नई दिल्ली -- (बिजनेस वायर) – 22 सितंबर 2014
अंतरराष्ट्रीय एकीकृत लाइटिंग समाधान कंपनी ओप्पल लाइटिंग ने लाइट इंडिया 2014 (Light India 2014) के जरिए भारत बाजार में पांव रखा है और एलईडी समाधानों की पूरी रेंज प्रदर्शित की है। इसमें पेशेवर और उपभोक्ता लाइटिंग की पूरी रेंज है।

ओप्पल ने लाइट इंडिया 2014 में पहली बार हिस्सा लिया है और यह भारत में इसके प्रवेश की शुरुआत है। यह इसके अंतरराष्ट्रीय विस्तार में एक उपलब्धि है।
एलकोमा के मुताबिक भारत में इस समय लाइटिंग उद्योग 12,000 करोड़ रुपए का है और 17-18 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ रहा है। इसके तहत जो उल्लेखनीय वर्ग द्रुत रफ्तार से बढ़ रहा है वह है एलईडी लाइटिंग और इसका विकास करीब 41.5% की रफ्तार से है। भारत इस समय सीएफएल से एलईडी लाइटिंग के क्षेत्र में जा रहा है और ऐसे में यह एलईडी समाधान तैयार करने वालों के लिए उपयुक्त आधार मुहैया कराता है ताकि इस मौके का लाभ उठा सके।
लांच के मौके पर कंपनी की योजनाओं आदि की चर्चा करते हुए ओप्पल की सीईओ सुश्री जीउहुई मा ने कहा “भारतीय बाजार में कदम रखते हुए हम वाकई उत्साहित हैं और हमारा लक्ष्य किफायती कीमत पर अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता की पेशकश करना है जिसे अपने किस्म की अनूठी तकनालाजी का समर्थन हो। उद्योग की हमारी मजबूत समझ, क्षेत्रीय प्राथमिकताओं की अच्छी जानकारी हमें उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बनाने और अच्छे एलईडी लाइटिंग समाधानों की मांग बढ़ाने में सहायता करेगी।”
ओप्पल लाइटिंग इंडिया के चेयरमैन श्री एस वेंकटरमनी ने कहा, “देश में एलईडी का बदलाव लाने में ओपल निर्णायक भूमिका निभाएगा। हमारी मजबूत टेक्नालॉजी और अनुसंधान व विकास में निवेश से हम बाजार की आवश्यकता तेजी से आसानी से पूरी कर सकेंगे। हमारा मानना है कि 2017 तक भारत 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर का एलईडी बाजार होगा। 600 मिलियन रुपए के शुरुआती निवेश से ओप्पल अगले तीन वर्षों में भारत के शिखर के 30 शहरों में 30 लार्ज फॉर्मैट एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर खोलेगा।”
ओप्पल के बारे में
ओप्पल लाइटिंग एक अभिनव, तेजी से बढ़ती, एकीकृत लाइटिंग समाधान कंपनी है। इसकी स्थापना 1996 में हुई थी और शुरू में सीएफएल तथा छत की लाइट में सुविज्ञता हासिल करने के बाद कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो में बिजली के उपकरण, कमर्शियल लाइटिंग और एलईडी लाइटिंग शामिल है। इस समय यह चीन की सबसे बड़ी होम लाइटिंग कंपनी है। इसका मुख्यालय शंघाई में है और इसके बिक्री व सेवा परिचालन 50 से ज्यादा देशों में हैं। इसके 7000 कर्मचारी हैं और इनमें 400 इंजीनियर हैं जो अनुसंधान और विकास के काम करते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए कृपया कंपनी के वेबसाइट (company website), फेसबुक (Facebook) या लिंक्ड इन पर आएं।
फोटो / मल्टीमीडिया गैलरी उपलब्ध है : http://www.businesswire.com/multimedia/home/20140919005305/en/
मल्टीमीडिया उपलब्ध है : http://www.businesswire.com/cgi-bin/mmg.cgi?eid=50946143&lang=en
घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।
संपर्क :
ओप्पल
नीना रोजेन्थल, +86-21-38550000
pr@OPPLE.com
No comments:
Post a Comment