Friday, June 24, 2016

BWI: तोशिबा ने एलईडी ड्राइवर एपलीकेशन में लोड स्विच के लिए उद्योग में अग्रणी, निम्न प्रतिरोध वाले छोटे आकार के एन-चैनल मोसफेट्स पेश किए

 
Source : Toshiba Corporation Storage & Electronic Devices Solutions Company
Friday, June 24, 2016 6:40PM IST (1:10PM GMT)
 
तोशिबा ने एलईडी ड्राइवर एपलीकेशन में लोड स्विच के लिए उद्योग में अग्रणी, निम्न प्रतिरोध वाले छोटे आकार के एन-चैनल मोसफेट्स पेश किए
एईसी-क्यू101 ऑटोमोटिव इस्तेमाल के लिए उपयुक्त हैं
 
TOKYO, Japan

स्टोरेज एंड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज सोल्यूशंस कंपनी तोशिबा कॉरपोरेशन Toshiba Corporation’s (टोक्यो:6502) ने एन-चैनल मोसफेट्स पेश करने का एलान किया है ।  इसे एलईडी ड्राइवर एपलीकेशन में लोड स्विच के लिए छोटे पैकेज में पेश किया गया है। इसमें ऑटोमोटिव डैशबोर्ड मीटर और हेडलाइट तथा एलईडी टीवी बैकलाइट शामिल हैं जो उद्योग में अग्रणी वर्ग के हैं और कम रेसिसटेंस के लिए हैं। नए उत्पाद की शिपमेंट आज से शुरू हो गई।

यह स्मार्ट समाचार विज्ञप्ति मल्टीमीडिया में है। पूरी विज्ञप्ति यहां देखें http://www.businesswire.com/news/home/20160623005383/en/

तोशिबा : उद्योग में अग्रणी श्रेणी का, निम्न प्रतिरोध वाला, छोटे आकार का एन-चैनल मोसफेट एलईडी ड्राइवर एपलीकेशन में लोड स्विच के लिए (फोटो : बिजनेसवायर)

बिजली की बचत करने वाले एलईडी का उपयोग बढ़ने के साथ-साथ एलईडी ड्राइवर के साथ स्विच के रूप में उपयोग किए जाने वाले एन-चैनल मोसफेट की मांग बढ़ गई है। इस मांग की पूर्ति के लिए तोशिबा ने अपनी श्रृंखला में दो और स्मॉल पैकेज मोसफेट पेश किए हैं। ये उद्योग में अग्रणी, कम प्रतिरोध वाले हैं - 60 वोल्ट के “SSM3K341R” और 100 वोल्ट के “SSM3K361R”। नए उत्पाद ऑन करने से होने वाले नुकसान के कारण पैदा होने वाली गर्मी कम होती है और यह तोशिबा के पिछले उत्पादों की तुलना में 65% तक कम है। [2]. इसके अलावा मोसफेट में छोटे आकार के SOT-23F फ्लैट लेड टाइप के पैकेज होते हैं जो उष्मा निकलने का वही स्तर कामय रखता है जबकि फुटप्रिंट को करीब 64% कम कर देता है और यह परंपरागत एसओटी-89 पैकेज की तुलना में है। दोनों ही उत्पाद ऑटोमोटिव उपयोग के लिए एईसी-क्यू101 योग्य है।
 
मुख्य विनिर्देशन
पार्ट नंबर   परम  अधिकत्तम
रेटिंग्स
  RDS(ON) typ. (mΩ)   Ciss typ.
  VDSS   VGSS   ID   VGS=4.0V   VGS=4.5V   VGS=10V   (pF)
  (V)   (V)   (A)        
SSM3K341R   60   ±20   6   43   36   28   550
SSM3K361R   100   ±20   3.5   -   65   51   430
 
 
नोट
[1] 23 जून 2016 की स्थिति के अनुसार समान रेटिंग वाले उत्पाद। तोशिबा सर्वेक्षण
[2] तोशिबा के “SSM3K318R” की तुलना में।

नए उत्पादों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए लिंक देखें
1. SSM3K341R:
http://toshiba.semicon-storage.com/info/lookup.jsp?pid=SSM3K341R&region=apc&lang=en
2. SSM3K361R:
http://toshiba.semicon-storage.com/info/lookup.jsp?pid=SSM3K361R&region=apc&lang=en

ग्राहक पूछताछ :
स्मॉल सिगनल डिवाइस सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट
फोन : +81-3-3457-3411
http://toshiba.semicon-storage.com/ap-en/contact.html

उत्पाद की कीमत और विनिर्देशनों समेत इस दस्तावेज के संबंध में सूचना, सेवा की मात्रा और संपर्क सूचना घोषणा की तारीख को सही हैं पर बगैर किसी पूर्व सूचना के बदल सकते हैं।

तोशिबा के बारे में

तोशिबा कॉरपोरेशन फॉरच्यून ग्लोबल 500 सूची की एक कंपनी है जो विश्व स्तर की क्षमताओं को उन्नत इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रीकल उत्पादों में चैनल करती है और तीन खास कारोबारी क्षेत्रों में सिस्टम में लाती है। ये हैं – ऊर्जा, जो दैनिक जीवन को कायम रखता है, साफ और सुरक्षित है। दूसरी संरचना है जो जीवन की गुणवत्ता को कायम रखती है और तीसरा भंडारण है जो उन्नत सूचना समाज को कायम रखता है। तोशिबा समूह की बुनियादी प्रतिबद्धता, “कमिटेड टू पीपल, कमिटेड टू दि फ्यूचर” से निर्देशित तोशिबा अंतरराष्ट्रीय परिचालन को बढ़ावा देता है और एक ऐसा विश्व बनाने में योगदान कर रहा है जहां आने वाली पीढ़ियां बेहतर जीवन जी सकेंगी।     

तोशिबा की स्थापना 1875 में टोक्यो में हुई थी और आज तोशिबा एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के केंद्र में है जिसकी 550 समेकित कंपनियां दुनिया भर में फैली हुई हैं और इनमें 188,000 लोग काम करते हैं और वार्षिक बिक्री 5.6 खरब येन ($50 अरब अमेरिकी डॉलर). (31 मार्च 2016 की स्थिति के अनुसार) है।
तोशिबा के बारे में ज्यादा जानने के लिए www.toshiba.co.jp/index.htm पर आइए।

स्रोत रूपांतर बिजनेसवायर डॉट कॉम (businesswire.com) पर देखें : http://www.businesswire.com/news/home/20160623005383/en/

 
मल्टीमीडिया उपलब्ध है : http://www.businesswire.com/news/home/20160623005383/en/
 
संपर्क
मीडिया के लिए पूछताछ :
तोशिबा कॉरपोरेशन
स्टोरेज एंड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज सोल्यूशंस कंपनी
कोजी ताकाहाटा, +81-3-3457-4963
semicon-NR-mailbox@ml.toshiba.co.jp

 

 
 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment