हैदराबाद, भारत --(बिजनेसवायर)—28 अगस्त 2014
ग्लोबल आईटी सेवा प्रदाता एनटीटी डाटा इंक एक ने आज इन्नोवार का आयोजन किया। यह नवीनता से संबंधित एक मेगा आयोजन है और एन कनवेंशन सेंटर, हैदराबाद में आयोजित किया गया है। इन्नोवार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि एनटीटी डाटा के टेक्नालॉजी और उद्योग समाधानों की अग्रणी नवीनताओं को प्रदर्शित किया जा सके। लिविंग इनोवेशन नाम वाले इस साल के आयोजन में प्रमुख वक्ताओं के कई सत्र थे। इसके अलावा, अभिनव उत्पादों का प्रदर्शन और एनटीटी डाटा की अभिनव भावना को भिन्न बूथों में देखना जिसे भिन्न व्यवहार और उद्योग वर्टिकल संचालित कर रहे थे। $112 अरब के एनटीटी समूह के भाग के रूप में, एनटीटी डाटा में सहायक एनटीटी समूह की कंपनियां, एनटीटी इनोवेशन इंस्टीट्यूट और नेटमैजिक भी हैं जो दर्शकों के लिए अपने अभिनव समाधान प्रस्तुत करती हैं। दर्शकों में कई हजार ग्राहक, कर्मचारी और उद्योग के विश्लेषक थे।
भिन्न क्षमताओं का प्रतिनिधित्व करने 16 बूथ डिसप्ले कर रहे थे। एपलीकेशन डेवलपमेंट और मैनेजमेंट टीम दर्शकों को भविष्य में ले गई और अपनी अग्रणी नवीनता का प्रदर्शन किया। एंटरप्राइज एपलीकेशन सर्विसेज टीम ने रीटेल समाधान और सैप हाना के उपयोग से अनस्ट्रक्चर्ड सोशल मीडिया के विश्लेषण प्रस्तुत किए। क्लाउड सर्विसेज टीम ने अपने व्यापक क्लाउड पोर्टपोलियो का प्रदर्शन किया जिसका विस्तार एडवाइजरी, आधुनिकीकरण, परिचालन और मैनेजमेंट तक था। अन्य बूथ में हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज, वित्तीय सेवाओं, बीमा और जीडी 2.0 में नवीनता पर स्पॉट लाइट – एनटीटी डाटा की अगली पीढी के ग्लोबल डिलीवरी मॉडल शामिल हैं।
इन्नोवार जैसा आयोजन एनटीटी समूह द्वारा नवीनता पर फोकस किए जाने के क्रम में है। यह उल्लेखनीय है कि आज एनटीटी समूह का वार्षिक निवेश अनुसंधान और विकास में 2.5 अरब डॉलर है। आयोजन के दौरान एनटीटी डाटा ग्लोबल डिलीवरी सर्विसेज लिमिटेड में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रवि कुमार ने कहा, “नवीनता लाने में हम बाजार में अग्रणी हैं और अपने ग्राहकों को अच्छा-खासा मूल्य और बचत मुहैया कराते हैं जिसे वे वापस कारोबार में निवेश कर सकते हैं।”
एनटीटी डाटा के बारे में
एनटीटी डाटा एक अग्रणी अंतरराष्ट्रीय सूचना तकनालाजी सेवा प्रदता और दुनिया भर में कहीं भी आपका इनोवेशन पार्टनर है। इसका परिचालन 40 से ज्यादा देशों में है। एनटीटी डाटा दीर्घ अवधि की प्रतिबद्धता पर जोर देता है और अंतरराष्ट्रीय पहुंच तथा स्थानीय करीबी का मेल कराता है ताकि सभी उद्योगों के ग्राहकों को प्रमुख पेसेवर सेवाएं मुहैया कराई जा सकें। इनमें कंसलटिंग, एपलीकेशन सेवाएं और कारोबारी प्रक्रियाएं तथा आईटी आउट सोर्सिंग से क्लाउड आधारित समाधान शामिल हैं। ।
हमारे कंसलटैंट, प्रोजेक्ट्स, मैनेज्ड सेवाएं और आउटसोर्सिंग एंगेजमेंट्स कैसे कारोबारों की रेंज और सरकारी एजेंसियों के लिए मूल्य मुहैया कराते हैं इसे जानने के लिए www.nttdata.com/americas पर आइए।.
एनटीटी ग्रुप के बारे में
एनटीटी ग्रुप नेटवर्किंग, कम्युनिकेशंस, सॉफ्टवेयर और क्लाउड कंप्यूटिंग में उन्नत तकनालाजी और अभिनव समाधान डिलीवर करता है जो दुनिया भर में कारोबारों, सरकारों और समाज को बदलने में सहायता करता है। अग्रणी अंतरराष्ट्रीय उपक्रमों के लिए एनटीटी समूह वन स्टॉप इनोवेशन पार्टनर बन गया है। इसके लिए इसने उद्योग की व्यावहारिक जानकारियों, तकनीकी ज्ञान और दूरसंचार सुविज्ञता का मजबूत ग्लोबल नेटवर्क्स, डाटा सेंटर और सर्वर के साथ तालमेल कराया है। आज फॉरच्यून ग्लोबल 100 में से 80 प्रतिशत अपने टेक्नालॉजी बिजनेस पार्टनर के रूप में एनटीटी ग्रुप पर निर्भर करते हैं।
एनटीटी ग्रुप का वार्षिक राजस्व $112 अरब से ज्यादा है। इसके 240 डाटा सेंटर हैं और 72 देशों में इसके पेशेवर कर्मचारियों की संख्या 225,000 से ज्यादा है।
घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।
संपर्क :
एनटीटी डाटा ग्लोबल डिलीवरी सर्विसेज लिमिटेड
अंकुर दासगुप्ता, +91 984 559 6093
सीनियर डायरेक्टर, मार्केटिंग
No comments:
Post a Comment