Press Release Distribution & Press Release India powered by Business Wire India (BWI)
Thursday, February 25, 2016
BWI: डाफजा के निवेशक देशों में भारत सबसे ऊपर
Source : DAFZA
Thursday, February 25, 2016 3:55PM IST (10:25AM GMT)
डाफजा के निवेशक देशों में भारत सबसे ऊपर
फ्रीजोन में भारतीय कंपनियों की संख्या 23% बढ़ी
Dubai, United Arab Emirates
डाफजा (DAFZA) ने देखा है कि 2015 के दौरान फ्री जोन में काम करने वाली भारतीय कंपनीयों की संख्या में 23% की प्रभावी वृद्धि हुई है। आधिकारिक आंकड़ों से यह खुलासा होता है कि गए साल देश के डाफजा निवेशकों में भारत सबसे आगे रहा और यह एशिया प्रशांत के कुल निवेश का 38 प्रतिशत है। भारतीय कंपनियों में 45% बहुराष्ट्रीय कंपनियां हैं और इनका निवेश इलेक्ट्रॉनिक्स तथा संचार क्षेत्र पर केंद्रित है और 25% के साथ यह पहले स्थान पर रहा, कंप्यूटर, इंटरनेट और सूचना तकनालाजी समाधान 14% के साथ दूसरे स्थान पर रहा जबकि जेवर, घड़ियां और बहुमूल्य रत्न आदि 9% के साथ तीसरे स्थान पर रहे। डाफजा के कुल कामगारों में भारतीय मानव संसाधन करीब 34% हैं और ये फ्रीजोन में काम करने वाले क्षेत्रीय, अंतरराष्ट्रीय तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने वाले लोग हैं।
डाफजा ने कहा है कि वह निवेश प्रोत्साहन का विकास और अंतरराष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ व्यवहारों को लागू करना जारी रखेगा। इसमें नवीनतम अभिनव प्रौद्योगिकी को अपनाना और एकीकृत संरचना मुहैया कराना ताकि ज्यादा भारतीय निवेश आकर्षित किया जा सके शामिल है। ऐसा भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मजबूत आर्थिक, व्यापारिक और निवेश संबंधों को और बेहतर बनाने में योगदान करने के सतत प्रयासों के क्रम में होगा। डाफजा सुविधाओं की एकीकृत श्रृंखला मुहैया कराने की कोशिश करता है ताकि संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे विकास और निवेश परियोजनाओं में भारतीय कंपनियों की भागीदारी को प्रोत्साहन दिया जा सके। पिछले साल के दौरान इसमें 59 अरब एईडी से ज्यादा भारतीय निवेश आकर्षित हुआ है।
फ्रीजोन ने इस बात की भी पुष्टि की है कि वह दुबई के मुख्य आर्थिक क्षेत्रों की महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं में भारतीय निवेश के योगदान को सक्रिय करने के लिए आवश्यक साधन मुहैया कराएगा। इससे राष्ट्रीय आर्थिक विकास आगे बढ़ेगा और भारत तथा संयुक्त अरब अमीरात के बीच ऐतिहासिक संबंध मजबूत होंगे। गए साल, केरल के मुख्य मंत्री ओमेन चांडी ने डाफजा का दौरा किया और कोच्चि शहर में एक नया फ्री ट्रेड जोन स्थापित करने की संभावना पर चर्चा की। इससे डाफजा के प्रशासनिक, संभारतंत्र और ज्ञान उत्कृष्टता का पता चलेगा कि यह दुनिया भर में डाफजा के सबसे उन्नत फ्री जोन में एसे एक है।
2015 में कोशिशें की गईं कि अंतरराष्ट्रीय प्रोमोशनल दौरे के भाग के रूप में मुंबई में सूचनाप्रद सेमिनार की श्रृंखला का आयोजन डाफजा द्वारा किया जाए ताकि दुनिया भर के प्रमुख आर्थिक बाजारों से निवेशकों को आकर्षित किया जाए।
यहां यह उल्लेखनीय है कि कई प्रमुख भारतीय कंपनियां डाफजा में मौजूद हैं। इनमें टाटा समूह, कल्याण ज्वेलर्स, हिमालय, एचसीएल इंफोसिस्टम्स लिमिटेड, टेक महिन्द्रा और विप्रो शामिल है।
To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.
To submit a press release, click here. To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.
No comments:
Post a Comment