Friday, August 22, 2014

BWI: भारत में न्यू प्रोमेगा की शाखा टेक्नालॉजी और सपोर्ट सेवाओं के लिए सुविधाजनक पहुंच लेकर आई

 
Source : Business Wire
Friday, August 22, 2014 5:10PM IST (11:40AM GMT)
 
भारत में न्यू प्रोमेगा की शाखा टेक्नालॉजी और सपोर्ट सेवाओं के लिए सुविधाजनक पहुंच लेकर आई
 
Madison Wisconsin, United States

प्रोमेगा कॉरपोरेशन ने भारत में अपने विस्तार की घोषणा की है। कंपनी की 16वीं शाखा देश के वैज्ञानिक समुदाय की सेवा करेगी। इसके लिए इसके पास उत्पादों की विस्तृत उपलब्धता होगी और कार्यकुशल डिलीवरी और तकनीकी सपोर्ट सेवाएं होंगी।



डॉ. रजनीश भारती के नेतृत्व में प्रोमेगा इंडिया टीम ग्राहकों को उद्योग में अग्रणी सेवाएं और सपोर्ट मुहैया कराती है तथा उत्पादों और तकनालाजी तक द्रुत पहुंच मुहैया कराती है। (फोटो बिजनेस वायर)
 
प्रोमेगा बायोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, प्रोमेगा कॉरपोरेशन की एक सहायिका है और एक अगस्त 2014 से पूरी तरह काम कर रहा है। नई दिल्ली में स्थित यह शाखा ग्राहकों को उद्योग में अग्रणी सेवाएं और समर्थन मुहैया कराती है। तथा उत्पादों और तकनालाजियों तक द्रुत प्रहुंच मुहैया कराती है।  
 
प्रोमेगा के प्रेसिडेंट और सीईओ बिल लिन्टन ने कहा, “भारत का बायोटेक्नालॉजी उद्योग दुनिया भर में सबसे तेजी से बढ़ने वालों में है। इस शाखा की स्थापना से हमारी स्थिति और मजबूत हुई है तथा पता चलता है कि ग्राहकों के लिए सबसे मददगार क्या है तथा इससे हम इस क्षेत्र की खास आवश्यकता के लिए काम कर सकते हैं।
 
प्रोमेगा इंडिया टीम का नेतृत्व महाप्रबंधक डॉ. रजनीश भारती कर रहे हैं। उनके साथ जिनोमिक्स, प्रोटेओमिक्स, सेल एनालिसिस रिसर्च, डीएनए टाइपिंग का अपलायड फील्ड समेत बायो बैंकिंग और ड्रग डिसकवरी की सुविज्ञता और अनुभव भी लेकर आए हैं।
 
प्रोमेगा बायोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में महाप्रबंधक डॉ. रजनीश भारती ने कहा, “प्रोमेगा इंडिया की टीम भारत और एशिया प्रशांत क्षेत्र में हमारे ग्राहकों के लिए मूल्यवान संसाधन होगी। हमारी शाखा भारतीय अनुसंधान, विकास और कारोबारी समुदाय के लिए डायरेक्ट लिंक मुहैया कराएगी। इससे हम वैज्ञानिक पहल और नवीनताओं का समर्थन कर सकेंगे।”
 
प्रोमेगा इंडिया शाखा उच्च गुणवत्ता वाली सेवा और सपोर्ट की निरंतरता सुनिश्चित करेगी जो पूर्व वितरक एलंटोर परफॉर्मेंस मटेरीयल्स इंडिया लिमिटेड द्वारा मुहैया कराई जाने वाली उच्च गुणवत्ता वाली सेवा को जारी रखेगी। प्रोमेगा बायोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कृपया www.promega.com. पर आइए।

प्रोमेगा कॉरपोरेशन लाइफ साइंसेस उद्योग को अभिनव समाधान और तकनीकी सहायता मुहैया कराने में अग्रणी है। कंपनी के 3000 उत्पाद दुनिया भर में वैज्ञानिकों को जिनोमिक्स, प्रोटेओमिक्स, सेल्युलर एनालिसिस, ड्रग डिस्कवरी और मानव पहचान की अपनी जानकारी बढ़ाने में सहायता करेंगे। कंपनी की स्थापना 1978 में हुई थी और इसका मुख्यालय मैडिसन, डब्ल्यूआई, अमेरिका में है। इसकी शाखाएं 16 देशों में हैं और 50 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वितरक हैं। प्रोमेगा के बारे में ज्यादा जानने के लिए www.promega.com. पर आइए।

फोटो / मल्टीमीडिया गैलरी उपलब्ध है : http://www.businesswire.com/cgi-bin/mmg.cgi?eid=50926548&lang=en

मल्टीमीडिया उपलब्ध है : http://www.businesswire.com/cgi-bin/mmg.cgi?eid=50926548&lang=en

घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।

संपर्क :
प्रोमेगा कॉरपोरेशन
पेन्नी पैटरसन
सीनियर डायरेक्टर, कम्युनिकेशंस
(608) 274-4330
penny.patterson@promega.com

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Healthcare & biotechnology, Pharmaceutical;General:Science & Research

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment