Monday, June 9, 2014

BWI: सदरलैंड ग्लोबल सर्विसेज को माइक्रोसॉफ्ट से मान्यता मिली

 
Source : Business Wire
Monday, June 9, 2014 11:34AM IST (6:04AM GMT)
 
सदरलैंड ग्लोबल सर्विसेज को माइक्रोसॉफ्ट से मान्यता मिली
सदरलैंड ने माइक्रोसॉफ्ट द्वारा प्रायोजित कम्युनिटी टेक्नालॉजी सेंटर प्रोग्राम के तहत 25,000 भागीदारों को निशुल्क कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण मुहैया कराने की उपलब्धि हासिल की
 
New York, Rochester, United States

रोचेस्टर, न्यूयॉर्क  --(बिजनेसवायर) – 9 जून 2014 

सदरलैंड ग्लोबल सर्विसेज को माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प से 20 मई 2014 को उनके वार्षिक ग्लोबल सप्लायर कांफ्रेंस में मान्यता मिली थी और यह मान्यता कम्युनिटी टेक्नालॉजी सेंटर (सीटीसी) के प्रशिक्षण प्रोग्राम के जरिए 25,000 लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए मिली थी। यह माइक्रोसॉफ्ट का एक यूथस्पार्क प्रोग्राम है। इस कार्यक्रम में सदरलैंड की भागीदारी की शुरुआत 2007 में हुई थी। सीटीसी प्रोग्राम का मिशन कंप्यूटर अवधारणाओं के बुनियादी प्रशिक्षण निशुल्क मुहैया कराना है और समाज के जिस वर्ग को इसकी जानकारी नहीं है उनमें कौशल का विकास करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। प्रत्येक सफल भागीदार को माइक्रोसॉफ्ट डिजिटल लिट्रेसी सर्टिफिकेट मिलेगा। 

सदरलैंड ग्लोबल सर्विसेज के एसवीपी और सदरलैंड के कॉरपोरेट सोशल रेसपांसिबिलिटी (सीएसआर) बोर्ड के प्रमुख डैन लैंग ने कहा, “इस कार्यक्रम के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी के पहले साल में हमलोगों ने 1200 लोगों को अपनी सेवा मुहैया कराई था। सात साल बाद 25,000 से ज्यादा लोगों ने यह कार्यक्रम पूरा कर लिया है। इसका मतलब हुआ 25,000 नए और कुशल उम्मीदवार, 25,000 लोगों के लिए कैरियर के के बेहतर मौके और 25,000 लोगों का बदला हुआ जीवन। माइक्रोसॉफ्ट के साथ हमें अपनी उपलब्धियों पर गर्व है और आने वाले महीनों तथा वर्षों में हम इस प्रोग्राम के निरंतर विकास की उम्मीद करते हैं।”    

सदरलैंड के कॉरपोरेट सोशल रेसपांसिबिलिटी मिशन के तहत सीटीसी एक प्रमुख पहल है। इसके तहत स्थानीय, उपेक्षित या पिछड़े समुदाय के लोगों के तकनीकी ज्ञान आधार को मजबूत किया जाना है। डिजिटल साक्षरता के पाठ्यक्रम में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा मुहैया कराई गई पाठ सामग्री और सॉफ्टवेयर है। इसे माइक्रोसॉफ्ट ने मुहैया कराया है और सदरलैंड के प्रशिक्षक, सदरलैंड की आवश्यक सुविधा वाली इकाइयों में पढ़ाते हैं। भाग लेने वालों को अनुभवी प्रशिक्षकों के दिशानिर्देशन में व्यापक ज्ञान मिलता है और इसके लिए ऐसी कक्षाएं हैं जो मल्टीमीडिया एनैबल्ड कंप्यूटर, इंटरनेट ऐक्सेस, प्रिंटर और पढ़ाने के डिजिटल सहायकों से लैस हैं।      

माइक्रोसॉफ्ट में रेसपांसिबल सोर्सिंग मैनेजर टिम हॉपर ने कहा, “माइक्रोसॉफ्ट का हमेशा से यह लक्ष्य रहा है कि दुनिया भर में लोगों के लिए आईटी कौशल हासिल करना, रोजगार पाना, सफल कैरियर बनाना और अपनी संभावना हासिल करना आसान कर दिया जाए। इस आकर्षक उपलब्धि पर खुशी मनाने में हम सदरलैंड की साझेदारी को महसूस करते हैं और इस महत्त्वपूर्ण कार्य के लिए उसकी प्रशंसा करते हैं।”

सदरलैंड इस समय भारत और फिलीपीन्स में सात सीटीसी सुविधाओं का परिचालन करता है। कार्यक्रम की जोरदार सफलता के आधार पर योजना है कि कार्यक्रम की पहुंच का विस्तार किया जाए और अमेरिका समेत अन्य भौगोलिक क्षेत्रों में पहुंचा जाए।

सदरलैंड ग्लोबल सर्विसेज के बारे में

सदरलैंड ग्लोबल सर्विसेज की स्थापना 1986 में हुई थी। यह कारोबारी प्रक्रियाओं और टेक्नालॉजी मैनेजमेंट सेवाओं का अंतरराष्ट्रीय प्रदाता है। सदरलैंड एनालिटिक्स आधारित बैक ऑफिस के एकीकृत पोर्टफोलियो तथा ग्राहक का सामना करने वाले समाधानों की पेशकश करता है जो ग्राहक को पूरे जीवन चक्र सपोर्ट करता है और दुनिया की सबसे बड़ी, स्वतंत्र बीपीओ कंपनियों में से एक है जो प्रमुख उद्योगों में दुनिया भर की अग्रणी कंपनियों की सेवा कर रही है। रोचेस्टर, न्यूयॉर्क मुख्यालय वाले सदरलैंड में 30,000 से ज्यादा पेशेवर काम करते हैं और अमेरिका, बल्गारिया, कनाडा कोलंबिया मिस्र, भारत, मैक्सिको और फिलिपीन्स, संयुक्त अरब अमीरात और यूनाइटेड किंगडम में इसके 40 ग्लोबल डिलीवरी सेंटर हैं। ज्यादा जानकारी के लिए www.sutherlandglobal.com पर आइए।          

माइक्रोसॉफ्ट के बारे में

माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना 1975 में हुई थी और (नैसडैक “एमएसएफटी”) सॉफ्टवेयर सेवाओं, उपकरणों तथा समाधानों के क्षेत्र में यह दुनिया भर में अग्रणी है जो लोगों और कारोबारों को अपनी पूरी संभावना हासिल करने में सहायता करता है।

माइक्रोसॉफ्ट यूथस्पार्क के बारे में

माइक्रोसॉफ्ट यूथस्पार्क एक अंतरराष्ट्रीय पहल है जिसका लक्ष्य 2015 तक 100 से ज्यादा देशों में 30 करोड़ युवाओं के लिए मौके तैयार करना है। इस कंपनीव्यापी पहल में नागरिकता और अन्य कंपनी कार्यक्रम शामिल हैं जो युवाओं को इस योग्य बनाते हैं कि वे अपनी पूरी संभावना की कल्पना करें और उन्हें हासिल करें और इसके लिए सिक्षा, रोजगार तथा उद्यमिता के अच्छे मौकों से जुड़ें। ज्यादा जानकारी के लिए www.microsoft.com/youthspark पर आइए।

संपर्क :
सदरलैंड ग्लोबल सर्विसेज
एच नैन्सी ब्रीड, +1-585-451-3982
nancy.breed@sutherlandglobal.com
 

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Consumer Electronics, Education & Training, Technology;General:Internet

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment