Press Release Distribution & Press Release India powered by Business Wire India (BWI)
Wednesday, April 13, 2016
BWI: सेंट जॉर्ज्स यूनिवर्सिटी : शिखर के मेडिकल विश्वविद्यालय ने इस तथ्य पर रोशनी डाली कि हर पांचवां छात्र राष्ट्रकुल देश का है
Source : St George's University
Wednesday, April 13, 2016 3:39PM IST (10:09AM GMT)
सेंट जॉर्ज्स यूनिवर्सिटी : शिखर के मेडिकल विश्वविद्यालय ने इस तथ्य पर रोशनी डाली कि हर पांचवां छात्र राष्ट्रकुल देश का है
ST GEORGE'S, Grenada
ग्रेनाडा का सेंट जॉर्ज्स यूनिवर्सिटी (एसजीयू) अपना 40वां सालगिरह वर्ष मना रहा है। इस मौके पर इसने अपने एक महत्त्वपूर्ण योगदान पर रोशनी डाली है। यह राष्ट्रकुल देशों के चिकित्सा पेशेवरों को प्रशिक्षण देने में है।
नए जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि संस्थान से मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने वाले सौ में पांच से ज्यादा – 21 प्रतिशत छात्र राष्ट्रकुल देशों के हैं। आंकड़ों के मुताबिक संस्थान के कुल 13,132 मेडिकल ग्रेजुएट्स में से 2712 राष्ट्रकुल के 41 देशों के हैं।
इसके अलावा, एसजीयू ने इस बात पर भी रोशनी डाली कि कई छात्र विकासशील देशों से आते हैं। इनमें त्रिनिदाद और टोबैगो, भारत, श्रीलंका, नाईजीरिया, केन्या और बोत्सवाना शामिल है। विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के शिखर के केंद्रों में एक है जो फिजिशियंस, पशुचिकित्सकों, वैज्ञानिकों और जनस्वास्थ्य के तथा कारोबारी पेशेवरों को प्रशिक्षण देता है। इसके लिए छात्र दुनिया भर से कैरिबियन के लिए आते हैं ।
एसजीयू के प्रेसिडेंट और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. जी रिचर्ड ओल्ड्स ने कहा: “हमें इन आंकड़ों पर बेहद गर्व है – इनसे पता चलता है कि हमलोगों ने कितनी बड़ी संख्या में चिकित्सा पेशेवरों को प्रशिक्षण दिया है और ये कई राष्ट्रकुल देशों में फैले हुए हैं और विकासशील विश्व में शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के रूप में है।”
“अंतरराष्ट्रीय मेडिसिन में आज हम कई चुनौतियों का सामना करते हैं और चिकित्सकों की कमी इनमें एक है। इसे दूर करने में सहायता करने के एसजीयू के तरीकों में एक यह है कि विकासशील देशों के छात्रों को आकर्षित किया जाए और योग्य मेडिकल प्रैक्टिसनर के रूप में अपने देश वापास लौट जाया जाए।”
एसजीयू में क्लिनिकल स्टडीज यूके के डीन रोडने क्रॉफ्ट ने आगे कहा, “इस बात की पुष्टि की हमारे मेडिकल स्नातकों में 21 प्रतिशत 53 में से 41 देशों के स्नातक हैं – सही अर्थों में उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह इन देशों में हेल्थकेयर के बेहतर प्रावधान में हमारे निरंतर योगदान का प्रतिनिधित्व करता है।
“यूके डीन के रूप में मुझे खासतौर से इस बात पर भी गर्व है कि इन छात्रों में से बहुत सारे ने पिछले 37 वर्षों के दौरान एसजीयू के यूके एनएचएस संबद्ध अस्पतालों में चिकित्सीय परीक्षण हासिल की होगी। यह पहले के और मौजूदा यूके क्लिनिकल फैकल्टी का भारी सम्मान है।”
राष्ट्रकुल देशों के छात्रों को विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए प्रेरित करने की एसजीयू की दीर्घ अवधि की प्रतिबद्धता है और इसका सबूत कॉमनवेल्थ जुबली स्कॉलरशिप प्रोग्राम है जिसकी स्थापना 2012 में हुई थी।
छात्रवृत्ति कार्यक्रम शिक्षा के लिहाज से योग्य, पर सीमित साधन वाले छात्रों को पांच कार्यक्रमों (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन, डॉक्टर ऑफ वेट्रिनरी मेडिसिन, मास्टर ऑफ पबलिक हेल्थ, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिसट्रेशन और स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज) के लिए छात्रवृत्ति के जरिए उन्हें अपनी संभावना हासिल करने में सहायता करके भिन्न मौका मुहैया कराता है।
एसजीयू के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए www.sgu.edu/ पर आइए।
खत्म
संपादकोंकेलिएनोट:
1976 में एक स्वतंत्र मेडिसिन स्कूल के रूप में स्थापित सेंट जॉर्ज्स यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के सर्वोच्च केंद्र के रूप में उभरा है जहां 140 देशों के छात्र और फैकल्टी है। यह सब वेस्ट इंडीज के ग्रेनेडे द्वीप में है। सेंट जॉर्ज्स में पढ़ने वाले छात्र यहां के ट्रू ब्लू कैम्पस में फलते-फूलते बहु सांस्कृतिक माहौल का आनंद उठाते हैं जहां विश्व स्तर के एक संस्थान की हर तरह की सुविधाएं तथा प्रौद्योगिकीय उन्नत सुविधाएं हैं।
विश्वविद्यालय के 15,000 से ज्यादा स्नातकों में दुनिया भर में फैले चिकित्सक, पशु चिकित्सक, वैज्ञानिक और जन स्वास्थ्य तथा कारोबारी पेशेवर शामिल हैं। विश्वविद्यालय मेडिकल और वेट्रिनरी डिग्री की पेशकश करता है जो स्कूल्स ऑफ मेडिसिन (Medicine) और वेट्रिनरी मेडिसिन (Veterinary Medicine) से दिए जाते हैं तथा विज्ञान, जनस्वास्थ्य और कारोबार में दोहरी डिग्री भी दी जाती है। इसके स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज (School of Arts and Sciences) के जरिए स्नातक डिग्री प्रोग्राम भी उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय के कार्यक्रम कई शासी निकायों द्वारा मान्यताप्राप्त और स्वीकृत accredited and approved हैं। सेंट जॉर्ज्स दुनिया भर की शिक्षा सस्थाओं से संबद्ध है। इनमें अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड सब शामिल हैं।
To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.
To submit a press release, click here. To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.
No comments:
Post a Comment