Friday, August 22, 2014

BWI: मिडवेस्ट डिजिटल फर्म, ऐडकर्मा ने आशंका जताने वालों को गलत साबित किया और अमेरिका में 31वीं सबसे तेजी से बनने वाली कंपनी बनी

 
Source : Business Wire
Friday, August 22, 2014 5:02PM IST (11:32AM GMT)
 
मिडवेस्ट डिजिटल फर्म, ऐडकर्मा ने आशंका जताने वालों को गलत साबित किया और अमेरिका में 31वीं सबसे तेजी से बनने वाली कंपनी बनी
डिजिटल वीडियो एडवर्टाइजिंग फर्म 2010 से 7,500 प्रतिशत बढ़ी, लॉस एंजिल्स और न्यूयॉर्क में ऑफिस की योजना
 
Columbia, Mo., United States

मिडवेस्ट आधार वाले वीडियो सप्लाई साइड प्लैटफॉर्म (एसएसपी), ऐडकर्मा (AdKarma) जिसकी जड़ें संस्थापक और सीईओ बॉबी कैम्पबेल के घर के एक अतिरिक्त कमरे में है, को इंक पत्रिका ने अमेरिका की 31 सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में एक घोषित किया है।
 
ऐडकर्मा की शुरुआत वहीं हुई थी जिससे कुछ मील दूर कैम्पबेल ने परिवार के फॉर्म में अपने दादाजी की सहायता की थी। कैम्पबेल ने 2003 में जब पहली डिजिटल मीडिया कंपनी शुरू की तभी से उन्होंने लोगों की कई तरह की आशंकाओं का सामना किया है। पर उन्होंने कभी भी इसे अपनी कल्पना पर हावी नहीं होने दिया। दूसरी ओर, ऐडकर्मा प्रमुख मीडिया बाजारों से वास्तव में और आंकड़ों के लिहाज से भी दूर था पर उसने अपने विस्तार पर इसका भी असर नहीं होने दिया और पिछले तीन वर्षों में कंपनी का 7500 प्रतिशत विकास हुआ है।  
 
कैम्पबेल ने कहा, “वीडियो एडवर्टाइजिंग के क्षेत्र में हमारी अनूठी भूमिका और परिश्रमी टीम ने वास्तव में हमें दूसरों से अलग बना दिया और ऐडकर्मा सफल हो गई। हमें खुशी है कि इंक पत्रिका ने ऑनलाइन वीडियो विज्ञापन के बाजार में ऐडकर्मा की भूमिका को मान्यता दी है। कई वेब प्रकाशक प्री रॉल एडवर्टाइजिंग  की विशाल संभावनाओं का लाभ उठाना शुरू करने लगे हैं ताकि इसकी जोड़ी वीडियो कंटेंट के साथ बनाई जा सके।” उन्होंने आगे कहा, “हमारी शुरुआत के बाद ही कई लोगों ने कहा कि हमारी कंपनी जैसी कंपनी मिडवेस्ट आधार के साथ कभी कामयाब नहीं हो सकती है। हमारा विस्तार जारी है और बाजार में हिस्सा बढ़ा रहे हैं क्योंकि हमारी टीम नया करने और हमारे प्रकाशकों तथा विज्ञापनदाताओं की आवश्यकताओं की पूर्ति करने की इच्छुक रहती है।”

इस साल के शुरू में ऐडकर्मा ने एक वीडियो प्रोडक्शन स्टूडियो की शुरुआत की ताकि मूल वीडियो कंटेंट तैयार किया जाए। स्ट्रीमिंग ऐड्स के दर्शकों की संख्या जब बढ़ रही है और 2012 से 2013 में तीन गुना हो गई है (tripling from 2012 to 2013)  तो ऐडकर्मा सर्वोच्च गुणवत्ता वाले प्रकाशकों को वीडियो एडवर्टाइजिंग की अपनी इनवेंट्री बढ़ाने में सहायता कर रही है। और इसके लिए उन्हें इन हाउस कंटेंट प्रोडक्शन में उच्च लागत का निवेश नहीं करना पड़ रहा है। ऐडकर्मा न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स में अपने नए कार्यालयों के साथ अपने द्रुत विस्तार को जारी रख रहा है।
 
कैम्पबेल ने कहा, “उद्योग उभर रहा है। प्रौद्योगिकी कंपनियां मनोरंजन को हमेशा के लिए बदल रही हैं। प्रौद्योगिकी और कंटेंट बनाने को मिला रही हैं ताकि दर्शकों को खास अनुभव हो। ऐडकर्मा इसमें अग्रणी है। परंपरागत कारोबारी मॉडलों को आगे बढ़ा रहा है, स्ट्रीमिंग मीडिया के नए प्राचलों से कई मंचों के जरिए समायोजन और यह सब हमारे विकास से दिखता है।”

कैम्पबेल द्वारा स्थापित एक और कंपनी, डिविजन-डी ने भी इंक 5000 की सूची में 4242 वां स्थान प्राप्त किया है।
 
ऐडकर्मा के बारे में
 
ऐडकर्मा निजी स्वामित्व वाली कंपनी है जो ऑनलाइन प्रकाशकों को अपने ऐडनेटवर्क्स और डिसप्ले, प्रीरॉल और मोबाइल इनवेंट्री को सर्वश्रेष्ठ बनाने में सहायता करती है। 2012 में डिविजन डी से अलग होने के बाद (उस समय 3 इंटरऐक्टिव) से ऐडकर्मा ऐड नेटवर्क और इनवेंट्री सोल्यूशंस में उद्योग की अग्रणी कंपनियों में से एक हो गई है। कंपनी के तेजी से बढ़ते ऑफिस ने एडवर्टाइजिंग के क्षेत्र के कुछ सबसे प्रतिभाशाली लोगों को आकर्षित किया है ताकि ग्राहकों को प्री रॉल, डिसप्ले और मोबाइल एडवर्टाइजिंग की अग्रणी स्थिति में रखा जाए और साथ ही एडवर्टाइजिंग से होने वाले राजस्व में वृद्धि की जाए। ज्यादा जानकारी के लिए www.adkarma.com पर आइए।
 
घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।

संपर्क :
ऐडकर्मा के लिए
निक सार्जेन्ट, 314-287-6360
nsargent@standingpartnership.com

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Advertising, PR & marketing, Publishing & Printing , Technology

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment