Saturday, February 6, 2016

BWI: कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाला दुनिया का पहला निजी स्वास्थ्य सहायक योर डॉट एमडी अब ग्लोबल मैसेजिंग सेवाओं पर उपलब्ध है

 
Source : Your.MD
Saturday, February 6, 2016 12:00AM IST (6:30PM GMT)
 
कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाला दुनिया का पहला निजी स्वास्थ्य सहायक योर डॉट एमडी अब ग्लोबल मैसेजिंग सेवाओं पर उपलब्ध है
योर डॉट एमडी स्लैक और टेलीग्राम से एकीकरण के जरिए पहुंच बढ़ाता है
 
London, United Kingdom

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को बढ़ाने वाला आपका एकमात्र निजी स्वास्थ्य सहायक, योर डॉट एमडी अब उपयोगकर्ताओं को पहली बार ग्लोबल मैसेन्जर प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध है।

योर डॉट एमडी ने खुलासा किया है कि नवंबर 20151 पेश किए जाने के बाद से यह भारत, फिलीपीन्स और नाईजीरिया समेत 40 से ज्यादा देशों में नंबर 1 हेल्थ ऐप्प बन चुका है।   

टीम कोलैबोरेशन और मैसेजिंग टूल, स्लैक तथा सुरक्षित मोबाइल तथा डेस्कटॉप मैसेजिंग ऐप्प टेलीग्राम, के साथ एकीकरण योर डॉट एमडी की योजना का पहला कदम है। इसके तहत कंपनी अपनी फ्री हेल्थकेयर सेवा उपयोगकर्ताओं को उनके पसंदीदा मैसेजिंग प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध कराने जा रही है।  इससे स्मार्टफोन के उपयोगकर्ता सबसे शक्तिशाली डिजिटलाइज्ड हेल्थकेयर सहायता को अपनी उंगलियों से ऐक्सेस कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें अलग से कोई ऐप्प डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।  

योर डॉट एमडी के मुख्य कार्यकारी मट्टियो बेरलुच्ची ने कहा, “मैसेन्जर्स नए प्लैटफॉर्म बनेंगे जहां स्मार्टफोन के उपयोगकर्ता अपनी पसंदीदा सेवाओं को ऐक्सेस कर सकेंगे। हमारे पर्सनल हेल्थ असिस्टैंट का स्लैक और टेलीग्रोम दोनों के साथ एकीकरण हर किसी को खास और आम हेल्थकेयर मुहैया कराने की दिशा में बड़ी उपलब्धि है।”

उन्होंने आगे कहा, “योर डॉट एमडी में हमलोग सही अर्थों में कुछ क्रांतिकारी कर रहै हैं। हम दुनिया भर में सबसे उन्नत मेडिकल डाटा मॉडल बना रहे हैं और फिर एआई का उपयोग करके इसे प्रत्येक व्यक्ति के अनूठे प्रोफाइल के अनुकूल बनाएंगे। हम मशीन लर्निंग का उपयोग सेवा को अपने आप बेहतर करने के लिए भी करते हैं। हम प्रत्येक चर्चा से सीखते हैं इसलिए जितने ज्यादा लोग योर डॉट एमडी का उपयोग करेंगे यह दुनिया भर में हर किसी के लिए उतना ही बेहतर होगा।”

योर डॉट एमडी ने अभी तक बनाए गए सबसे बड़े मेडिकल मैप ऑफ कंडीशन का निर्माण किया है और सबों को मेडिकल गाइडेंस से अंडरपिन किया गया है जो यूके के सम्मानित नेशनल हेल्थ सर्विस द्वारा चिकित्सीय तौर पर आश्वस्त मेडिकल गाइडेंस है। इसके उपयोगकर्ता योर डॉट एमडी का उपयोग करने में 350,0002 घंटे से ज्यादा खर्च करते है और 1.4 मिलियन3 स्थितियों की पहचान करते हैं। यह बेजोड़, पर्सनलाइज्ड हेल्थकेयर दुनिया भर की चिकित्सा प्रणाली के बोझ को फिर से जीने में सहायता करता है।
 
खत्म
 
योर डॉट एमडी के बारे में

योर डॉट एमडी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करते हुए दुनिया के पहले निजी स्वास्थ्य सहायक का विकास किया है ताकि स्मार्टफोन के दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं को डिजिटली एमपावर किया जा सके। अब हर कोई अपने हेल्थकेयर का नियंत्रण कर सकता है और इसका श्रेय कृत्रिम बुद्धिमत्ता, चिकित्सीय तौर पर आश्वस्त एनएचएस मेडिकल सूचना, पेटेंट कराई हुई सर्च टेक्नालॉजी और मशीन से सीखना। योर डॉट एमडी का मुख्यालय लंदन यूके में है और इसकी इस समय सैमसंग तथा एनएचएस से साझेदारी चल रही है। www.your.md

1 ऐप्प एन्नी का आंकड़ा
2 ऐप्प के जीवन के लिए गूगल एनालिटिक्स का आंकड़ा
3 ऐप्प के जीवन के लिए मिक्स पैनल का आंकड़ा


स्रोत रूपांतर businesswire.com पर देखें : http://www.businesswire.com/news/home/20160204006039/en/
 
संपर्क :
योर डॉट एमडी
डैरिल हब्बल
darryl@your.md
 

 
 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment