सैन मैटियो, कैलिफोर्निया --(बिजनेसवायर)— 29 जुलाई 2014
उन्नत एनालिटिक्स के अंतरराष्ट्रीय प्रदाता फ्रैक्टल एनालिटिक्स (www.FractalAnalytics.com) को यूएस पैन एशियन अमेरिकन चैम्बर ऑफ कामर्स एजुकेशन फाउंडेशन (यूएसपीएएसीसी) ने लगातार दूसरे साल फास्ट 50 एशियन अमेरिकन बिजनेसेज की सूची में रखा है। यह सूची एशियाई अमेरिकी स्वामित्व वाले कारोबारों की है जिन्हें राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में उनकी उल्लेखनीय आर्थिक उपलब्धियों के लिए मान्यता मिती है और सम्मानित किया जाता है।
फ्रैक्टल एनालिटिक्स के सह संस्थापक और एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट प्रणय अग्रवाल ने कहा, “इस पुरस्कार को प्राप्त करके हम सम्मानित हुए हैं। उपभोक्ताओं और निगमों के लिए डाटा और एनालिटिक्स के जरिए अभी बड़ी मात्रा में मूल्य इंतजार कर रहा है। फ्रैक्टल एनालिटिक्स इस मौके का लाभ उठाने की कोशिश द्रुत रफ्तार से जारी रखेगा और जोरदार मूल्य पर अभिनव समाधान डिलीवर करेगा।
विजेताओं का चुनाव पिछले तीन वर्षों के दौरान उनके राजस्व और विकास की दर के आधार पर किया गया। इनकी पुष्टि और रैंकिंग अर्नस्ट एंड यंग ने की। कुल मिलाकर, कांफ्रेंस में फ्रैक्टल एनालिटिक्स और 49 अन्य एशियाई अमेरिकी कारोबारों को मान्यता मिली जिनका औसत राजस्व $3 अरब और विकास दर 300 प्रतिशत तक रही।
फ्रैक्टल एनालिटिक्स के बारे में
फॉरच्यून 500 सूची की कंपनियां ग्राहकों को समझने और बेहतर निर्णय करने के लिए एनालिटिक्स को एक प्रतिस्पर्धी लाभ मानती हैं। फ्रैक्टल एनालिटिक्स प्रीडिक्टल एनालिटिक्स और विजुअल स्टोरी टेलिंग के जरिए अपने ग्राहकों को जानकारी, नवीनता और इंपैक्ट मुहैया कराता है।
फ्रैक्टल एनालिटिक्स का प्रमुख कस्टमर जिनोमिक्स समाधान विपणनकर्ताओं को व्यैक्तिक स्तर पर जटिल ग्राहक व्यवहार सीखने में सहायता करता है। स्वामित्व वाला इसका पैटर्न रेकगनिशन और मशीन लर्निंग एल्गोरिथ्म प्रत्येक ट्रांसैक्शन और ग्राहक के साथ होने वाली चर्चा से सीखता है। इसमें सोशल मीडिया शामिल है जो विपणनकर्ताओं को प्रत्येक ग्राहक की एक पूरी छवि बनाने में सहायता करता है और यह उसके ऐटीट्यूट तथा व्यवहार के आयाम पर भी होता है। जून 2013 में अंतरराष्ट्रीय निजी इक्विटी फर्म टीए एसोसिएट्स ने $25 मिलियन के निवेश के बदले कंपनी में मामूली हिस्सा हासिल किया और मई 2013 में सूचना तकनालाजी तथा अनुसंधान सलाहकार गारनर ने फ्रैक्टल को शिखर के पांच "कूल वेंडर्स इन एनालिटिक्स, 2013” में से एक घोषित किया।
ज्यादा जानकारी के लिए www.FractalAnalytics.com.
यूएस पैन एशियन अमेरिकन चैम्बर ऑफ कामर्स एजुकेशन फाउंडेशन (यूएसपीएएसीसी) के बारे में
1984 में मुनाफा न कमाने और पक्षपात न करने वाले संगठन के रूप में स्थापित यूएस पैन एशियन अमेरिकन चैम्बर ऑफ कामर्स एजुकेशन फाउंडेशन (यूएसपीएएसीसी) का मुख्यालय वाशिंगटन, डीसी में है। इसकी क्षेत्रीय शाखाएं सीए, एनवाई, टीएक्स, जीए, आईएल, सीटी, एमडी-वीए-डीसी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में है। यूएसपीएएसीसी एशियाई अमेरिकी कारोबारों के लिए अकेली एकीकृत आवाज है। हम एशियाई अमेरिकी और उनके कारोबारी साझेदारों के लिए कारोबारों, शैक्षिक और पेशेवर मौकों के लिए दरवाजे खोल कर आर्थिक विकास को बढ़ावा देते हैं। यह कॉरपोरेट अमेरिका, संघ और राज्य की सरकार तथा स्थानीय स्तर के साथ-साथ छोटे व अल्पसंख्यक कारोबारी समुदाय के स्तर पर हो सकता है। यूएसपीएएसीसी ने 29 वर्षों तक सेवा की है और इसे जारी रखेगा तथा बड़े कॉरपोरेट और सरकारी ठेकों के लिए गेट का काम करता रहेगा। इनमें सर्वोच्च योग्यता वाले एशियाई अमेरिकी तथा छोटे और अल्पसंख्यक आपूर्तिकर्ता, एशियाई अमेरिकी से संबंधित प्रमुख सूचनाएं, तथा गतिशील एशिया प्रशांत बाजार में कारोबार के मौके शामिल हैं।
घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।
संपर्क :
फ्रैक्टल एनालिटिक्स
लिआम कॉलोपी, 510-635-4150
एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट
lcollopy@hardenpartners.com
No comments:
Post a Comment