Press Release Distribution & Press Release India powered by Business Wire India (BWI)
Friday, April 1, 2016
BWI: अपहोल्ड ने भारत में सीमा पार से भुगतान की शुरुआत की, आईडीएफसी बैंक से साझेदारी शुरू की
Source : Uphold
Friday, April 1, 2016 8:51PM IST (3:21PM GMT)
अपहोल्ड ने भारत में सीमा पार से भुगतान की शुरुआत की, आईडीएफसी बैंक से साझेदारी शुरू की
$72 बिलियन का वार्षिक बाजार निशुल्क, तत्काल मुद्रा विनिमय और धन स्थानांतरण को आगे बढ़ा सकता है
London, United Kingdom and San Francisco, United States
दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले क्लाउड आधारित वित्तीय मंच अपहोल्ड (Uphold) ने भारत में सेवा शुरू करने की घोषणा की है। अपहोल्ड के सदस्य अब दुनिया के किसी भी बाजार से तत्काल धन भेज सकते हैं या भारत में किसी को भुगतान कर सकते हैं। इन्हें किसी भी भारतीय बैंक के जरिए सीधे रीडीम कराया जा सकेगा।
आईडीएफसी बैंक के संस्थापक एमडी और सीईओ डॉ. राजीव लाल ने कहा, “आईडीएफसी बैंक का इरादा किसी भी तरह के लेन-देन को डिजिटल नवीनता के जरिए आसान या सरल बनाना है।” उन्होंने आगे कहा, “हमारा मानना है कि आज के डिजिटल मनी इको सिस्टम का लाभ हर किसी को उपलब्ध होना चाहिए चाहे वह किसी भी भौगोलिक क्षेत्र या ग्राहक वर्ग में हो। अपहोल्ड के साथ हमारी साझेदारी हमें इसे हासिल करने में हमारी सहायता करेगी। इससे आईडीएफसी बैंक के ग्राहकों और गैर ग्राहकों के लिए भी यह संभव होता है कि वे एक सुरक्षित और सरल तरीके से धन प्राप्त कर सकें। इसे साझेदारी को अपनी आरबीआई से मंजूरी मिलनी है।”
आईडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी के जरिए अपहोल्ड के सदस्य एक सुरक्षित, एक बार उपयोग किया जाने वाला कोड तैयार कर सकेंगे जिसे किसी को भी ई मेल या टेक्स्ट किया जा सकेगा। इसके बाद धन प्राप्त करने वाला तत्काल पूरा मूल्य रीडीम करा सकेगा। इसके लिए उसे आईडीएफसी बैंक के वेबसाइट के जरिए सुरक्षित कोड एंटर करना होगा। इसके बाद धन भारत के किसी भी बैंक के खाते में स्थानांतरित हो जाएगा।
अपहोल्ड के प्रेसिडेंट औऱ सीईओ एंथनी वाटसन ने कहा, “भारत में गए साल (2015 में) विदेशों से 72 बिलियन डॉलर की राशि आई ($72 billion in 2015)। इस तरह भारत सबसे ज्यादा धन प्राप्त करने वाला देश है। हम आम चुनौतियों का मुकाबला कर रहे हैं जो मोबाइल फर्स्ट आबादी से शुरू होता है जो देश के ग्रामीण इलाकों में बिखरा पड़ा है और जिसे अभी तक भारी शुल्क वाली ईंट गारे की तार सेवा पर निर्भर रहना पड़ता था और यह भी बहुत दूर जाने पर उपलब्ध होती थी। अब अपहोल्ड ने भारत में किसी को भी पैसे भेजने के लिए एक सुरक्षित, आसान और किफायती तरीका पेश किया है। अब आप किसी भी उपकरण से धन भेज सकते हैं और यह जानते हुए इस सुविधा का उपयोग करते हैं कि भुगतान किसी बैंक के जरिए ही रीडीम कराया जा सकेगा।”
अपहोल्ड में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री जे महता ने कहा, “हमारी साझेदारी ऐसी है कि अपहोल्ड और भी किफायती, आसान पहुंच वाला और अभिनव समाधान पेश कर सकता है और यह भारत के 1.2 अरब लोगों के लिए हो सकता है जो अपनी दैनिक वित्तीय आवश्यकताओं के लिए धन स्थानांतरण पर निर्भर करते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “अपहोल्ड का क्लाउड आधारित प्लैटफॉर्म धन भेजने वालों का बेहतर विकल्पों से सशक्तिकरण करता है। इसमें मुद्रा विनिमय के लिए मुफ्त विदेशी मुद्रा और मन की शांति शामिल है। अब किसी भी समय कोई भी राशि तत्काल सुरक्षित ढंग से किसी को भी भेजी जा सकती है।”
भारतीय बाजार में सेवा शुरू करना अपहोल्ड के मिशन की दिशा में एक और कदम है। इसके जरिए 2.5 अरब लोगों को पहुंच में लाना है जो बैंकों से या उनके जरिए पर्याप्त लेन-देन नहीं करते हैं ताकि इन लोगों को बैंकिंग सेवा उपलब्ध हो और इनकी पहुंच में भी हो ताकि धन का तेज, मुक्त और आसान प्रवाह बना रहे।
आईडीएफसी बैंक के साथ अपहोल्ड का सिक्योरकोड प्रोग्राम 2016 की दूसरी तिमारी में देश भर में उपलब्ध होगा। अभी इसकी जो सेवा उपलब्ध है उसके तहत कोई भी अपहोल्ड सदस्य किसी भी मुद्रा की कोई भी राशि तत्काल (instantly convert) भारतीय रुपए में मुफ्त में बदल सकते हैं (Indian Rupee for free)। इस सेवा के बारे में ज्यादा जानकारी, कीमत और उपलब्धता के लिए कृपया संपर्क करें India@uphold.com.
आईडीएफसीबैंककेबारेमें
आईडीएफसी बैंक (बीएसई: 539437, एनएसई : आईडीएफसी बैंक) भारत की अग्रणी एकीकृत संरचना वित्त कंपनी आईडीएफसी लिमिटेड (बीएसई: 532659, एनएसई: आईडीएफसी) की सहायिका है। आईडीएफसी बैंक का मुख्यालय मुंबई में है और यह एक यूनिवर्सल बैंक है जो देशव्यापी शाखाओं के साथ-साथ इंटरनेट (www.idfcbank.com) और मोबाइल के जरिए वित्तीय समाधानों की पेशकश करता है। इसे नए जमाने के बैंक के रूप में देखा जाता है और इसकी कोशिश है कि ग्राहक अनुभव के नए मानक स्थापित किए जाएं। इसके लिए यह प्रौद्योगिकी का उपयोग करता है और सेवा उन्मुख रुख अपनाता है ताकि बैंकिंग को आसान और सबकी पहुंच में लाया जा सके, कभी भी, कहीं से भी।
राष्ट्रनिर्माण की आईडीएफसी की विरासत के क्रम में, आईडीएफसी बैंक उस ग्रामीण समाज की सेवा करने पर फोकस करेगा जो पूरी सेवा नहीं प्राप्त कर पाते हैं और स्वरोजगार हैं फिर भी देश के संरचना क्षेत्र का समर्थन जारी रखे हुए हैं। आईडीएफसी बैंक खासतौर से तैयार किए गए वित्तीय समाधान मुहैया कराता है और यह कॉरपोरेट, व्यक्तियों, छोटे और माइक्रो उपक्रमों, उद्यमियों, वित्तीय संस्थाओं और सरकार के लिए होता है। अपनी श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ शासन, मुश्किल जोखिम प्रबंध, अनुभवी प्रबंध और विविधीकृत टीम के साथ आईडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों और स्टेकधारकों की अपेक्षाएं पूरी करने के लिहाज से अनूठी स्थिति में है। अतिरिक्त सूचना के लिए www.idfcbank.com पर आइए और इन्हें ट्वीटर (Twitter), फेसबुक (Facebook) अथवा लिंक्डइन (LinkedIn) पर फॉलो कीजिए।
अपहोल्डकेबारेमें
धन का इंटरनेट अपहोल्ड आपका स्वागत करता है। यह हर किसी को धन के किसी भी रूप में कभी भी कहीं भी आगे बढ़ने के योग्य बनाता है जिससे धन अथवा वस्तु के किसी भी रूप में सौदा किया जा सकता है – तत्काल, सुरक्षित रूप से निशुल्क। किसी भी उपकरण पर। अपहोल्ड की शुरुआत नवंबर 2014 में हुई थी और यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला मनी प्लैटफॉर्म है और अभी तक दसियों हजार सदस्यों ने $836 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सौदे किए हैं। इनमें व्यक्ति, कारोबारी संस्थाएं और लोकोपकारी संस्थाएं सब शामिल हैं जो 174 देशों और 25 समर्थित मुद्राओं तथा चार जीन्सों में हैं। अपहोल्ड के ओपन एपीआई अपहोल्ड कनेक्ट (Uphold Connect™) को एकीकृत करके डेवलपर्स अपहोल्ड के प्लैटफॉर्म को पूरी तरह आगे बढ़ा सकते हैं। अपहोल्ड का मुख्यालय चार्लेस्टन में है और परिचालन ब्रागा, लंदन, लॉस एंजिल्स, मैक्सिको सिटी, मुंबई, पोर्टलैंड, सैनफ्रांसिस्को, साव पॉलो और संघाई में है। www.uphold.com पर आइए या ट्वीटर (Twitter), फेसबुक (Facebook), लिंक्डइन (LinkedIn) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर फॉलो कीजिए।
मीडिया से संबंधित पूछताछ के लिए कृपया संपर्क करें media@uphold.com.
संपर्क : अपहोल्ड मीडिया से संबंधित पूछताछ के लिए कृपया संपर्क करें : अमेरिका कैटलिन रीगन, +1 925-899-4326 media@uphold.com यूके / ईएमईए रेबेका गेलर, +44 7967 673733 media@uphold.com या आईडीएफसी बैंक फ्रीडा डीसुजा, +91 9892962607 Freeda.dsouza@idfcbank.com
To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.
To submit a press release, click here. To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.
No comments:
Post a Comment