मिनेटोनका, मिनेसोनटा --(बिजनेस वायर) – 28 अगस्त 2014
डाटाकार्ड ग्रुप ने आज एलान किया कि वे भारत में आयोजित टेक्नालॉजी प्रोवाइडर्स एक्जीबिशन कम मीट में अपने उत्पाद का प्रदर्शन कर चुके हैं। यह आयोजन भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा किया गया था। इस विशिष्ट आयोजन में कई टेक्नालॉजी प्रदाताओं ने हिस्सा लिया। इसका मकसद वित्तीय सेवा बाजार के लिए प्रमुख प्रौद्योगिकीयों की पहचान करना था।
वित्तीय सेवा विभाग ने हाल में एक नई नीति – फाइनेंसियल इनक्लुजन प्लान की घोषणा की है। इसका मकसद भारत के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के घरों की वित्तीय सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना है। भारत सरकार ने प्रौद्योगिकी प्रदाताओं की प्रदर्शनी सह बैठक का आयोजन किया था ताकि बाजार में उपलब्ध प्रौद्योगिकी को समझा जा सके जिससे इस नए कार्यक्रम को लागू करना संभव हो सके। प्रौद्योगिकी की आवश्यकताओं में ग्लोबल इंटरऑपरेबिलिटी और अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ अनुपालन शामिल है ताकि सफलता सुनिश्चित की जा सके।
डाटाकार्ड साउथ एशिया के प्रबंध निदेशक राजीव सिंह ने कहा, “हमें खुशी है कि डाटाकार्ड के इंस्टैंट इश्युएंस सोल्यूशंस को भारत के वित्तीय सेवा विभाग के प्रदर्शित करने का मौका मिला है। यह नई रुपे योजना के तहत फाइनेंशियल इनक्लूजन प्लान की सफलता में एक महत्त्वपूर्ण घटक होगा। उन्होंने आगे कहा, “हमारे समाधान उपभोक्ताओं के लिए तत्काल कई तरह के स्थायी भुगतान कार्ड प्राप्त करना संभव करेंगे। इनमें डेबिट, क्रेडिट, और प्रीपेड कार्ड के साथ-साथ एमबॉस्ड या फ्लैट कार्ड, मागस्ट्राइप कार्ड, या कांटैक्ट और कांटैक्टलेस स्मार्टकार्ड शामिल हैं। इनका उपयोग स्थानीय बैंक शाखाओं या स्वसेवा कियोस्क में किया जा सकता है।”
डाटाकार्ड इंस्टैंट इश्युएंस पोर्टफोलियो में सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, सप्लाइज और सेवाएं शामिल हैं जिन्हें भिन्न शाखाओं के परिचालन की आवश्यकता के अनुसार डिजाइन किया जा सकता है। डाटाकार्ड तत्काल जारी करने वाले समाधान के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कृपया http://www.datacard.com/financial/instant-issuance पर आइए।
डाटाकार्ड ग्रुप के बारे में
डाटाकार्ड ग्रुप भौतिक और डिजिटल माहौल में पहचान सुरक्षित करने और लेन-देन को सुरक्षित बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की पेशकश करता है। कंपनी के अभिनव पोर्टफोलियो में अब एनट्रस्ट ऑथेन्टीकेशन सॉफ्टवेयर प्लैटफॉर्म शामिल है जो दसियों हजार सरकारी एजेंसियों, वित्तीय संस्थाओं और अन्य उपक्रमों को 150 से ज्यादा देशों में नई महत्त्वपूर्ण क्षमताएं मुहैया कराता है। डाटा कार्ड ग्रुप और एनट्रस्ट मिलकर हर दिन 10 एम से ज्यादा सुरक्षित पहचान जारी करते हैं, हर साल अरबों सुरक्षित सौंदों का प्रबंध करते हैं और दुनिया भर के वित्तीय कार्ड में से ज्यादातर को जारी करते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए www.datacard.com या www.entrust.com पर आइए। हमें ट्वीटर, यू ट्यूब और लिंक्ड इंन पर फॉलो (Follow us) कीजिए।
इस योग्य बनाता है कि वे सुरक्षित रूप से वित्तीय कार्ड, पासपोर्ट, राष्ट्रीय आईडी, कर्मचारी बैज, मोबाइल भुगतान एपलीकेशन और अन्य प्रत्यय-पत्र सुरक्षित रूप से जारी करें। हमारे लचीले समाधान कहीं भी सुरक्षित ढंग से जारी किया जाना संभव करते हैं। इससे सरकारी और निजी उपक्रमों के लिए अंतरराष्ट्रीय, डिजिटल और तेजी से कनेक्टेड बाजार में कामयाब होना संभव होता है। डाटाकार्ड सुरक्षित इसुएंस समाधानों का दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है। ज्यादा जानकारी के लिए www.datacard.com पर आईए। हमें ट्वीटर, यू ट्यूब और लिंक्ड इन पर फॉलो (Follow us) कीजिए।
घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।
संपर्क :
डाटाकार्ड ग्रुप
क्रिस्टिन एकमैन, +1 303-754-2047
kristin_eckmann@datacard.com
No comments:
Post a Comment