लंदन -- (बिजनेसवायर) -- 9 जून 2014
दुनिया भर के 1000 उपक्रमों के लिए अंतरराष्ट्रीय सूचना तकनालाजी फर्म यूएसटी ग्लोबल को अलायंस बूट्स ने ग्रुप एपलीकेशन सर्विसेज सप्लायर ऑफ दि ईयर का खिताब दिया है। यहां अलायंस बूट्स के वार्षिक “वन आईटी” एंड सप्लायर्स टेक्नालॉजी अवार्ड्स (ओएसटीए) प्रोग्राम में यह घोषणा आधिकारिक तौर पर की गई। यह आयोजन नॉटिंघम, यूके में किया गया था।
अलायंस बूट्स में ग्रुप आईटी के डायरेक्टर, एंथनी रॉबर्ट्स ने कहा, “यूएसटी ग्लोबल को इस साल अलायंस बूट्स के साथ उनकी उपलब्धियों और सफलताओं के लिए यह पुरस्कार देते हुए हमें खुशी हो रही है।”
यह पुरस्कार यूएसटी ग्लोबल को इसकी एक सी उच्च गुणवत्ता वाली डिलीवरी और साझी जिम्मेदारी के लिए दिया गया है जो उसने अलायंस बूट्स के सदस्य बूट्स, यूके में दिखाए हैं। यूएसटी ग्लोबल की टीम ने एलायंस बूट्स की सूचना तकनालाजी की नेतृत्व वाली टीम के साथ मिलकर काम किया है ताकि मजबूत वाहय परिप्रेक्ष्य लाए जा सकें जिससे समय पर, बजट के अंदर, समय पर प्रमुख परियोजाओं की डिलीवरी करते हुए विस्तृत रीटेल परिदृश्य को अच्छी तरह समझा जा सके।
अलायंस बूट्स और यूएसटी ग्लोबल ने बूट्स यूके के साथ मिलकर मैकमिलन कैंसर रिसर्च के लिए इसकी आईटी चैरिटी पहल पर काम किया है और लोकोपकारी काम के लिए धन जुटाने की दिशा में कुछ आकर्षक परिणाम मुहैया कराने की दिशा में काम किया है।
यूएसटी ग्लोबल के प्रेसिडेंट जोए नलकारा ने कहा, “हमें खुशी है कि हम पिछले तीन वर्षों से अलायंस बूट्स के साथ रणनीतिक साझेदार के रूप में काम करते रहे हैं। और हमारे संगठनों के बीच जो जोरदार समर्थन तथा गठजोड़ है उसकी तारीफ करते हैं। इस रणनीतिक साझेदारी का विकास हमारे दो कारोबारों के सांस्कृतिक तालमेल की एक मजबूत बुनियाद पर किया गया है। अलायंस बूट्स द्वारा पहचान दिए जाने और यह प्रतिष्ठा वाला पुरस्कार पाकर हम सम्मानित हुए है।”
यूएसटी ग्लोबल 2010 से अलायंस बूट्स के लिए आपूर्तिकर्ता रहा है। ऐसा यह ब्रिटेन के अग्रणी फार्मैसी नेतृत्व वाले स्वास्थ्य और सौंदर्य रीटेलर तथा आद्योपांत एपलीकेशन सेवाएं मुहैया कराने वाले बूट्स यूके के साथ अपने संबंधों के जरिए करता है।
यूएसटी ग्लोबल सोशल मीडिया चैनल्स :
फेसबुक | ट्वीटर | लिंक्डइन | यू ट्यूब | स्लाइडशेयर
यूएसटी ग्लोबल के बारे में
यूएसटी ग्लोबल दुनिया भर की 1000 कंपनियों के लिए आद्योपांत आईटी सेवाओं और समाधानों का अग्रणी प्रदाता है। एलिसो, वीजो, कैलिफोर्निया मुख्यालय वाले यूएसटी ग्लोबल का परिचालन अमेरिका, भारत, मैक्सिको, स्पेन, यूके, मलेशिया, फिलीपीन्स और सिंगापुर में है। यूएसटी ग्लोबल टेक्नालॉजी के क्षेत्र में अग्रणी है और कई उद्योगों में इसे डोमने की अच्छी सुविज्ञता है। ‘कम ग्राहक ज्यादा ध्यान’ के अपने कारोबारी दर्शन पर फोकस करते हुए यूएसटी ग्लोबल अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवा मुहैया कराने में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करता है और दीर्घ अवधि की अपनी सफलता के प्रति कटिबद्ध रहता है। आज 14,000 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ यूएसटी ग्लोबल 100 से कम रणनीतिक ग्राहकों की सेवा करता है। ज्यादा जानकारी के लिए कृपया www.ust-global.com पर आइए।
अलायंस बूट्स के बारे में
अलायंस बूट्स एक अग्रणी, अंतरराष्ट्रीय फार्मैसी नेतृत्व वाला स्वास्थ्य और सौंदर्य समूह है जो ग्राहकों को उत्पादों और सेवाओं की रेंज डिलीवर करता है। निर्माताओं और फार्मासिस्टों के साथ मिलकर काम करते हुए यह स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए काम करता है। यह ग्राहकों और मरीजों को अपना सर्वश्रेष्ठ दिखने और महसूस करने में सहायता करने का काम करता है।
इस समूह की उपस्थिति 25 से ज्यादा देशों में है और इसमें 108000 से ज्यादा लोग काम करते हैं। अलायंस बूट्स का फार्मैसी के नेतृत्व वाला हेल्थ और ब्यूटी रीटेल स्टोर है जिसमें से 3050 में फार्मैसी है। इसके अलावा, अलायंस बूट्स के करीब 600 ऑप्टिकल व्यवहार हैं। इसमें से करीब 180 फ्रैंचाइज आधार पर और हीयरिंग केयर के काम करते हैं जो करीब 430 स्थानों पर महैया कराए जाते हैं। समूह का फार्मास्यूटिकल थोक कारोबार हर साल 180000 फार्मैसी, डॉक्टर, हेल्थ सेंटर और अस्पतालों को करीब 370 वितरण केंद्रों से 20 देशों में करीब 4.5 अरब यूनिट की डिलीवरी करता है।
अलायंस बूट्स दुनिया भर में फार्मैसी के नेतृत्व वाले स्वास्थ्य और सौंदर्य रीटेलिंग और फार्मास्यूटिकर की थोक बिक्री के अपने अहम कारोबार का विकास करने का प्रयास करता है और कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक महत्त्वपूर्ण कंपनी बनने का प्रयास करता है।
No comments:
Post a Comment