Friday, August 8, 2014

BWI: सिल्वर स्प्रिंग नेटवर्क्स ने ईडीएमआई के साथ स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर साझेदारी का विस्तार किया

 
Source : Business Wire
Friday, August 8, 2014 12:51PM IST (7:21AM GMT)
 
सिल्वर स्प्रिंग नेटवर्क्स ने ईडीएमआई के साथ स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर साझेदारी का विस्तार किया
उद्योग के अग्रणियों ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, यूरोप और दक्षिणपूर्व एशिया के विकास बाजारों को लक्षित एकीकृत स्मार्ट सिटी और स्मार्ट एनर्जी समाधान मुहैया कराने के लिए साझेदारी की
 
Kuala Lumpur, Malaysia

क्वालालंपुर, मलेशिया --(बिजनेसवायर) – 8 अगस्त 2014 

एशियन यूटिलिटी वीक कांफ्रेंस के मौके पर सिल्वर स्प्रिंग नेटवर्क्स इंक (एनवाईएसई:एसएसएनआई) ने आज ईडीएमआई लिमिटेड के साथ एक विस्तारित संबंध की घोषणा की। यह एक अंतरराष्ट्रीय स्मार्ट मीटर समाधान प्रदाता है जो कई नए क्षेत्रों में स्मार्ट सिटी और स्मार्ट एनर्जी समाधान मुहैया कराता है। सिंगापुर पावर ग्रुप के साथ पहले चरण की सफल तैनाती के बाद सिल्वर स्प्रिंग और ईडीएमआई अपने एकीकृत समाधान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, यूरोप और दक्षिण पूर्व एशिया में पेश करेगा। विस्तारित संबंध के जरिए, सिल्वर स्प्रिंग ईडीएमआई उपकरण को कंट्रोल नोड्स की तरह आगे बढ़ाएगा ताकि सिल्वर स्प्रिंग स्मार्ट सिटी समाधान के भाग के रूप में बुद्धिमान स्ट्रीट लाइट का प्रबंध और निगरानी करने में मदद मिले।   

ग्लोबल डेवलपमेंट एंड सेल्स, सिल्वर स्प्रिंग नेटवर्क्स के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेट एरिक ड्रेसेलहुइज ने कहा, “एशिया में पृथ्वी पर सबसे तेजी से बढ़ने वाले कुछ शहर हैं और इस विकास के साथ हम नए क्षेत्रों में संरचना आधुनिकीकरण और नई स्मार्ट एनर्जी तथा स्मार्ट सिटी एपलीकेशन की बेजोड़ मांग देख रहे हैं। ईडीएमआई एशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तथा यूरोप में उद्योग में अग्रणी है तथा हमें अपनी साझेदारी का विस्तार करते हुए खुशी हो रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम दुनिया भर में अपने स्मार्ट सिटी और स्मार्ट ग्रिड ग्राहकों को ज्यादा विकल्पों की पेशकश कर रहे हैं।” 

ईडीएमआई के समूह प्रबंध निदेशक केएम ली ने कहा, “सिल्वर स्प्रिंग को आमतौर पर बाजार में अग्रणी माना जाता है और सिंगापुर में ईडीएमआई के साथ साझेदारी में सफलतापूर्वक इस क्षेत्र में सबसे परिष्कृत ऊर्जा नेटवर्क आधुनिकीकरण परियोजना की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस सफलता को आगे बढ़ाते हुए, हमें गर्व है कि हम सिल्वर स्प्रिंग के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार कर रहे हैं ताकि एशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूरोप में बढ़ती मांग की पूर्ति की जा सके।     

सिल्वर स्प्रिंग का ओपन आईपीवी6 प्लैटफॉर्म दुनिया भर में जाना पहचाना है और हमें खुशी है कि हम संयुक्त रूप से विस्तृत ग्राहक आधार को डिलीवर कर सकते हैं।”

सिल्वर स्प्रिंग ने पांच महादेशों में 18.5 मिलियन घरों और कार्य स्थलों को कनेक्ट किया है और स्मार्ट सिटी एपलीकेशन जैसे इंटेलीजेंट और एडैपटिव स्ट्रीट लाइट तैनात करने के लिए दुनिया भर में तथा अंतरराष्ट्रीय शहरों जैसे कोपेनहैगन, डबलिन, मियामी, ओस्लो, पेरिस और चीन के डोन्नुगन तथा फोशन में अग्रणी यूटिलिटीज के साथ काम करती है। सिल्वर स्प्रिंग पार्टनर प्रोग्राम में 125 से ज्यादा पार्टनर के साथ मुक्त, स्टैंडर्ड आधारित सिल्वर स्प्रिंग आईपीवी6 नेटवर्क ग्राहकों को स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर विक्रेताओं की विस्तृत रेंज में च्वाइस और सपोर्ट की पेशकश करता है।   
साझेदारी पर सिल्वर स्प्रिंग नेटवर्क्स के साथ साझेदारी के लिए कृपया www.silverspringnet.com/partners.

सिल्वर स्प्रिंग नेटवर्क्स कनवरसेशन से जुड़िए
 


सिल्वर स्प्रिंग नेटवर्क्स के बारे में

स्मार्ट एनर्जी नेटवर्क्स के लिए सिल्वर स्प्रिंग नेटवर्क्स एक अग्रणी नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म और समाधान प्रदाता है। सिल्वर स्प्रिंग का अग्रणी आईपीवी6 नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म जिसने अभी तक 18.4 मिलियन सिल्वर स्प्रिंग एनैबल्ड डिवाइसेज डिलीवर किए हैं, सारी दुनिया में यूटिलिटीज को घरों और कारोबारों से जोड़ता है और इसका लक्ष्य पृथ्वी को ऊर्जा के मामले में ज्यादा कार्यकुशल बनाना है। सिल्वर स्प्रिंग के अभिनव समाधान यूटिलिटीज के लिए परिचालन कार्यकुशलता हासिल करना, ग्रिड की विश्वसनीयता बढ़ाना और उपभोक्ता के लिए बिजली की खपत की निगरानी और प्रबंध करना संभव करते हैं। सिल्वर स्प्रिंग नेटवर्क के ग्राहकों में दुनिया भर की प्रमुख यूटिलिटी हैं जैसे बाल्टीमोर गैस एंड इलेक्ट्रीक, सिटी पावर एंड पावरकोर, कॉमनवेल्थ एडिसन, सीपीएस एनर्जी, फ्लोरिडा पावर एंड लाइट, जेमेना इलेक्ट्रीसिटी नेटवर्क्स लिमिटेड, पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रीक, पेपको होल्डिंग्स, प्रोग्रेस एनर्जी और सिंगापुर पावर आदि। ज्यादा जानकारी के लिए कृपया www.silverspringnet.com पर आइए।

ईडीएमआई के बारे में

ईडीएमआई लिमिटेड दुनिया के अग्रणी स्मार्ट मीटरिंग समाधान प्रदाताओं में से एक है। ईडीएमआई लिमिटेड दुनिया भर के यूटिलिटी उद्योग के लिए अभिनव और प्रौद्योगिकी के लिहाज से उन्नत बिजली के मीटर और मीटरिंग सिस्टम की डिजाइन, विकास और निर्माण पर केंद्रित है। ईडीएमआई के मीटरिंग पोर्टफोलियो में प्रीमियम गुणवत्ता वाले मीटरिंग उत्पादों, उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम की व्यापक रेंज है। स्मार्ट मीटर बनाने के 30 साल से ज्यादा के अनुभव के साथ और दुनिया भर में लाखों ईडीएमआई मीटर लगे होने से ईडीएमआई के उत्पाद जांचे और परखे हुए हैं। ग्राहकों को यह भरोसा रहता है कि वे एक ऐसी कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जिसका जाना पहचाना ट्रैक रिकॉर्ड है। ईडीएमआई का स्वामित्व ओसाकी इलेक्ट्रीक कंपनी लिमिटेड के पास है। यह एक जापानी मीटरिंग सोल्यूशंस प्रदाता है जो टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है। ज्यादा जानकारी के लिए www.edmi-meters.com पर आइए।

भविष्य उन्मुख बयान

इस प्रेस विज्ञप्ति में सिल्वर स्प्रिंग नेटवर्क्स की अपेक्षाओं, योजनाओं, इरादों और रणनीतियों से संबंधित भविष्य उन्मुख बयान हैं। इसमें सिल्वर स्प्रिंग नेटवर्क के संबंध और ईडीएमआई के साथ उसकी पेशकशों के संबंध में बयान शामिल हैं पर यहीं तक सीमित नहीं है। ऐसे बयान जिनमें "अनुमान है", "विश्वास है", "उम्मीद है", "अपेक्षा है" या भविष्य में जैसे शब्द जुड़े हुए हैं या ऐसा बयान जो भविष्य की बात करते हैं – भविष्य उन्मुख बयान कहे जाते हैं। भविष्य उन्मुख ये बयान जोखिम और अनिश्चितताओं के साथ-साथ मान्यताओं से जुड़े हुए हैं जो अगर पूरे नहीं हुए या गलत साबित हुए तो हमारे परिणाम ऐसे भविष्य उन्मुख बयान से अभिव्यक्त या समझे गए परिणाम के मुकाबले काफी अलग हो सकते हैं। जोखिम और अनिश्चितताओं में वो भी शामिल हैं जो सिल्वर स्प्रिंग नेटवर्क्स के दस्तावेजों में वर्णित है और सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में दाखिल दस्तावेजों में वर्णित है। इस प्रेस विज्ञप्ति में दिए गए सभी भविष्य उन्मुख बयान इसकी तारीख पर सिल्वर स्प्रिंग नेटवर्क्स को उपलब्ध सूचना पर आधारित हैं। सिल्वर स्प्रिंग नेटवर्क्स इन भविष्य उन्मुख बयानों को अद्यतन करने की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।   

घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है। 

संपर्क :
सिल्वर स्प्रिंग नेटवर्क्स
एमी कुक, 650-839-4183
ग्लोबल कम्युनिकेशंस
acook@silverspringnet.com

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Energy Companies, Technology

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment