Wednesday, July 20, 2016

BWI: तोशिबा ने उद्योग में अग्रणी 5ए ड्राइव करंट के साथ डीआईपी8 पैकेज में फोटो रीले पेश किए

 
Source : Toshiba Corporation Storage & Electronic Devices Solutions Company
Wednesday, July 20, 2016 5:28PM IST (11:58AM GMT)
 
तोशिबा ने उद्योग में अग्रणी 5ए ड्राइव करंट के साथ डीआईपी8 पैकेज में फोटो रीले पेश किए
औद्योगिक इस्तेमाल में मेकैनिकल रीले बदलने के लिए बड़े करंट उत्पादों की श्रृंखला का विस्तार किया गया
 
TOKYO, Japan

तोशिबा कॉरपोरेशन (Toshiba Corporation) (टोक्यो:6502) के के स्टोरेज एंड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस सोल्यूशंस कंपनी ने आज फोटोरीलेज की अपनी श्रृंखला में तीन नए उत्पाद पेश करने की घोषणा की है। ये औद्योगिक एपलीकेशन में मेकैनिकल रीलेज की जगह ले सकते हैं। इनमें डीआईपी8 पैकेज फोटोरीले के लिए उद्योग में अग्रणी [1] 5ए लार्ज ड्राइव करंट शामिल है। नए उत्पादों, “TLP3547”, “TLP3548” और “TLP3549” का शिपमेंट शुरू हो गया है।
 
यह स्मार्ट समाचार विज्ञप्ति मल्टी मीडिया में है। पूरी विज्ञप्ति मल्टीमीडिया में देखें : http://www.businesswire.com/news/home/20160719005608/en/


तोशिबा : डीआईपी 8 पैकेज 5ए ड्राइव करंट फोटो रीले "टीएलपी 3547" (फोटो : बिजनेस वायर)
 
“TLP3547” एक 60 वोल्ट का उत्पाद है और यह डीआईपी8 पैकेज फोटो रीले उद्योग में अग्रणी [1] 5 एमपीयर (अधिकत्तम) लार्ज ड्राइव करंट के लिए है। “TLP3548” एक 400 वोल्ट का उत्पाद है जिसमें 0.4ए (अधिकतम) ड्राइव करंट है और 1 एमएस (अधिकतम) का हाई स्पीड स्विचिंग है। “TLP3549” उद्योग में पहला[2] फोटो रीले है जो सुपर जंक्शन स्ट्रक्चर मोसफेट, “डीटीएमओएस सीरिज” का उपयोग करने के लिए है और यह एक 600 वोल्ट का उत्पाद है और इसमें 0.6 एमपीयर (अधिकतम) ड्राइव करंट होता है।
 
मेकैनिकल रीले से अलग, फोटो रीले का कोई भौतिक संपर्क नहीं है जो खराब हो सके या पुराना पड़ जाए। यह एक लाभ है जो विश्वसनीयता स्थापित करने में सहायता करता है। फोटो रीले का उपयोग छोटे और पतले सेट के विकास का भी समर्थन करता है। इसके अलावा, तोशिबा के नए फोटो रीले एक पल्स्ड ऑन स्टेट करंट की गारंटी देते हैं जो निरंतर ऑन स्टेट करंट की तुलना में तीन गुना बड़ा है। इस तरह, सुरक्षा वाली डिजाइन के लिए मार्जिन सुरक्षित होता है।    
 
मुख्य इस्तेमाल
  • मकैनिकल रीले को बदलना
  • थर्मोस्टैट (एचवीएसी[2])
  • नेटवर्क उपकरणों की पावर सप्लाई नियंत्रण (टीसीपी /आईपी, आईओटी)
  • फैक्ट्री ऑटोमेशन उपकरण
  • एसी सर्वोज
  • इनवर्टर
  • पीएलसी (प्रोग्राम करने योग्य लॉजिक कंट्रोलर)
  • पावर मीटर स्मार्ट मीटर
  • सुरक्षा से संबद्ध उत्पाद
  • एटीई (ऑटोमेटिक टेस्ट उपकरण)  
 
मुख्य विनिर्देशन
पैकेज   पार्ट
नंबर
  VF
[V]
@10mA
  VOFF
[V]
  ION
[A]
  Pulsed
ION
[A]
  RON
[mΩ]
  IOFF
[uA]
  IFT
[mA]
  tON
[ms]
  tOFF
[ms]
  BVS
[Vrms]
    (max.)   (min.)   (max.)   (max.)   (typ.)   (max.)   (max.)   (max.)   (typ.)   (max.)   (typ.)   (max.)   (min.)
डीआईपी 8   टीएलपी 3547   1.8   60   5.0   15.0   22   50   1   5.0   0.9   3.0   0.1   1.0   2500
  टीएलपी 3548     400   0.4   1.2   3000     1   1.0   0.2   1.0   0.1   1.0   2500
  टीएलपी 3549     600   0.6   1.8   1300     10   5.0   0.7   3.0   0.1   1.0   2500
 
 [1] डीआईपी 8 पैकेज में फोटो रीले उत्पादों के लिए, 19 जुलाई 2016 की स्थिति के अनुसार। तोशिबा सर्वेक्षण।
[2] 19 जुलाई 2016 की स्थिति के अनुसार। तोशिबा सर्वेक्षण। “TLP3547” ट्रेन्च स्ट्रक्चर जेनरेशन का उपयोग करता है 8 मोसफेट “यूएमओओएस सीरिज” और  “TLP3548” प्लानर स्ट्रक्चर जेनरेशन 5 मोसफेट “पाई एमओएस सीरिज” का उपयोग करता है।
[3] एचवीएसी: हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग
 
तोशिबा फोटोरीलेज और नए उत्पादों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक्स देखें :
http://toshiba.semicon-storage.com/ap-en/product/opto/photocoupler/photorelay.html
 
ग्राहक पूछताछ :
ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट
फोन : +81-3-3457-3431
http://toshiba.semicon-storage.com/ap-en/contact.html
 
उत्पाद की कीमत और विनिर्देशनों समेत इस दस्तावेज के संबंध में सूचना, सेवा की मात्रा और संपर्क सूचना घोषणा की तारीख को सही हैं पर बगैर किसी पूर्व सूचना के बदल सकते हैं।
 
तोशिबा के बारे में
 
तोशिबा कॉरपोरेशन फॉरच्यून ग्लोबल 500 सूची की एक कंपनी है जो विश्व स्तर की क्षमताओं को उन्नत इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रीकल उत्पादों में चैनल करती है और तीन खास कारोबारी क्षेत्रों में सिस्टम में लाती है। ये हैं – ऊर्जा, जो दैनिक जीवन को कायम रखता है, साफ और सुरक्षित है। दूसरी संरचना है जो जीवन की गुणवत्ता को कायम रखती है और तीसरा भंडारण है जो उन्नत सूचना समाज को कायम रखता है। तोशिबा समूह की बुनियादी प्रतिबद्धता, “कमिटेड टू पीपल, कमिटेड टू दि फ्यूचर” से निर्देशित तोशिबा अंतरराष्ट्रीय परिचालन को बढ़ावा देता है और एक ऐसा विश्व बनाने में योगदान कर रहा है जहां आने वाली पीढ़ियां बेहतर जीवन जी सकेंगी। तोशिबा अंतरराष्ट्रीय परिचालनों को बढ़ावा देता है और एक ऐसी दुनिया बनाने में योगदान कर रहा है जहां पीढ़ियां मिलकर बेहतर जीवन जी सकेंगी।     
 
तोशिबा की स्थापना 1875 में टोक्यो में हुई थी और आज तोशिबा एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के केंद्र में है जिसकी 550 समेकित कंपनियां दुनिया भर में फैली हुई हैं और इनमें 188,000 लोग काम करते हैं और वार्षिक बिक्री 5.6 खरब येन ($50 अरब अमेरिकी डॉलर). (31 मार्च 2016 की स्थिति के अनुसार) है।
 
तोशिबा के बारे में ज्यादा जानने के लिए www.toshiba.co.jp/index.htm पर आइए।



स्रोत रूपांतर businesswire.com पर देखें : http://www.businesswire.com/news/home/20160719005608/en/
 
 
मल्टीमीडिया उपलब्ध है : http://www.businesswire.com/news/home/20160719005608/en/

संपर्क :
मीडिया के लिए पूछताछ :
तोशिबा कॉरपोरेशन
स्टोरेज एंड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज सलोयूशंस कंपनी
कोजी तकाहाता, +81-3-3457-4963
semicon-NR-mailbox@ml.toshiba.co.jp

 
 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment