Tuesday, July 29, 2014

BWI: एनटीटी कम्युनिकेशंस और पीएलडीटी फिलीपीन्स की कंपनी को एंटरप्राइज क्लाउड मुहैया कराएंगे

 
Source : Business Wire
Tuesday, July 29, 2014 2:38PM IST (9:08AM GMT)
 
एनटीटी कम्युनिकेशंस और पीएलडीटी फिलीपीन्स की कंपनी को एंटरप्राइज क्लाउड मुहैया कराएंगे
– एनटीटी कॉम फिलीपीन्स के सबसे बड़े टेलको को आईएएएश समाधान मुहैया कराएगा –
 
Tokyo, Japan

टोक्यो --(बिजनेस वायर)--  29 जुलाई 2014 

आईसीटी समाधान और एनटीटी समूह के तहत अंतरराष्ट्रीय संचार कारोबार एनटीटी कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन (एनटीटी कॉम) ने आज फिलीपीन्स की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी – फिलीपीन लांग डिसटेंस टेलीफोन कंपनी (पीएलडीटी : www.pldt.com) के साथ साझेदारी का एलान किया। इसके तहत पीएलडीटी के एंटरप्राइज ग्राहकों को एनटीटी कॉम के एंटरप्राइज ग्रेड इंफ्रास्ट्रक्चर ऐज अ सर्विस (आईएएसएस) समाधान एंटरप्राइज क्लाउड (www.ntt.com/enterprise_cloud_e) के रूप में मुहैया कराए जाएंगे। व्यावसायिक सेवाएं सितंबर में या उसके बाद शुरू होना निर्धारित है।

एंटरप्राइज क्लाउड जो उपक्रमों के लिए अपने इंडीविजुअलाइज्ड कस्टमर पोर्टल को वर्चुअली ऐक्सेस करना संभव करता है ताकि वर्चुअल डाटा सेंटर कनफीगर किए जा सके, को कई अंतरराष्ट्रीय लोकेशन में कई सवर्र के जरिए पेश किया जाता है। इनमें जापान, अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, हांग कांग, सिंगापुर और मलेशिया शामिल है। ये सब मिलाकर नौ देश और 11 डाटा सेंटर लोकेशन हैं।

पीएलडीटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानकीकृत आईएएएस सेवाएं मुहैया मुहैया कराएगा। यह एंटरप्राइज क्लाउड और इसकी अपनी नेटवर्क सेवाओं का मेल है  जो फिलीपीन आधारित एंटरप्राइज के लिए है। एंटरप्राइज इन सेवाओं का उपयोग अंतरराष्ट्रीय परिचालनों के लिए नए समाधान का विकास करने के लिए करेगा। खासकर उन देशों में जहां एनटीटी कॉम का क्लाउडड मौजूद है तथा कारोबारी निरंतरता को मजबूत करने के लिए एनटीटी के संसाधनों का उपयोग फिलीपीन्स के बाहर किया जाता है।  

“एनटीटी कॉम फिलीपीन्स में काम करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों और अंतरराष्ट्रीय होने का निर्णय करने वाली फिलीपीन्स की कंपनियों के लिए सर्वश्रेष्ठ आईसीटी समाधान मुहैया कराता है। एनटीटी कॉम और पीएलडीटी के बीच इस साझेदारी से हमारे ग्राहक अब पीएलडीटी की स्थानीय पहुंच और इंटरफेसिंग तथा सीवनहीन, उच्च गुणवत्ता वाली क्लाउड सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।” 

एनटीटी कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन के बारे में

एनटीटी कम्युनिकेशंस कंसलटेंसी, आर्किटेक्चर, सुरक्षा और क्लाउड सेवाएं मुहैया कराता है ताकि उपक्रमों के सूचना और संचार टेक्नालॉजी (आईसीटी) माहौल को श्रेष्ठतम किया जा सके। ये पेशकशें कंपनी की विश्वव्यापी संरचना से समर्थित हैं। इनमें अग्रणी ग्लोबल टीयर1 आईपी नेटवर्क, आर्कस्टार यूनिवर्सल वीपीएन नेटवर्क शामिल है जो 196 देशों / क्षेत्रों और 150 से ज्यादा सिक्योर डाटा सेंटर में पहुंच चुका है।

www.ntt.com | Twitter@NTT Com | Facebook@NTT Com | LinkedIn@NTT Com

घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है। 

संपर्क :
मीडिया / उपयोगकर्ता संपर्क
एनटीटी कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन
श्री) ऊसुमी (श्री) हयाशी, +81 3 6733 9521
क्लाउड सर्विसेज
g-cl@ntt.com
 

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Technology, Telecommunications;General:Internet

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment