Wednesday, August 27, 2014

BWI: लिक्विडहब ने सीन नारायणन को चीप बिजनेस ऑफिसर बनाया

 
Source : Business Wire
Wednesday, August 27, 2014 12:29PM IST (6:59AM GMT)
 
लिक्विडहब ने सीन नारायणन को चीप बिजनेस ऑफिसर बनाया
अंतरराष्ट्रीय डिलीवरी संगठन बनाने के लिए कंपनी ने एक्जीक्यूटिव टीम का विस्तार किया
 
Pa., Wayne, United States

वायने, पैसिक काउंटी -- (बिजनेसवायर) –  27 अगस्त 2014

ग्राहकों से जुड़ाव बेहतर करने और विकास को गति देने के लिए कारोबारों से साझेदारी करने वाले डिजिटल इंटीग्रेटर, लिक्विडहब (LiquidHub) ने एलान किया है कि सीन नारायण को चीफ बिजनेस ऑफिसर (सीबीओ) बनाया गया है। लिक्विड हब का द्रुत विकास हुआ है। पिछले तीन साल में इसका राजस्व दूना हो गया है। कंपनी उम्मीद करती है कि नारायणन अपने सघन अनुभव का उपयोग अंतरराष्ट्रीय कंपनियों जैसे आईगेट कॉरपोरेशन और कॉग्नीजैन्ट के लिए डिलीवरी परिचालन तैयार करने और उसका प्रबंध करने के लिए करेंगे ताकि लिक्विड हब की अंतरराष्ट्रीय डिलीवरी उत्कृष्टता बेहतर हो। नारायणन लिक्विडहब इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम करेंगे।

सीईओ जोनाथन ब्रैसिंगटन ने कहा, “सीन इस पद के लिए स्वाभाविक तौर पर उपयुक्त हैं और मुझे लिक्विडहब टीम में उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। मैनेजमेंट की यह नई भूमिका हमारे विस्तार योग्य विकास और प्रतिस्पर्धा में दीर्घ अवधि के फायदे के लिए महत्त्वपूर्ण है। सीन की जानकारी, अनुभव और जानी-मानी नेतृत्व क्षमता निश्चित रूप से फर्म और हमारे ग्राहकों के लिए बेहद उपयोगी होगी। अंतरराष्ट्रीय डिलीवरी परिचालन में उनकी सफलता और ग्राहक संबंधों को महत्त्व देने  से लिक्विडहब की भविष्य की प्रगति को मजबूती मिलेगी।”
 
लिक्विडहब में आने से पहले नारायणन आईगेट कॉरपोरेशन में चीफ डिलीवरी ऑफिसर का काम करते थे। अपनी इस भूमिका में नारायणन ने आईगेट को $160 मिलियन से $1.1 बिलियन की ग्लोबल टेक्नालॉजी, कंसलटिंग और ऑपरेशंस फर्म  बनने में मदद की। दुनिया भर में इसके करीब 30,000 कर्मचारी हैं। नारायणन ने कॉग्नीजैन्ट और बूज ऐलेन हैमिलटन जैसे कारोबारों को भी बदला है और इनके लिए जटिल डिलीवरी ऑपरेशन  की अवधारणा बनाने, उसे तैयार करने और प्रबंध करने का काम किया है ताकि कारोबार की एनालिटिक्स, बिजनेस इंटेलीजेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर (संरचना) को समर्थन दिया जा सके। दुनिया भर में फॉरच्यून 500 सूची की कई कंपनियों में सी स्तर के एक्जीक्यूटिव्ज के साथ उन्होंने सघन कार्य किए हैं।
 
नारायणन ने कहा, “लिक्विडहब तेजी से बढ़ने वाली एक अभिनव कंपनी है और डिजिटल कस्टमर एंगेजमेंट स्पेस में इसकी प्रभावी उपस्थिति है। मैं अंतरराष्ट्रीय संस्थान तैयार करने और कारोबारी विकास का अपना अनुभव बढ़ाने की उम्मीद कर रहा हूं ताकि विश्व स्तर की एक ऐसी संरचना तैयार कर सकूं जो दुनिया भर में ग्राहकों की आवश्यकताओं का अनुमान लगा सके और उन्हें पूरा कर सके ताकि वे अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें।”

लिक्विडहब अंतरराष्ट्रीय हेल्थकेयर और वित्तीय सेवा ब्रांड के साथ साझेदारी करता है ताकि प्रौद्योगिकी में नवीनता और एकीकरण मुहैया करा सके। यह एक ऐसा बाजार है जिसके बारे में अनुमान है कि इसका निरंतर विकास होगा क्योंकि ग्राहकों का जुड़ाव, एनालिटिक्स और मल्टी चैनल इंटीग्रेशन मुख्य विपणन और सूचना अधिकारियों के दिमाग में समान रूप से सबसे ऊपर बना रहता है। 
 
लिक्विड हब के बारे में
 
लिक्विडहब का मुख्यालय फिलाडेलफिया के बाहर है और यह एक डिजिटल इंटीग्रेटर है जो कारोबारों से साझेदारी करता है ताकि ग्राहकों से जुड़ाव बेहतर किया जा सके और विकास को गति दे सके। उत्तरी अमेरिका, एशिया और यूरोप में परिचालनों के साथ हम अग्रणी अंतरराष्ट्रीय हेल्थकेयर और वित्तीय सेवा कंपनियों का टेक्नालॉजी और नवीनता के जरिए सशक्तिकरण करते हैं। हमारे ग्राहकों की सफलता उस संस्कृति का परिणाम है जिसकी जड़ें विचारों की अग्रणी स्थिति और डिलीवरी की उत्कृष्टता में है। लिक्विडहब के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कृपया www.liquidhub.com पर आइए। 
 
घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।

संपर्क  :
ब्रायन कम्युनिकेशंस
बिल टिएर्नी,
डायरेक्ट : 484-385-2985
bill@briancom.com

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Accounting & management, Business Services, Technology;General:Internet

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment