Wednesday, August 27, 2014

BWI: अर्काडिया बायोसाइंसेज और जूम एसेंस के न्यू फंक्शनल न्यूट्रीशन पावडर ने जीएलए के उच्च खुराक की डिलीवरी की

 
Source : Business Wire
Wednesday, August 27, 2014 11:32AM IST (6:02AM GMT)
 
अर्काडिया बायोसाइंसेज और जूम एसेंस के न्यू फंक्शनल न्यूट्रीशन पावडर ने जीएलए के उच्च खुराक की डिलीवरी की
-- उच्च सक्षमता, स्थिर शेल्फ लाइफ और न्यूट्रल फ्लेवर जैसी विशेषताएं इसे आहार का पूरक बनाने वालों के लिए अच्छे खासे लाभ की पेशकश करती हैं --
 
Calif., Davis, United States

डेविस, कैलिफोर्निया  --(बिजनेसवायर)—26 अगस्त 2014 

कृषि बायोटेक्नालॉजी कंपनी, अर्काडिया बायोसाइंसेज इंक ने जूम एसेंस के साथ मिलकर ड्राईजूम जीएलए सैफ्फ्लावर पावडर (DriZoom™ GLA Safflower Powder) बनाया है। यह एक सक्षम फंक्शनल पावडर है जिसका उपयोग टैबलेट फॉर्मूला, शुष्क मिश्रित पावडर और पीने के लिए तैयार पेय में इस्तेमाल के लिए किया जा सकता है। इस पावडर में गामा लिनोलेनिक एसिड (जीएलए) की उच्च सांद्रता है जिसे अरकाडिया के सोनोवा जीएलए सेफ्फ्लावर ऑयल से हासिल किया गया है। जूम एसेंस की पेटेंट लंबित ड्राईजूम उत्पादन प्रक्रिया इस पावडर को बाजार में उपलब्ध अन्य जीएलए पावडर की तुलना में अनूठे लाभ देती है।
 
पीसे हुए फ्लेवर और खाने के अवयवों के क्षेत्र में आहार उद्योग में अग्रणी जूम एसेंस के मुख्य वित्तीय अधिकारी और कारोबार विकास के निदेशक स्टीव हार्डेक ने कहा, “परंपरागत स्प्रे ड्राइंग टेकनीक से अलग, हमारी ड्राईजूम टेक्नालॉजी उष्मा पर निर्भर नहीं करती है और इसका नतीजा होता है – बेहतर फ्लेवर।” उन्होंने आगे कहा, “हमारा यहां वाष्पीकरण और ऑक्सीडेशन जैसे मुद्दे नहीं हैं। इसलिए, हमारे पावडर ज्यादा चलते हैं (शेल्फ लाइफ ज्यादा है) और इस प्रक्रिया के परिणामस्वरूप टुकड़े बड़े होते हैं। इससे घुलनशीलता बढ़ती है और ये आराम से मिल जाते हैं।”
 
पर्यावरण को लाभ पहुंचाने वाली टेक्नालॉजी और उत्पादों का विकास तथा मानव स्वास्थ्य को बेहतर करने वाली अर्काडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ एरिक रे ने कहा, “ड्राईजूम™ जीएलए सैफ्फ्लावर पावडर 120 एमजी जीएलए प्रति ग्राम देता है, न्यूट्रल फ्लेवर के साथ। इससे महंगे फ्लेवर मास्किंग की आवश्यकता न्यूनतम रह जाती है।” उन्होंने आगे कहा, “इस उच्च जीएलए सांद्रता के साथ ड्राईजूम जीएलए सैफ्फ्लावर पावडर सप्लीमेंट फॉरमूलेटर की पेशकश करता है जो उच्च सक्षमता वाला बाजार में उपलब्ध पावडर का ज्यादा किफायती विकल्प है।”
 
जीएलए पोषण के लिहाज से महत्त्वपूर्ण ओमेगा 6 फैट्टी एसिड है। स्वास्थ्य के लिए इसके फायदेमंद ज्ञात हैं। ये ओमेगा 3 फैट्टी एसिड के जैसे और पूरक हैं। यह शरीर के प्राकृतिक एंटी इंफ्लेमेट्री जवाब को सपोर्ट करने में सहायता करता है और वजन का प्रबंध करने, त्वचा के स्वास्थ्य को बेहतर करने और महिलाओं के लिए हारमोनल बैलेंस को बनाए रखने में सहायता करता है। ओमेगा 3 फैट्टी एसिड, इकोसैपेनटेओनिक एसिड (ईपीए) और डोकोसैहेक्जोनिक एसिड (डीएचए) के साथ तालमेल में उपयोग किया जाए तो जीएलए हृदय और आंखों के स्वास्थ्य को सपोर्ट करता है।

सोनोवा® जीएलए सैफ्फ्लावर ऑयल का उत्पादन अमेरिका में सख्त पहचान संरक्षण (आईपी) प्रोटोकोल के तहत होता है और इस समय यह बल्क ऑयल, सॉफ्टजेल, और अब पावडर रूप में मिलता है। नमूने व ज्यादा जानकारी के लिए www.SonovaGLA.com   पर आइए।       
 
 
अरकाडिया बायोसाइंसेज, इंक के बारे में

डेविस, कैलिफोर्निया आधार और सिएटल वाशिंगटन तथा फिनिक्स, एरिजोना में अतिरिक्त सुविधाओं वाली अरकाडिया बायोसाइंसेज एक कृषि टेक्नालॉजी कंपनी है जो पर्यावरण को बेहतर करने और मानव स्वास्थ्य को दुरुस्त करने वाले कृषि उत्पादों के विकास पर केंद्रित है। इनमें नाइट्रोजन यूज एफिसियंसी, वाटर यूज एफिसियंसी, सॉल्ट टॉलरेंस, हीट टॉलरेंस, और हर्बिसाइट टॉलरेंस सबों का मकसद कृषि उत्पादन को आर्थिक रूप से ज्यादा कार्यकुशल और पर्यावरण के लिहाज से अनुकूल बनाना है। अर्काडिया की न्यूट्रिशन टेक्नालॉजी और इसके उत्पाद पोषण वाले स्वास्थ्यकर अवयव और होल फूड्स तैयार करते हैं जिसकी उत्पादन लागत कम होती है। कंपनी को हाल में एमआईटी टेक्नालॉजी रीव्यू की 50 सबसे स्मार्ट कंपनियों में से एक नामांकित किया गया था और पूर्व में इसे ऑलवेज ऑन के द्वारा गोइंग ग्रीन सिलकॉन वैली ग्लोबल 200 में से एक के रूप में मान्यता मिली हुई थी। ज्यादा जानकारी के लिए www.arcadiabio.com पर आइए।

जूम एसेंस इंक के बारे में

जूम एसेंस इंक की स्थापना 2008 में हुई थी और इसका आधार हेब्रॉन, केंटकी में है। पेटेंट लंबित अपनी ड्राईजूम टेक्नालॉजी, जूमएसेंस के उपयोग से  यह अच्छे फ्लेवर तरल रूप में और अवयव पावडर रूप में मुहैया करा सकता है – उत्पाद की बेहतर गुणवत्ता, स्थिरता, घुलनशीलता, स्वाद और संपूर्ण प्रदर्शन के साथ। जूम एसेंस के पास ऐसी उत्पाद पेशकशें हैं जिनमें जीएलए, फ्लेवर, विटामिन और अन्य पावडर उत्पाद शामिल हैं। ज्यादा जानकारी के लिए www.zoomessence.com पर आइए।
 
घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।

संपर्क :
अर्काडिया बायोसाइंसेज, इंक
जेफ्फ बरगाऊ, +1-312-217-0419
jeff.bergau@arcadiabio.com

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Agriculture, Healthcare & biotechnology, Retailers;General:Food & Drink, Natural Resources/ Forest Products

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment