Thursday, June 2, 2016

BWI: Manufacturing World Japan 2016 - हर तरह के निर्माण उद्योग के लिए अग्रणी जगह

 
Source : Reed Exhibitions Japan Ltd.
Thursday, June 2, 2016 4:19PM IST (10:49AM GMT)
 
Manufacturing World Japan 2016 - हर तरह के निर्माण उद्योग के लिए अग्रणी जगह
अपना ही रिकार्ड तोड़ा! 22 देशों/ क्षेत्रों के 2350 एक्जीबिटर्स
 
TOKYO, Japan

जापान के सबसे बड़े ट्रेड शो आयोजक Reed Exhibitions Japan Ltd.,ने एलान किया है कि निर्माण उद्योग के लिए जापान का अग्रणी व्यापार शो Manufacturing World Japan 2016, वापस आ रहा है। Tokyo Big Sight में यह आयोजन 22 – 24 जून 2016 के दौरान किया जाएगा और यह इतिहास में सबसे बड़े पैमाने पर किया जाएगा।

यह स्मार्ट समाचार विज्ञप्ति मल्टी मीडिया में है। पूरी विज्ञप्ति यहां देखें: http://www.businesswire.com/news/home/20160601005741/en/

शो का दृश्य 2015 की तस्वीर (फोटो: बिजनेस वायर)

अब तक के सबसे बड़े पैमाने पर आयोजन!

जापान और एशिया के निर्माण उद्योग के भारी समर्थन के मुताबिक 2016 में दुनिया भर के एक्जीबिटर्स की संख्या 2,350* हो जाने का अनुमान है। यह संख्या Manufacturing World Japan के इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा है और गए साल से 5% बढ़ गया है।

उम्मीद की जाती है कि इस आयोजन में शामिल होने वालों की संख्या 83,500* होगी और तीन दिन के आयोजन के दौरान इन लोगों से आयोजन स्थल भरा रहेगा। आगंतुकों के पूर्व पंजीकरण के सर्वेक्षण और आयोजन के दौरान एक्जीबिटर्स से खरीदारी करने की उनकी बहुत ज्यादा है। *अपेक्षित

अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिटर्स ज्यादा, अंतरराष्ट्रीय कारोबार के लिहाज से मिलने की जोरदार जगह!

2016 के आयोजन में अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिटर्स की 365* होने की उम्मीद है और यह गए साल की तुलना में 14% ज्यादा है। Manufacturing World के इतिहास में यह सबसे बड़ी संख्या है। “इस तथ्य का मतलब है कि Manufacturing World अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो बनने के लिए तैयार है और अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिटर्स की भारी मांग है कि नए कारोबार का विकास जापानी निर्माताओं के साथ किया जाए।” Manufacturing World के शो डायरेक्टर Takeshi Fujiwara ने कहा। “हम उम्मीद करते हैं कि Manufacturing World Japan 2016 में अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिटर्स और जापानी आगंतुकों के बीच बड़ी संख्या में अच्छी बैठकें होंगी और इसका नतीजा नवीनताओं के रूप में सामने आएगा जो जोरदार कारें, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेन, विमान आदि बना सकता है।” *अपेक्षित

निर्माण उद्योग में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह सर्वश्रेष्ठ आयोजन है जहां दुनिया के नवीनतम और अग्रणी को महसूस किया जा सकता है!

जापानी निर्माताओं से गुणवत्ता की आवश्यकता जानी-मानी है और यह बहुत ज्यादा है। ऐसे में सभी एक्जीबिटर्स अपने नवीनतम उत्पाद / प्रौद्योगिकी / समाधान का प्रदर्शन अपने कौशल के साथ करेंगे। वैसे तो Manufacturing World Japan की पहचान एक ऐसी जगह के रूप में है जहां दुनिया  भर के सर्वोच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद / प्रौद्योगिकी / समाधान इतने वर्षों से एकत्र होते आए हैं। आयोजन करने वाले प्रबंदकों को यकीन है कि 2016 का आयोजन इसके इतिहास में सबसे आकर्षक होना चाहिए। इसमें 2,350* एक्जीबिटर्स आएंगे। अगर आप शिल्पकारों के प्रयासों और इतिहास से धातु के प्रसंस्करण / माइक्रो फैब्रिकेशन के सर्वश्रेष्ठ कौशल को देखना चाहते हैं तो आपको आकर Manufacturing World Japan 2016 देखना चाहिए। अगर आपको अपने उत्पाद से कोई समस्या है और आप लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं तो आपको Manufacturing World Japan 2016 में हिस्सा लेने से चूकना नहीं चाहिए। *अपेक्षित

आगंतुकों के लिए पंजीकरण अब खुला है! निसुल्क प्रवेश के लिए आयोजन के टिकट का आवेदन भेजिए!

Manufacturing World Japan 2016, में निशुल्क प्रवेश के लिए आने वालों को आधिकारिक वेबसाइट के जरिए विजिटर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अब आने वालों के लिए पंजीकरण अब खुला हुआ है। निम्नलिखित यूआरएल को ऐक्सेस कीजिए और एक्जीबिशन टिकट के लिए पंजीकरण फॉर्म भरिए।

VIP एक्जीबिशन टिकट पंजीकरण (सिर्फ प्रबंधक स्तर से ऊपर के विजिटर):
http://www.japan-mfg.jp/en/vip/

एक्जीबिशन टिकट के लिए पंजीकरण :
http://www.japan-mfg.jp/en/inv/

समूह में आने के लिए आवेदन (6 से ज्यादा लोगों का ग्रुप):
http://www.japan-mfg.jp/en/To-Visit_Tokyo/Group-Visit/

Manufacturing World Japan 2016 की सूचना

तारीखें /स्थान /आयोजक
 
तारीखें : 22 जून (बुधवार) – 24 (शुक्रवार) 2016
स्थान : Tokyo Big Sight, जापान
आयोजक : Reed Exhibitions Japan Ltd.
 
शो का आयोजन Manufacturing World Japan 2016 के अंदर होगा।
  • 20th Mechanical Components & Materials Technology Expo [M-Tech]
  • 27th Design Engineering & Manufacturing Solutions Expo [DMS]
  • 7th Medical Device Development Expo [MEDIX]
  • 24th 3D & Virtual Reality Expo [IVR]
 
संबद्ध लिंक

Manufacturing World Japan 2016: http://www.japan-mfg.jp/en/
M-Tech: http://www.mtech-tokyo.jp/en/
DMS: http://www.dms-tokyo.jp/en/
MEDIX: http://www.medix-tokyo.jp/en/
IVR: http://www.ivr.jp/en/

ऑनलाइन एक्जीबिटर डाटाबेस – एक्जीबिटर और प्रदर्शित किए जाने वाले सामान उत्पाद
http://www.japan-mfg.jp/en/eguide/

Manufacturing World श्रृंखला की सूचना

टोक्यो शो– 27वां साल
इस क्षेत्र में जापान का सबसे बड़ा। 2,350 एक्जीबिटर्स, 83,500 विजिटर्स (अपेक्षित संख्या)

Manufacturing World Japan 2016
तारीखें : 22 जून (बुधवार) - 24 (शुक्रवार) 2016
स्थान : Tokyo Big Sight, जापान
आधिकारिक वेबसाइट: http://www.japan-mfg.jp/en/tokyo/

ओसाका आयोजन – 19 वां साल
पश्चिमी जापान के बाजार में सबसे बड़ा शो। 1,230 एक्जीबिटर्स, 51,000 विजिटर्स (अपेक्षित संख्या)

Manufacturing World Osaka 2016
तारीखें : 5 अक्तूबर (बुधवार) - 7 (शुक्रवार), 2016
स्थान : INTEX Osaka, जापान
आधिकारिक वेबसाइट: http://www.japan-mfg.jp/en/osaka/

नगोया शो – 2रा साल
मध्य जापान के बाजार में सबसे बड़ा आयोजन, जापानी निर्माण उद्योग का केंद्र। 1,000 एक्जीबिटर्स, 35,000 विजिटर (अपेक्षित संख्या)

Manufacturing World Nagoya 2017
तारीखें: 12 अप्रैल (बुधवार) - 14 (शुक्रवार), 2017
स्थान : Nagoya International Exhibition Hall (Portmesse Nagoya), जापान
आधिकारिक वेबसाइट : http://www.japan-mfg.jp/en/nagoya/

स्रोत रूपांतर businesswire.com पर देखें : http://www.businesswire.com/news/home/20160601005741/en/
 
मल्टीमीडिया उपलब्ध : http://www.businesswire.com/news/home/20160601005741/en/
 
संपर्क :
Manufacturing World शो मैनेजमेंट
Reed Exhibitions Japan Ltd.
Kenichi Matsumoto (श्री), +81-3-3349-8519
मैन्युफैक्चरिंग वर्ल्ड शो मैनेजमेंट
matsumotok001@japan-mfg.jp
फैक्स : +81-3-3349-8530

 
 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment