Friday, July 15, 2016

BWI: एनटीटी कम्युनिकेशंस ने म्यांमार के यंगून में उपक्रमों के लिए प्रमुख इंटरनेट सेवा डिगीपैथ पेश की

 
Source : NTT Communications Corporation
Friday, July 15, 2016 1:18PM IST (7:48AM GMT)
 
एनटीटी कम्युनिकेशंस ने म्यांमार के यंगून में उपक्रमों के लिए प्रमुख इंटरनेट सेवा डिगीपैथ पेश की
वन स्टॉप आईसीटी समाधान मुहैया कराने के लिए संचार सेवा लाइसेंस हासिल की
 
TOKYO, Japan

एनटीटी (एनवाईएसई:एनटीटी) समूह के तहत आईसीटी समाधान और अंतररराष्ट्रीय संचार कारोबार एनटीटी कम्युनिकेशंस (एनटीटी कॉम) ने एलान किया है कि उसने म्यांमार के परिवहन और संचार मंत्रालय से नेटवर्क सर्विस लाइसेंस प्राप्त किया है और पहले चरण के रूप में पूरे यंगून क्षेत्र में उच्च गति का भरोसमंद इंटरनेट कनेक्शन पेश करना शुरू किया है जो तत्काल प्रभावी हो गया है।

इस सेवा का नाम डिगी-पैथ प्रीमियर है और उपक्रमों को एनटीटी कौम के ग्लोबल इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ने के लिए यह समर्पित सर्किट मुहैय़ा कराता है जिसकी शुरुआत एक एमबीपीएस से होती है। वैकल्पिक सेवाओं में ग्लोबल आईपी ऐड्रेस, वेब होस्टिंग, मेल होस्टिंग, रेंटल रूटर्स, मैनेज्ड फायरवॉल्स, इंटरनेट वीपीएन और फाइल ट्रांसफर शामिल है।

यंगून, म्यामार में न्यू कनेक्श सर्विस

http://www.ntt.com/en/about-us/press-releases/news/article/2016/20160713.html

एनटीटी कॉम की न्यू कनेक्शन सर्विस के लाभ में निम्नलिखित शामिल हैं : 

  • बेहद विश्वसनीय संचार माहौल
डिजी-पैथ प्रीमियर उच्च गति के भरोसेमंद संचार एनवायरमेंट सुनिश्चित करता है जो दफ्तरों को समर्पित ऑप्टिकल फाइबर सर्किट्स और एक रीडनडेंट बैकबोन नेटवर्क के जरिए एनटीटी कॉम के ग्लोबल इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ते हैं।
  • तत्काल डिलीवरी
एनटीटी कॉम सर्किट्स की डिलीवरी का पूरा प्रबंध करता है और यह ग्राहक के कार्यालय से ग्लोबल इंटरनेट नेटवर्क तक होता है। डिलीवरी में एक महीने से लेकर परंपरागत मामलों में छह महीने तक का समय लग सकता है।
  • 24 घंटे नेटवर्क निगरानी
डिगी-पैथ प्रीमियर में सर्किट की 24/7 निगरानी शामिल है। किसी भी समस्या की स्थिति में सेवा एंटरप्राइज के कारोबार पर प्रभाव को न्यूनतम करेगी और इसके लिए सर्किट को तत्काल फिक्स किया जाएगा।
 
आवेदन प्रक्रिया, वैकल्पिक सेवाओं और शुरुआती / मासिक खर्च समेत डिजीपैथ प्रीमियर के बारे में ​ज्यादा जानकारी के लिए कृपया एनटीटी कम्युनिकेशंस यंगून से (अंग्रेजी, जापानी या बर्मी में) निम्नलिखित ढंग से संपर्क करें :

एनटीटी कम्युनिकेशंस यंगून
#1504, 15वीं. मंजिल, सकुरा टावर
339, बोगयोक अंग सान रोड,
क्याउकटडा टाउनशिप, यं
गून, म्यामांर
फोन : +95-1-255-032 / ygn-all@nttc.com.mm

एनटीटी कॉम अब दुनिया भर में उपक्रमों को इंटरनेट कनेक्शन मुहैया करा रहा है। दक्षिण पूर्व एशिया में इसकी सेवा वाले सात देश हैं और इनमें सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, वियतनाम और कंबोडिया के साथ-साथ म्यामार भी है। मेकांग की क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था में म्यामार अपनी उपस्थिति मजबूत कर रहा है और ऐसा 2011 में सैनिक शासन से लोकतांत्रिक शासन की ओर पारगमन की शुरुआत के समय से है। बड़ी संख्या में बहुराष्ट्रीय उपक्रम बाजार में कदम रख रहे हैं और उच्च गुणवत्ता वाले विश्वसनीय इंटरनेट कनेक्शन सेवाओं की मांग कर रहे हैं। एनटीटी कम्युनिकेशंस यंगून की शुरुआत अक्तूबर 2012 में ऐसे आईसीटी समाधान मुहैया कराने के लिए हुई थी जो दुनिया भर के नेटवर्क्स, सिस्टम एकीकरण को मिलाएं और पूरे म्यांमार में सुरक्षा मुहैया कराएं। अब देश भर में इंटरनेट कनेक्शन की जो सेवा उपलब्ध है वह पूर्व में यंगून के सकुरा टावर में किराएदारों तक सीमित थी। यह एक बहुमंजिली ऑफिस बिल्डिंग है जो बहुराष्ट्रीय कंपनियों को सेवाएं मुहैया कराती है।

एनटीटी कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन के बारे में

एनटीटी कम्युनिकेशंस कंसलटेंसी, आर्किटेक्चर, सुरक्षा और क्लाउड सेवाएं मुहैया कराता है ताकि उपक्रमों के सूचना और संचार टेक्नालॉजी (आईसीटी) माहौल को श्रेष्ठतम किया जा सके। ये पेशकशें कंपनी की विश्वव्यापी संरचना से समर्थित हैं। इनमें अग्रणी ग्लोबल टीयर1 आईपी नेटवर्क, आर्कस्टार यूनिवर्सल वीपीएन नेटवर्क शामिल है जो दुनिया भर के 196 देशों / क्षेत्रों और 140 से ज्यादा सिक्योर डाटा सेंटर में पहुंच चुका है। एनटीटी कम्युनिकेशंस सोल्यूशंस एनटीटी समूह के अंतरराष्ट्रीय समाधानों को आगे बढ़ाते हैं। इनमें डायमेंशन डाटा, एनटीटी डोकोमो और एनटीटी डाटा शामिल है।

www.ntt.com | Twitter@NTT Com | Facebook@NTT Com | LinkedIn@NTT Com

स्रोत रूपांतर businesswire.com पर देखें : http://www.businesswire.com/news/home/20160712006773/en/

संपर्क :

मीडिया के लिए संपर्क
एनटीटी कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन
(श्री) कुरोदा / (श्री) हयशी, +81 3 6733 0018
ग्लोबल बिजनेस डिपार्टमेंट
apacbiz-gl@ntt.com
या
एनटीटी कम्युनिकेशंस (थाईलैंड) कंपनी लिमिटेड
(श्री) सकेमी / (सुश्री) तमुरा, +66 2 236 7227
मेकोंग बिजनेस डिपार्टमेंट
mekong@ntt.co.th
या
एनटीटी कम्युनिकेशंस यंगून ऑफिस
(श्री) वाटानाबे / (श्री) ओहनमर मिन, +95 1 255 032
ygn-all@nttc.com.mm

 

 
 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment