हांग कांग -- (बिजनेस वायर) – 8 अगस्त 2014
विजुअल कंप्यूटिंग टेक्नालॉजिज में दुनिया भर में अग्रणी और ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) की खोजकर्ता एनविद्या (NVIDIA), ने एनटीटी कम्युनिकेशंस (NTT Communications), के साथ डाटा सेंटर की अपनी साझेदारी का नवीकरण किया है और इस तरह आईसीटी समाधान कंपनी के हांग कांग के डाटा सेंटर की सुविधाओं को पूरे क्षेत्र में एनविद्या के डाटा हब के रूप में उन्नत कर दिया है। एनविद्या ने पूरे एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपनी कारोबारी कनेक्टिविटी का विस्तार करने के लिए एनटीटी कम्युनिकेशंस की आर्कस्टार ग्लोबल लीज्ड लाइन सर्विस (Arcstar Global Leased Line Service) का चुनाव किया है। विस्तारित सेवा एनविद्या को उच्च गति की प्वाइंट टू प्वाइंट ईदरनेट लीज्ड लाइन मुहैया कराती है जिसका क्षमता 10 जीबीएस तक है। इसे एक ऑटोमेटिक री-रूटेबल केबल नेटवर्क के जरिए डिलीवर किया जाता है। यह हांगकांग में इसके क्षेत्रीय केंद्र को एशिया प्रशांत और सारी दुनिया में कार्यालयों के साथ एक समर्पित, सुरक्षित और विश्वसनीय कनेक्टिविटी मुहैया कराता है।
एनविद्या के एपीएसी आईटी संरचना प्रबंधक टोनी चैंग ने कहा, “एनटीटी कम्युनिकेशंस के साथ हमारा हमेशा लंबे समय तक चलने वाला संबंध रहा है जो पिछले छह वर्षों में बढ़ा है। उच्च गुणवत्ता वाले इसके डाटा सेंटर की भूमिका हमें अपने डाटा ऐसेट को संभालने में हमारी सहायता करने की रही है। इसके साथ ही यह पूरे क्षेत्र में कारोबारी निरंतरता के लिए विश्वसनीय सपोर्ट मुहैया कराता रहा है। खासतौर से हम पेशेवर सेवा टीम की भूमिका की सराहना करते हैं जो उसने आईटी उपकरणों के रीलोकेशन और माइग्रेशन के दौरान मार्गदर्शन के रूप में की है।
नेक्ससेंटर (Nexcenter™) के तहत ग्लोबल डाटा सेंटर ब्रांड एनटीटी कम्युनिकेशंस हांग कांग में एनविद्या को समर्पित सुविधा मुहैया कराता है जो उच्च शक्ति वाली और कूलिंग क्षमताओं से लैस है। इसके साथ ही ऐसी संरचना जो बर्बादी की आशंका को न्यूनतम रखने में सक्षम है। इससे एनविद्या को उच्च स्तर का अपटाइम मुहैया होता है जिससे वह अपने आईटी उफकरणों को सपोर्ट कर पाता है और यह सुनिश्चित होता है कि पूरे एशिया प्रशांत में कारोबारी परिचालन उपलब्ध हो।
चैंग ने आगे कहा, “हमारी कंपनी के लिए कारोबारी निरंतरता महत्त्वपूर्ण है। एनटीटी कम्युनिकेशंस की आईटीटी सेवाओं की जानी-मानी गुणवत्ता, हमारे मिशन क्रिटिकल इस्तेमाल और लचीली सेवा पेशकशों के लिए इसके संपूर्ण डाटा सेंटर समाधान हमारे चुनाव के प्रमुख कारणों में हैं। हम एनटीटी कम्युनिकेशंस के आर्कस्टार ग्लोबल लीज्ड लाइन सर्विस के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार करके खुश हैं। यह आईसीटी समाधान प्रदाता में हमारे विश्वास का स्पष्ट सबूत है।”
एनविद्या एनटीटी कम्युनिकेशंस की अंतरराष्ट्रीय लीज्ड लाइन को उन्नत करेगा ताकि इसके कारोबारी संचार को दुरुस्त करने में सहायता कर सके और इस तरह अन्य क्षेत्रों में इसके कार्यालयों से संपर्क के दौरान विश्वसनीय सेवा संभव हो। सुरक्षित निजी नेटवर्क बाकी दुनिया के लिए एक अल्ट्रा लो लैटेंसी पैथ के लिए एशिया सबमैरिन केबल एक्सप्रेस Asia Submarine-cable Express (ASE)1 और पीसी-12 से समर्थित है।
एनटीटी कॉम एशिया के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स डिविजन डेविड वोंग (David Wong) ने आगे कहा, “हम अपने ग्राहकों को उनके कारोबार के विकास के लिए एकीकृत और पूरी तरह तैयार समाधान मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी अंतरराष्ट्रीय ईदरनेट लीज्ड लाइन सेवा के उपयोग का एनविद्या का निर्णय अंतरराष्ट्रीय आईसीटी समाधान प्रदाता के रूप में हममें उनके विश्वास के बारे में काफी कुछ बताता है। एनविद्या एक अच्छा ग्राहक है और हम भविष्य में इसके विकास में सहयोग करने का इंतजार कर रहे हैं।”
1 एशिया सबमैरिन केबल एक्सप्रेस : उच्च क्षमता वाली एक समुद्री केबल प्रणाली जो एशिया के प्रमुख वित्तीय केंद्रों को जोड़ती है।
2 पीसी-1: उच्च क्षमता, निम्न लैटेंसी वाली केबल प्रणाली जो जापान और अमेरिका के बीच है।
एनटीटी कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन के बारे में
एनटीटी कम्युनिकेशंस कंसलटेंसी, आर्किटेक्चर, सुरक्षा और क्लाउड सेवाएं मुहैया कराता है ताकि उपक्रमों के सूचना और संचार टेक्नालॉजी (आईसीटी) माहौल को श्रेष्ठतम किया जा सके। ये पेशकशें कंपनी की विश्वव्यापी संरचना से समर्थित हैं। इनमें अग्रणी ग्लोबल टीयर1 आईपी नेटवर्क, आर्कस्टार यूनिवर्सल वीपीएन नेटवर्क शामिल है जो 196 देशों / क्षेत्रों और 150 से ज्यादा सिक्योर डाटा सेंटर में पहुंच चुका है। एनटीटी कम्युनिकेशंस के समाधान एनटीटी समूह कंपनियों के अंतरराष्ट्रीय संसाधनों को आगे बढ़ाते हैं। इनमें डायमेंशन डाटा, एनटीटी डोकोमो और एनटीटी डाटा शामिल हैं।
www.ntt.com | Twitter@NTT Com | Facebook@NTT Com | LinkedIn@NTT Com
एनटीटी कॉम एशिया के बारे में
एनटीटी कॉम एशिया – एनटीटी कम्युनिकेशंस का पूर्वी एशिया का मुख्यालय है जो हांग कांग, मकाओ, ताईवान और कोरिया को कवर करता है। कंपनी एंटरप्राइज श्रेणी का नेटवर्क, डाटा सेंटर, क्लाउड, होस्टिंग, ई कामर्स सोल्यूशन और मैनेज्ड सेवाएं मुहैया कराती है और हांग कांग में पूर्ण स्वामित्व वाली अपनी सहायिका एचके नेट का परिचालन करती है।
अतिरिक्त जानकारी के लिए कृपया देखें www.ntt.com.hk | www.hknet.com | www.facebook.com/nttca | http://www.linkedin.com/company/ntt-com-asia-limited।
एनविद्या के बारे में
एनविद्या (NASDAQ: NVDA) ने 1993 से विजुअल कंप्यूटिंग की कला और विज्ञान में अग्रणी भूमिका निभाई है। कंपनी की प्रौद्योगिकी डिसप्ले की दुनिया को अंतरसक्रिय खोज में बदल रही है – हर किसी के लिए चाहे वो गेमर्स हों या वैज्ञानिक, उपभोक्ता से लेकर एंटरप्राइज ग्राहकों तक।
घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।
संपर्क :
मीडिया के लिए पूछताछ
एनटीटी कॉम एशिया लिमिटेड
टैम्मी त्सुई / प्रिसिला क्वोक
डीएल : +852 3793 0396 / +852 3793 0937
tammy.tsui@ntt.com.hk / priscilla.kwok@ntt.com.hk
या एनविद्या हांग कांग होल्डिंग लिमिटेड – ताईवान शाखा
मेलोडी तू
डीएल : +886 2 6605 5856 / + 886 987 352 414
metu@nvidia.com
या
बाइट ग्लोबल हांग कांग
अमादा डो / जेनिफर यू
डीएल : +852 2534 8713 / +852 2534 8734
Amanda.do@biteglobal.com/ jenniferyu@biteglobal.com
No comments:
Post a Comment