Monday, April 18, 2016

BWI: डब्ल्यूईएक्स ने एशिया में तेल के ग्राहकों के लिए भौगोलिक कवरेज का विस्तार किया

 
Source : WEX Inc.
Monday, April 18, 2016 11:09AM IST (5:39AM GMT)
 
डब्ल्यूईएक्स ने एशिया में तेल के ग्राहकों के लिए भौगोलिक कवरेज का विस्तार किया
उत्तरी अमेरिका में कारोबारों के पूरी तरह आउटसोर्स किए गए लेन-देन को प्रोसेस करने और पोर्टफोलियो प्रबंध के 20 साल से ऊपर के अनुभव को आगे बढ़ाया
 
Singapore

कॉरपोरेट भुगतान समाधानों की अग्रणी प्रदाता वेक्स इंक (WEX Inc.) (एनवाईएसई : डब्ल्यूईएक्स), ने एशिया में अपनी फ्लीटसेवा का विस्तार करने के भाग के रूप में कई प्रमुख उपलब्धियों का एलान किया है जहां यह लगभग एक दशक से तेल कंपनियों की सेवा कर रही थी।

डब्ल्यूईएक्स के व्हाइट लेबल सोल्यूशन का विस्तार हुआ है और एशिया में फ्लीट पेमेंट प्रोसेस करने के लिए होस्टिंग तथा ट्रांसैक्शन मैनेजमेंट सेवा मुहैया कराने से लेकर सेवाओं की नई श्रृंखला मुहैया कराती है। इसमें प्राप्य की फंडिंग, ग्राहक सेवा और तेल कंपनियों के लिए कलेक्शन शामिल है। 
 
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में डब्ल्यूईएक्स की सफलता और शक्ति का विस्तार करते हुए कंपनी ने अब अपनी सेवाओं का विस्तार एशिया के गुआम, सैपान और सिंगापुर में किया है।  
डब्ल्यूईएक्स के जॉर्ज होगन एसवीपी इंटरनेशनल ने कहा, “हम एशिया में तेल कंपनियों की बेहतर सेवा करके उत्साहित हैं। ये हमारे समाधानों का उपयोग कर रही हैं और अपने व्हाइट लेवल फुएल कार्ड प्रोग्राम के लिए अपने ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने के लिए हमपर विश्वास बनाए हुए हैं।” होगन ने आगे कहा, “उद्योग बदलने वाले हमारे समाधान और पुरस्कार पाने वाली ग्राहक सेवा मौजूदा और भविष्य के ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति कर रही हैं जो जटिल भुगतान माहौल को आसान बनाने के लिए वेक्स की शरण में जाते हैं।”

वेक्स इंक के बारे में

वेक्स इंक (एनवाईएसई: डब्ल्यूईएक्स) कॉरपोरेट भुगतान समाधान की अग्रणी प्रदाता है। इसकी जड़ें फ्लीट कार्ड पेमेंट्स में है और इसकी शुरुआत 1983 में हुई थी। इसके बाद से इसने अपने कारोबार की संभावना का विस्तार किया है और कॉरपोरेट भुगतान समाधान का मल्टी चैनल प्रदाता है तथा 9 मिलियन से ज्यादा वाहनों का प्रतिनिधित्व करता है तथा विस्तृत कारोबारी वर्ग में बेजोड़ भुगतान सुरक्षा तथा नियंत्रण की पेशकश करता है। वेक्स दुनिया भर में अपने परिचालन के जरिए ग्राहकों और साझेदारों के अंतरराष्ट्रीय समूह की सेवा करता है। इसके कार्यालय अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्राजील, इंग्लैंड, इटली, फ्रांस, जर्मनी, नॉर्वे और सिंगापुर में है। वेक्स और इसकी सहायिकाओं के 2000 से ज्यादा एसोसिएट हैं। कंपनी 2005 से पूंजी बाजार में है और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में टिकर सिम्बल “डब्ल्यूईएक्स” के तहत सूचीबद्ध है। ज्यादा जानकारी के लिए www.wexinc.com पर आइए nd follow WEX on Twitter at @WEXIncNews.


स्रोत रूपांतर businesswire.com पर देखें : http://www.businesswire.com/news/home/20160413006397/en/

 
 
संपर्क :
मीडिया के लिए संपर्क :
डब्ल्यूईएक्स इंक के लिए
जेसिका रॉय, +1-207-523-6763
Jessica.Roy@wexinc.com

 
 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment