Thursday, May 19, 2016

BWI: एनटीटी कम्युनिकेशंस ने टेलीकॉम एशिया अवार्ड्स 2016 में लगातार चौथी बार सर्वश्रेष्ठ क्लाउड आधारित सेवा का पुरस्कार जीता

 
Source : NTT Communications Corporation
Thursday, May 19, 2016 5:34PM IST (12:04PM GMT)
 
एनटीटी कम्युनिकेशंस ने टेलीकॉम एशिया अवार्ड्स 2016 में लगातार चौथी बार सर्वश्रेष्ठ क्लाउड आधारित सेवा का पुरस्कार जीता
 
TOKYO, Japan

एनटीटी (एनवाईएसई: एनटीटी) के तहत आईसीटी समाधान और अंतरराष्ट्रीय संचार कारोबार एनटीटी कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन ने आज एलान किया कि टेलीकॉम एशिया अवार्ड्स 2016 में अपने एंटरप्राइज क्लाउड (Enterprise Cloud) के लिए उसने सर्वश्रेष्ठ क्लाउड आधारित सेवा का ईनाम जीता है। यह घोषणा क्वालालंपुर में 18 मई को एक रंगारंग समारोह में की गई।

यह स्मार्ट समाचार विज्ञप्ति मल्टीमीडिया में है। पूरी विज्ञप्ति यहां देखें : http://www.businesswire.com/news/home/20160518006652/en/

अवार्ड लोगो (ग्राफिक : बिजनेस वायर)

टेलीकॉम एशिया के प्रमुख संपादक, जॉन टैनर ने कहा, “पुरस्कार की इस श्रेणी पर लगातार चार साल से एनटीटी कॉम का प्रभुत्व है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एसडीएन /एनडीएफ एनैबल्ड क्लाउड सेवा मुहैया कराने में अग्रणी, कंपनी बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति का लाभ उठाना जारी रख रही है। कंपनी ने अपनी बेहतरी का ख्याल रखा और एसडीएन एनैबल्ड आईएएएस इंटीग्रेशन के कारण जीतने का उसका क्रम जारी है। यह एक ओपन स्टैक आधारित आर्किटेक्चर है तथा हाइब्रिड क्लाउड मैनेजमेंट पेशकशों की बदौलत बढ़ रहा है।”

ये पुरस्कार इस साल अपने नौवें वर्ष में हैं और इस क्षेत्र के सबसे लंबे समय से चलने वाले और सबसे प्रतिष्ठा वाले दूरसंचार उद्योग के पुरस्कार हैं। इसके तहत एशियाई सेवा प्रदाताओं को उद्योग के एक्जीक्यूटिव द्वारा अभिनव और उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिया जाता है। विजेताओं का चुनाव 12 स्वतंत्र निर्णायकों के एक पैनल ने नवीनता, वित्तीय प्रदर्शन, प्रौद्योगिकी, बाजार में अग्रणी स्थिति और कॉरपोरेट शासन के आधार पर किया था। पुरस्कार 18 श्रेणी में दिए गए।  

एनटीटी कॉम के पुरस्कारों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए http://www.ntt.com/en/about-us/we-are-a-leader/awards.html पर आइए।

एनटीटी कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन के बारे में

एनटीटी कम्युनिकेशंस कंसलटेंसी, आर्किटेक्चर, सुरक्षा और क्लाउड सेवाएं मुहैया कराता है ताकि उपक्रमों के सूचना और संचार टेक्नालॉजी (आईसीटी) माहौल को श्रेष्ठतम किया जा सके। ये पेशकशें कंपनी की विश्वव्यापी संरचना से समर्थित हैं। इनमें अग्रणी ग्लोबल टीयर1 आईपी नेटवर्क, आर्कस्टार यूनिवर्सल वीपीएन नेटवर्क शामिल है जो दुनिया भर के 196 देशों / क्षेत्रों और 140 से ज्यादा सिक्योर डाटा सेंटर में पहुंच चुका है। एनटीटी कम्युनिकेशंस सोल्यूशंस एनटीटी समूह के अंतरराष्ट्रीय समाधानों को आगे बढ़ाते हैं। इनमें डायमेंशन डाटा, एनटीटी डोकोमो और एनटीटी डाटा शामिल है।
www.ntt.com | Twitter@NTT Com | Facebook@NTT Com | LinkedIn@NTT Com


स्रोत रूपांतर businesswire.com पर देखें : http://www.businesswire.com/news/home/20160518006652/en/
 
मल्टीमीडिया उपलब्ध है : http://www.businesswire.com/news/home/20160518006652/en/

 
संपर्क :
ज्यादा जानकारी के लिए
एनटीटी कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन
(सुश्री) युको मियोमोटो / (सुश्री) हाना त्सुशिया, +81-3-6700-4010
पबलिक रिलेशंस (जनसंपर्क)
ar-cp@ntt.com

 
 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment