| Source : The Valence Group | Tuesday, June 23, 2015 4:27PM IST (10:57AM GMT) | | वैलेंस ग्रुप ने रॉयल ऐडहेसिव की बिक्री अमेरिकन सिक्यूरिटीज को करने पर आर्सेनल कैपिटल को सलाह दी | | New York, United States | वैलेंस ग्रुप ने रॉयल ऐडहेसिव एंड सीलैन्ट्स की बिक्री अमेरिकन सिक्यूरिटीज को किए जाने पर आर्सेनल कैपिटल पार्टनर्स को सलाह दी है। रॉयल स्वामित्व वाले ऐडहेसिव और सीलैन्ट का उत्पादन करता है जो उच्च प्रदर्शन वाले हैं। इस सौदे की वित्तीय शर्तों का खुलासा नहीं किया गया। रॉयल का अधिग्रहण आर्सेनल ने 2010 में किया था और तबसे यह ऐडहेसिव तथा सीलैन्ट के शिखर के 10 अंतरराष्ट्रीय आपूर्तिकर्ताओं में एक हो गया है। इसकी बिक्री हर साल 600 मिलियन डॉलर से ज्यादा है। रॉयल ऐडहेसिव्ज एंड सीलैन्ट्स, एलएलसी के बारे में रॉयल स्वामित्व वाले ऐडहेसिव्ज और सीलैन्ट की अग्रणी उत्पादक है जो उच्च प्रदर्शन करते हैं। इसका मुख्यालय साउथ बेन्ड, इंडियाना में है। रॉयल खासतौर से तैयार किए गए उत्पादों की विस्तृत रेंज की पेशकश करता है। इन्हें इस तरह डिजाइन किया गया है कि मुश्किल जोड़, लैमिनेटिंग और सीलिंग के काम आते हैं और बाजार की इसकी रेंज भी विविधतापूर्ण है। इनमें एयरोस्पेस और डिफेंस (रक्षा), निर्माण, स्पेशियलिटी पैकेज, ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रीयल शामिल हैं। कंपनी खासतौर से तैयार किए गए थर्मोसेटिंग इपोक्सी और यूरेथेन की विस्तृत रेंज, सॉलवेंट आधारित और जल आधारित टेक्नालॉजी की पेशकश करती है ताकि ऐडहेसिव और सीलैन्ट की सबसे मुश्किल मांग की पूर्ति की जा सके। आर्सेनल कैपिटल पार्टनर्स के बारे में आर्सेनल कैपिटल पार्टनर्स एक अग्रणी न्यूयॉर्क आधार वाली निजी इक्विटी फर्म है जो मिडिल मार्केट हेल्थकेयर एंड स्पेशियलिटी इंडस्ट्रीयल कंपनीज में निवेश करती है। आर्सेनल उन क्षेत्रों में निवेश करती है जहां फर्म को अच्छी खासी पूर्व जानकारी और अनुभव हो। आर्सेनल उन कारोबारों को लक्ष्य करता है जिनमें आगे मूल्य बनाने की संभावना हो और इसके लिए वह प्रबंधन के साथ मिलकर काम करता है ताकि विकास को गति मिले और फर्म की परिचालन सुधार क्षमता को बढ़ाया जा सके। इस समय आर्सेनल की प्रतिबद्ध इक्विटी पूंजी 1.7 अरब डॉलर है। वैलेंस ग्रुप के बारे में वैलेंस ग्रुप एक सुविज्ञ निवेश बैंक है जो केमिकल्स, मटेरियल्स और संबद्ध क्षेत्रों की कंपनियों और निवेशकों को एमएंडए एडवाइजरी सेवाओं की खास पेशकश करता है। वैलेंस ग्रुप की टीम में पेशेवरों का अनूठा तालमेल है जिनकी पृष्ठभूमि केमिकल्स और मटेरियल्स उद्योग में निवेश बैंकिंग और रणनीतिक कंसलटिंग में है और यह सब केमिकल्स और मटेरियल्स क्षेत्र में एमएंडए एडवाइजरी सेवाएं मुहैया कराने पर केंद्रित है। फर्म के कार्यालय न्यूयॉर्क और लंदन में हैं। बिजनेसवायर डॉट कॉम (businesswire.com) पर स्रोत रूपांतर देखें : http://www.businesswire.com/news/home/20150619005729/en/ | | संपर्क : दि वैलेंस ग्रुप पॉल लैकिन्ड,212-847-7339 plakind@valencegroup.com | | | | | KEYWORDS: Business/ Finance:Aerospace & Aviation, Automotives, Banking & Financial services, Business Services, Chemicals & Plastics, Financial Analyst & Investors, Manufacturing Companies;General:Natural Resources/ Forest Products | | To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List. | | | To submit a press release, click here. To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.
Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+ | | |
No comments:
Post a Comment