Press Release Distribution & Press Release India powered by Business Wire India (BWI)
Saturday, May 28, 2016
BWI: टैरो ने 31 मार्च 2016 को समाप्त वर्ष के परिणाम घोषित किए
Source : Taro Pharmaceutical Industries Ltd.
Saturday, May 28, 2016 9:13PM IST (3:43PM GMT)
टैरो ने 31 मार्च 2016 को समाप्त वर्ष के परिणाम घोषित किए
Hawthrone, N.Y., United States
टैरो फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एनवाईएसई : टैरो) (“टैरो” या “कंपनी”) ने 31 मार्च 2016 को समाप्त तिमाही और वर्ष के अनअंकेक्षित वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है।
31 मार्च 2016 को समाप्त तिमाही की खासियतें - 31 मार्च 2015 को समाप्त तिमाही की तुलना में
शुद्ध बिक्री $265.1 मिलियन रही, इसमें $20.9 मिलियन की वृद्धि हुई या यह अपेक्षाकृत उसी परिमाण पर 8.6% की वृद्धि है।
सकल लाभ $224.2 मिलियन रहा और इसमें $24.6 मिलियन की वृद्धि हुई क्योंकि सामान की कीमत $3.8 मिलियन कम हो गई और शुद्ध बिक्री का प्रतिशत बढ़कर 84.6% हो गया जो पिछले साल 81.8% था।
अनुसंधान और विकास का खर्च 16.4% घटकर $19.9 मिलियन हो गया।
बिक्री, विपणन, सामान्य और प्रशासनिक व्यय अपेक्षाकृत स्थिर रहा
परिचालन आय $28.2 मिलियन बढ़कर $181.7 मिलियन हो गई।
शुद्ध आय पर प्रतिकूल प्रभाव हुआ और विदेशी मुद्रा में $80.0 मिलियन के उतार-चढ़ाव का नतीजा यह हुआ कि 2015 में $32.5 की कमाई 2016 में $47.5 मिलियन का खर्च हो गया। मुख्य रूप से ऐसा कनाडा के डॉलर की तुलना में अमेरिकी डॉलर की शक्ति का नतीजा है।
कर व्यय $13.9 मिलियन घटकर $23.0 मिलियन रह गया। नतीजतन प्रभावी कर दर 19.5 की तुलना में 16.6% रह गई।
टैरो के मद में शुद्ध आय $152.3 मिलियन की तुलना में $115.0 मिलियन रही जो है। नतीजतन डायल्यूटेड आय प्रति शेयर $3.56 की तुलना में $2.68 हो गई।
31 मार्च 2016 कोसमाप्तवर्षकीखासबातें – 31 मार्च 2015 कीतुलनामें
शुद्ध बिक्री $950.8 मिलियन रही, इसमें $87.8 मिलियन या 10.2% की वृद्धि हुई और यह परिमाण में 5% कमी के बावजूद हुआ है।
सकल लाभ $102.4 मिलियन बढ़कर $779.0 मिलियन हो गया और शुद्ध बिक्री के प्रतिशत के रूप में 78.4% की तुलना में 81.9% था।
अनुसंधान और विकास व्यय 8.6% बढ़कर $71.2 मिलियन हो गया।
बिक्री, विपणन, सामान्य और प्रशासनिक व्यय $4.7 मिलियन बढ़कर $92.4 मिलियन हो गया।
निपटान और हानि के लिए आकस्मिक व्यय $1.0 मिलियन रहा जबकि इसकी तुलना में 2015 में $4.2 मिलियन क्रेडिट था।
परिचालन आय $86.8 मिलियन बढ़कर $614.5 मिलियन हो गई।
विदेशी मुद्रा की आय $34.6 मिलियन घटकर $7.1 मिलियन रह गई। मुख्य रूप से यह 2016 की चौथी तिमाही में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कनैडियन डॉलर की शक्ति का नतीजा है।
कर व्यय अपेक्षाकृत वही रहा हालांकि, प्रभावी कर दर 16.5% से घटकर 15.0% रह गई।
टैरो के मद में शुद्ध आय $540.9 मिलियन रही जो $484.3 मिलियन की तुलना में $56.7 मिलियन की वृद्धि है। नतीजतन प्रतिशेयर डायल्यूटेड आय $11.31 के मुकाबले $12.62 हो गई।
विपणनयोग्य प्रतिभूतियों समेत नकद $920.2 मिलियन से बढ़कर $1.2 बिलियन हो गया।
31 मार्च 2016 को समाप्त अवधि के लिए परिचालनों से मुहैया नकद $406.8 मिलियन की तुलना में $395.1 मिलियन रह गया।
वर्ष के दौरान $5.9 मिलियन क कर्ज चुका दिया गया।
टैरो के सीईओ श्री काल सुंदरम ने कहा, “कुल मिलाकर हम अपने मजबूत परिचालन प्रदर्शन से खुश हैं। इसके अलावा, अनुसंधान और विकास में साल के मुकाबले साल के हिसाब से 9% की हमारी वृद्धि से पता चलता है कि उच्च गुणवत्ता वाले हमारे उत्पादों की श्रृंखला के विस्तार के प्रति हमारी कटिबद्धता कैसी है। इसकी पुष्टि इस साल के दस (10) एफडीए फाइलिंग से भी होती है। हालांकि, जेनरिक क्षेत्र में हम उद्योग की विस्तृत चुनौती का सामना अब भी कर रहे हैं और यह सब लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा तथा ग्राहकों के सुदृढ़ीकरण के कारण हो रहा है। इसके बावजूद हम मध्यम और दीर्घ अवधि के अपने विकास को लेकर आशावान रहते हैं तथा बाजार में हमें अच्छी स्थिति में रखने वाले आरएंडडी पाइपलाइन और अन्य पहल को मजबूत करने पर केंद्रित रहते हैं।”
एफडीएमंजूरियांऔरदाखिले
कंपनी ने हाल में अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिस्ट्रेशन (“एफडीए”) से चार एब्रीविएटेड न्यूड्रग एपलीकेशन (“एएनडीए”) नैफ्टिफाइन हाइड्रोक्लोराइड क्रीम यूएसपी, 2%, ऑक्सीकोनाजोल नाइट्रेट क्रीम, 1%, डिकलोफेनैक सोडियम जेल, 2%, और फ्लुओसिनोलोन एसिटोनाइड टॉपिकल ऑयल 0.01% (बॉडी ऑयल और स्कैल्प ऑयल) के लिए प्राप्त किया है। 31 मार्च 2016 को समाप्त वर्ष के लिए कंपनी के पास दस (10) एफडीए फाइलिंग है। कंपनी इस समय कुल 36 एएनडीए को एफडीए मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही है।
शेयरपुनर्खरीदकार्यक्रम
कंपनी ने 15 मार्च 2016 को एलान किया कि उसके निदेशकमंडल ने सामान्य शेयर की पुनर्खरीद के लिए $250 मिलियन की मंजूरी दी है। कंपनी की इच्छा के अनुसार पुनर्खरीद समय-समय पर की जा सकती है और यह पूंजी की आवश्यकता के निरंतर चलने वाले आकलन पर आधारित होगा। इसमें कंपनी के शेयर के बाजार मूल्य और बाजार की सामान्य स्थितियों का ख्याल रखा जाना शामिल है। पुनर्खरीद कार्यक्रम के लिए कोई समय अवधि निर्धारित नहीं की गई है और ऐसे किसी भी कार्यक्रम को किसी भी समय मुल्तवी या स्थगित किया जा सकता है। पुनर्खरीद को अधिकृत किए जाने से कंपनी के लिए खुले बाजार से, मोलभाव वाले सौदे से या दूसरे तरीके से समय-समय पर अपने सामान्य शेयर खरीदना संभव हुआ है। इसमें 10बी5-1 ट्रेडिंग प्लान शामिल है जो लागू प्रतिभूति कानून और अन्य प्रतिबंधों के अनुपालन में होगा। नीचे दी गई तालिका से 24 मई 2016 की स्थिति के अनुसार सामान्य शेयर की खरीद की स्थिति प्रस्तुत की गई है और ये 10बी5-1 प्रोग्राम के अनुपालन में हासिल किए गए हैं:
टैरो ने 2 मई 2016 को एलान किया कि प्राइमरी पेरियॉडिक पैरालिसिस के उपचार के लिए वह अब वितरकों को केवेइस (Keveyis™) यानी डाईक्लोरोफेनामाइड निशुल्क उपलब्ध कराएगा। नतीजतन टैरो केवेइस की व्यापारिक बिक्री और इससे संबद्ध प्रचार गतिविधियों को रोक देगा तथा इसके निर्माण से संबंधित तमाम खर्चे उठाएगा। लिहाजा निकट भविष्य में मरीज को यह दवा कंपनी के स्पेशियलिटी फार्मैसी पार्टनर, डिपलोमैट के जरिए प्राप्त करता रहेगा। कंपनी ने हिसाब लगाया है कि मरीजों के लिए इन दवाइयों के वितरण का शुल्क न्यूनतम रखने के लिए यह सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। अर्निंगकॉल(सवेरे 8:30 बजे ईएसटी, 27 मई 2016)
जैसा पूर्व में घोषित किया जा चुका है, कंपनी एक अर्निंग कॉल का आयोजन शुक्रवार, 27 मई 2016 को सवेरे 8:30 बजे ईएसटी करेगी करेगी। इसमें कंपनी का वरिष्ठ प्रबंधन कंपनी के प्रदर्शन की चर्चा करेगा। इसे एक ऑडियो डायल-इन और वेबकास्ट के जरिए ऐक्सेस किया जा सकेगा। ऑडियो कांफ्रेंस में भाग लेने वाले नीचे दिए गए नंबर डायल कर सकते हैं:
वेब-कास्ट : अतिरिक्त विवरण हमारे वेबसाइट www.taro.com पर मुहैया कराया गया है।
ऑडियो कॉल में भाग लेने के लिए कृपया दिए गए नंबर डायल करें और शुरू होने के निर्धारित समय से पांच से 10 मिनट पहले डायल करें। कॉल से पहले ऑपरेटर सवाल पूछने के संबंध में निर्देश मुहैया कराएगा। इस आयोजन का ट्रांसक्रिप्ट कंपनी के वेबसाइट www.taro.com पर उपलब्ध होगा। कॉल के बाद 15 (पंद्रह) दिनों तक इसका ऑडियो प्लेबैक उपलब्ध होगा।
टैरोकेबारेमें
टैरो फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय, विज्ञान आधारित फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए समर्पित है। इसके लिए यह सर्वोच्च गुणवत्ता वाले हेल्थकेयर उत्पादों की खोज, विकास, निर्माण और विपणन के काम करती है। टैरो फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए कृपया कंपनी के वेबसाइट www.taro.com. पर आइए।
To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.
To submit a press release, click here. To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.
No comments:
Post a Comment