6 नवंबर 2015 के अंक में प्रकाशित हुआ था। इसमें एक उपेक्षित सरकारी स्कूल के बदलाव की चर्चा की गई थी। यह स्कूल अब देश में सर्वश्रेष्ठ है और इसका श्रेय दुबई के एक कारोबारी को है जो मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं।  
 
नेशनल इंडिया श्रेणी का पुरस्कार बिजनेस टुडे की सारिका मल्होत्रा और हिन्दुस्तान टाइम्स के मनोज शर्मा को संयुक्त रूप से मिला। सारिका की रपट भारत में बाल मजदूरी से संबंधित थी जबकि शर्मा की रपट एक कूडा बिनने वाली लड़की की कहानी थी। यह लड़की ‘बालकनामा’ नाम के एक अखबार का संपादक बनी। निर्णायक मंडल ने आशीष शर्मा और असद अली की एक खबर (हिन्दुस्तान टाइम्स) के विशेष उल्लेख की सिफारिश की। यह रपट महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य पर रोशनी डालने वाली थी।    
 
मनोरमा न्यूज के सिनोज टाइम्स ने क्षेत्रीय केरल पुरस्कार प्राप्त किया और यह वेयानंद में युवा आदिवासी विधावा की रिपोर्ट के लिए मिला है। यह महिला स्कूल के मिड डे प्रोग्राम में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन के बचे-खुचे हिस्से से अपना और अपने बच्चों का पेट चलाती है। इस रपट के जरिए सामाजिक तौर पर वंचित आदिवासी समुदायों की गरीबी पर रोशनी डाली गई थी। 
 
जीसीसी विजेताओं में प्रत्येक को एक प्रशस्ति पत्र, एईडी 50,000 रुपए का पुरस्कार मिलेगा। राष्ट्रीय विजेता को 10 लाख रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा और क्षेत्रीय विजेता को 5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा। यह पुरस्कार जीसीसी और भारत क्षेत्र में सामाजिक तौर पर प्रभाव छोड़ने वाली पत्रकारिता के लिए दिया जाता है। अंतरराष्ट्रीय जीसीसी अवार्ड श्रेणी गल्फ टुडे के पूर्व संपादक श्री पीवी विवेकानंद की प्यारी याद को समर्पित है। 
 
एस्टर डीएम हेल्थकेयर के चेयरमैन और डीएम फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. आजाद मू पेन ने कहा, “हमारा मानना है कि बढ़ती सामाजिक पूंजी तैयार करने में मुख्य धारा की मीडिया को अहम भूमिका निभाने की जरूरत है और एस्टर मीडिया अवार्ड्स की स्थापना करके हम उम्मीद करते हैं कि ज्यादा पक्षकार रिपोर्टिंग के क्षेत्र का चुनाव करेंगे। और इससे सामाजिक प्रभाव ज्यादा जोर से पड़ेग।”
 
शुरुआती एस्टर मीडिया अवार्ड्स के निर्णायकों की अध्यक्षता राजनयिक और विद्वान भारत के माननीय राष्ट्रपति के प्रेस सेक्रेट्री श्री वेणु राजामोनी ने की। सदस्यों में अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट जैसे बीबीसी, चैनल4, अल जजीरा और चैनल 33 की पूर्व पत्रकार तथा कारोबारी महिला शहनाज पकरावन ओवे; राजऋषि सिंघल, पूर्व पत्रकार और गेटवे हाउस तथा इंडियन कौंसिल ऑन ग्लोबल रिलेशंस में जियो इकनोमिक अध्ययन में सीनियर फेलो तथा पूर्व पत्रकार और इस समय रीडिफ्यूजन कम्युनिकेशंस में प्रेसिडेंट राहुल शर्मा शामिल हैं।
 
निर्णायक मंडल के अध्यक्ष वेणु राजामोनी ने कहा, “इन सभी रपटों से एक साझी बात मालूम हुई कि संपूर्ण निर्णायक मंडल गुणवत्ता और प्रभाव की तलाश में था और यही इन्हें विजेता बनाते हैं।”
 
*स्रोत: एमई न्यूजवायर (ME NewsWire)
 
 
स्रोत रूपांतर बिजनेसवायर डॉट कॉम (businesswire.com) पर देखें : http://www.businesswire.com/news/home/20160530005324/en/
 
संपर्क :
एस्टर डीएम हेल्थकेयर
आकाश रॉय, +971-4-4546001
Aakash.roy@dmhealthcare.com

 
 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment