Wednesday, May 4, 2016

BWI: टैरो वितरकों को केवेइस निशुल्क उपलब्ध कराएगी

 
Source : Taro Pharmaceutical Industries Ltd.
Wednesday, May 4, 2016 9:18AM IST (3:48AM GMT)
 
टैरो वितरकों को केवेइस निशुल्क उपलब्ध कराएगी
एक बेहद दुर्लभ बीमारी पेरियॉडिक पैरेलिसिस के शिकार लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति की कोशिश
 
Hawthrone, N.Y., United States

टैरो फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एनवाईएशई : टैरो) (“टैरो” या “कंपनी”) ने एलान किया है कि उसकी अमेरिकी सहायिका टैरो फार्मास्यूटिकल्स यूएसए इंक अब केवेइस (Keveyis™ - dichlorphenamide) वितरकों को निशुल्क उपलब्ध कराएगी। इसका उपयोग प्राइमरी पेरियोडिक पैरालिसिस के उपचार के लिए होता है। यह एक बेहद दुर्लभ और कमजोर कर देने वाली बीमारी है। नतीजतन, टैरो केवेइस की व्यावसायिक बिक्री और संबद्ध प्रचार गतिविधियां रोक देगी और इसके निर्माण से संबंधित सारा खर्च उठाएगी। निकट भविष्य में मरीज यह दवा राजनियक के जरिए प्राप्त करते रहेंगे। इस बीच कंपनी इस दवा का वितरण शुल्क न्यूनतम रखने के सर्वश्रेष्ठ विकल्प का मूल्यांकन करती रहेगी। 

टैरो यूएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल सुंदरम ने कहा, “हमलोगों ने एक दशक लंबी इस यात्रा की शुरुआत जरूरतमंद मरीज समाज की सहायता के लिए की थी और हमें गर्व है कि इसके परिणाम के रूप  में केवेइस आई जो पेरियॉडिक पैरेलिसिस के उपचार के लिए स्वीकृत है।” उन्होंने आगे कहा, “हृदय से लिखे गए प्रशंसा पत्रों के जरिए मरीजों ने हमें बताया है कि उपचार उपलब्ध होने से कैसे उनका जीवन बदलकर बेहतर हो गया है। यह निर्णय हमारी इस इच्छा का विस्तार है कि जिस किसी के पास डॉक्टर की पर्ची हो उसे दवा मिलते रहना सुनिश्चित होना चाहिए और इसमें बीमा की स्थिति या भुगतान की क्षमता का कोई मतलब ना हो।”

केवेइस की मूल कीमत स्थापित करने में टैरो ने कोशिश की है कि आमतौर पर अनजानी इस बीमारी के बारे में मरीजों और चिकित्सकों को शिक्षित करने के लिए जो निवेश करना पड़ेगा उसे संतुलित किया जाए। और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मरीज की पहुंच निर्बाध रहे। इसके कीज टू केयर सपोर्ट प्रोग्राम के जरिए मरीजों को औसतन कम से कम 25 डॉलर प्रति माह कम खर्च करने पड़ते हैं। कुछ लोगों के लिए उपचार मुफ्त रहा है और यह कंपनी के मरीज सहायता कार्यक्रम के जरिए किया गया है। 

वैसे तो टैरो को उम्मीद थी कि वह केवेइस से सिर्फ कुछ सौ मरीजों का उपचार कर पाएगी पर यह स्पष्ट हो चुका है कि इतने कम लोगों के समूह तक पहुंचना पूर्व के अनुमान की तुलना में ज्यादा मुश्किल है। अनुमान है कि 5000 लोग पेरियॉडिक पैरेलिसिस के साथ रह रहे हैं। इनमें से 1500 से भी कम के बारे में माना जाता है कि उनकी बीमारी की पहचान हुई है। [1] इन मरीजों में जीवनशैली में संशोधन का मेल और डॉक्टर द्वारा बताई गई बिना लेबल वाली दवाइयों का उपयोग अक्सर किया जाता है ताकि उनकी बीमारी का प्रबंध किया जा सके। इस प्रयास में हमलोगों ने अच्छा-खासा निवेश करना जारी रखा है पर बिक्री पेश किए जाने के बाद से एक मिलियन डॉलर से भी कम हुई है।

सीमित संख्या में जरूरतमंद मरीजों की पहचान करने और उनतक पहुंचने के लिए आवश्यक भारी खर्च और संसाधनों का ख्याल रखते हुए टैरो महसूस करती है कि वह निवेश का अपना मौजूदा स्तर बनाकर नहीं रख सकती है। इन अनुभवों के आधार पर टैरो अब मानती है कि केवेइस के लिए वह व्यावसायिक बिक्री व प्रचार आदि बंद कर दे तो मरीजों और स्टेकधारकों की बेहतर सेवा करेगी।

पेरियॉडिक पैरालिसिस के बारे में

पेरियॉडिक पैरालिसिस वंशानुगत गड़बड़ियों (डिसऑर्डर्स) का समूह है जिसकी वजह से मांसपेशियां कमजोर होने या पैरालिसिस के मामले होते हैं। कई मरीज अक्सर दशकों तक चिकित्सीय गलतियों को झेलते हैं और इस तरह लक्षण सामने आने तथा बीमारी का पता चलने में अच्छी-खासी देरी हो जाती है। [2][3] पेरियॉडिक पैरालिसिस की किस्में भिन्न शर्तों से अलग होती हैं। इनमें जेनेटिक म्युटेशन और अटैक के दौरान ब्लड पोटैशियम में परिवर्तन शामिल है। हाइपोकैलेमिक और हाइपरकैलामिक दो आम किस्म के पेरीयॉडिक पैरालिसिस हैं। [4]

केवेइस के बारे में

केवेइस से प्राइमरी हाइपरकैलेमिक पेरियॉडिक पैरेलिसिस प्राइमरी हाइपोकैलेमिक पेरियॉडिक पैरेलिसिस, तथा संबद्ध रूपांतर प्राइमरी का इलाज होता है।

महत्त्वपूर्ण सुरक्षा सूचना

चिकित्सीय अध्ययन में केवेइस का सबसे आम साइड इफेक्ट जलन या चुभने का अहसास होना है। इसके अलावा, सोचने या ध्यान देने में मुश्किल, स्वाद बदल जाना और भ्रम शामिल है। ये सब संभावित साइड इफेक्ट नहीं है जो आप केवेइस से अनुभव कर सकते हैं। अगर आपमें ऐसे लक्षण हैं जो परेशान करते हैं या नहीं जा रहे हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।  
   
केवेइस हार किसी के लिए नहीं है। अगर निम्नलिखित में से कोई भी आप पर लागू होता है तो केवेइस न लें :
 
  • एसपिरिन की अच्छी खुराक ले रहे हैं
  • सल्फा आधारित दवाइयों के प्रति एलर्जिक हैं।
  • लीवर, किडनी या लंग की कतिपय स्थिति है।
  • गर्भवती है, गर्भवती होने की योजना है या दूध पिला रही है।
  • आपकी आयु 18 साल से कम है।

केवेइस लेने से पोटाशियम (एक इलेक्ट्रोलाइट) की मात्रा में कमी आ सकती है। इससे हृदय की समस्या हो सकती है। अपने डॉक्टर से पूछिए कि केवेइस लेने के दौरान आपको ज्यादा पोटैशियम वाले फल खाने की आवश्यकता तो नहीं है।   

केवेइस लेने के दौरान मुमकिन है कि आपका शरीर बहुत ज्यादा एसिड बनाए या शरीर के तरल पदार्थों में से पर्याप्त एसिड न हटा सके। आपके डॉक्टर नियमित आधार पर जांच करेंगे और इस बात के संकेत देखेंगे कि शरीर में एसिड जमा तो नहीं हो रहा है। आवश्यकतानुसार वे दवा की खुराक कम कर सकते हैं या पिर केवेइस से आपका उपचार रोक सकते हैं। 

केवेइस से गिरने, खासकर बुजुर्ग मरीजों में और केवेसिस की ज्यादा खुराक लेने वाले मरीजों में, का जोखिम हो सकता है। केवेइस लेने के दौरान गाड़ी चलाते हुए, मशीन पर काम करते हुए या कोई अन्य खतरनाक गतिविधियों के दौरान सावधानी बरतें क्योंकि इस दवा से नीन्द लगती है।

अगर आपको लगता है कि पेरियॉडिक पैरालिसिस के आपके लक्षण बढ़ रहे हैं या और खराब हो रहे हैं तो अपने डॉक्टर को बताइए।

सुरक्षा से संबंधित अतिरिक्त सूचना के लिए कृपया पूरी प्रेसक्राइबिंग सूचना यहां देखें www.keveyis.com.

यह विज्ञप्ति टैरो के वेबसाइट www.taro.com पर उपलब्ध होगी।

टैरो के बारे में

टैरो फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय, विज्ञान आधारित फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए समर्पित है। इसके लिए यह सर्वोच्च गुणवत्ता वाले हेल्थकेयर उत्पादों की खोज, विकास, निर्माण और विपणन के काम करती है। टैरो फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए कृपया कंपनी के वेबसाइट www.taro.com पर आइए। 

सेफ हार्बर बयान

इस विज्ञप्ति में कतिपय बयान 1995 के प्राइवेट सिक्यूरिटीज लिटिगेशन रिफॉर्म्स ऐक्ट के मायने में भविष्य उन्मुख बयान माने जा सकते हैं। इस बयान में ऐसी बातें भी हैं जो ऐतिहासिक तथ्य का वर्णन नहीं करते हैं पर सभी बयान यहीं तक सीमित नहीं हैं जो घटनाओं और परिस्थितियों से संबंधित नहीं हैं। वैसे तो कंपनी का मानना है कि भविष्य उन्मुख इन बयानों में जो अपेक्षा की गई है वह वाजिब मान्यताओं पर आधारित है पर वह ऐसा कोई आश्वासन नहीं दे सकती है कि उसकी अपेक्षाएं पूरी होंगी ही। वास्तविक परिणाम जिन कारणों से अलग हो सकते हैं उनमें उद्योग और बाजार से जुड़े जोखिम और नियामक स्थितियां, फार्मास्यूटिकल उत्पादों से संबंधित सरकारी नियमों के कारण होने वाली देरी और अन्य जोखिम जिसका विवरण समय-समय पर कंपनी की एसईसी रिपोर्ट में दिया जाएगा। इसमें फॉर्म 20 एफ में कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट शामिल है। भविष्य उन्मुख बयान जारी किए जाने की तारीख को ही लागू हैं। कंपनी किसी भी भविष्य उन्मुख बयान को संशोधित करने, अपडेट अथवा बदलने की कोई जिम्मेदारी नहीं लेती है। भले ही ऐसा नई सूचना, अतिरिक्त या बाद में हुई प्रगति या किसी अन्य कारण से आवश्यक हो। 
 
संदर्भ
[1]       इनवेंटिव हेल्थ, यूनाइटेड हेल्थ क्लेम्स डाटाबेस एनालिसिस अक्तूबर 2014
[2]       चार्ल्स जी झेंग, सी लेहमैन हृर्न, एफ जुर्कट रॉट, के एंड लेविट, जे (2013).
हाइपर कैलेमिक पेरियॉडिक पैरालिसिस का चरित्र चित्रण : जेनेटिकली डायगनोस्ड इंडिविजुअल का एक सर्वेक्षण। जर्नल ऑफ न्यरोलॉजी, 260(10), 2606–2613.
[3]       कैवेल-ग्रेयंट, डी., लेहमान हॉर्न, एफ और जुरकट रॉट। पेरियॉडिक पैरालिसिस में मांसपेशियों की स्थायी कमजोरी का प्रभाव : 66 मरीजों का एक सर्वेक्षण। ऐक्टा मायोलॉजिका, 31(2), 126–133.
[4]       नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर्स एंड स्ट्रोक। एनआईएनडीएस फैमिलियल पेरियॉडिक पैरालिसिसि सूचना पेज जो यहां उपलब्ध है : http://www.ninds.nih.gov/disorders/periodic_paralysis/periodic_paralysis.htm. 12 मार्च 2012 को प्रकाशित। 29 फरवरी 2016 को ऐक्सेस किया गया।



स्रोत रूपांतर businesswire.com पर उपलब्ध है : http://www.businesswire.com/news/home/20160502005639/en/
 
संपर्क :
टैरो फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड
विलियम जे कूटे,(914) 345-9001
William.Coote@taro.com

 
 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment