बोर्ड, कमेटी और लीडरशिप टीमों के लिए सुरक्षित ऑनलाइन सहयोग और डॉक्यूमेंट शेयरिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाले प्रमुख सेवा प्रदाता डिलिजेंट कॉरपोरेशन (NZX:DIL) (“डिलिजेंट” या “कंपनी”) ने आज घोषणा की कि उसने इनसाइट वेंचर पार्टनर्स (“इनसाइट”) के हाथों अधिग्रहण के लिए एक निर्णायक समझौता किया है। इनसाइट एक प्रमुख वेंचर कैपिटल एवं निजी इक्विटी फर्म है, जो तेजी से बढ़ती सॉफ्टवेयर, इंटरनेट और डेटा सर्विस कंपनियों में निवेश कर रही है। समझौते की शर्तों के मुताबिक, डिलिजेंट के शेयरधारकों को डिलिजेंट के प्रत्येक शेयर के लिए 4.90 अमेरिकी डॉलर ($NZ 7.391) नकद प्राप्त होगा, जिसके मुताबिक डिलिजेंट की नकदी सहित कुल मूल्य करीब 624 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 941 मिलियन न्यूजीलैंड डॉलर) होगी। डिलिजेंट के निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से इस सौदे को मंजूरी दे दी और एक शेयरधारकों को इस समझौते के पक्ष में वोट देने की सिफारिश के लिए प्रस्ताव भी पारित किया। यह सौदा 12 फरवरी, 2016 के बंद भाव 5.64 न्यूजीलैंड डॉलर (3.74 अमेरिकी डॉलर) से 31 प्रतिशत प्रीमियम पर किया गया है।
डिलिजेंट के चेयरमैन डेविड लिपटैक ने कहा, “रणनीतिक विकल्पों की सावधानीपूर्वक समीक्षा के बाद डिलिजेंट के निदेशक मंडल ने तय किया कि इनसाइट की ओर से की गई पेशकश ऐसा सौदा है, जो शेयरधारकों के हित में है।” “दिसंबर 2007 में डिलिजेंट न्यूजीलैंड स्टॉक एक्सचेंज में 1.00 न्यूजीलैंड डॉलर (0.66 अमेरिकी डॉलर) के शेयर भाव पर अपना निर्गम जारी किया था। यह डिलिजेंट टीम के अथक प्रयासों का नतीजा है कि कंपनी अपने क्षेत्र की वैश्विक अग्रणी बन गई और अब हम 9 साल के भीतर अपने शेयरधारकों को 4.90 अमेरिकी डॉलर की पेशकश कर रहे हैं। अपने सभी शेयरधारकों के लिए शानदार परिणाम देने के साथ हम मानते हैं कि यह सौदा डिलिजेंट को वित्तीय लचीलापन मुहैया कराएगा, जिससे कंपनी की दीर्घकालीन दृष्टिकोण को लागू किया जा सकेगा। हमारा मानना है कि इससे ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों को ही फायदा होगा।”
डिलिजेंट के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रायन स्टैफोर्ड ने कहा, “डिलिजेंट के लिए यह बहुत खुशी का दिन है। मैं इनसाइट का सहयोगी बनकर उत्साहित हूं, जिसे दुनिया भर की सॉफ्टवेयर कंपनियों के समर्थन का बेहतरीन अनुभव है। निजी कंपनी के रूप में हमारी रणनीति में कोई बदलाव नहीं होगा। हम बोर्ड, समितियों और लीडरशिप टीमों के लिए सहयोगात्मक सॉफ्टवेयर प्रदाता बने रहेंगे। इनसाइट, डिलिजेंट टीम की महत्त्वपूर्ण हिस्सेदार होगी और हम दुनिया भर के प्रमुख संगठनों को सहयोगात्मक सुरक्षा प्रदान कर मदद जारी रखेंगे।” सौदा पूरा होने के बाद स्टैफोर्ड और मौजूदा वरिष्ठ प्रबंधन टीम कारोबार का प्रतिनिधित्व जारी रखेगी।
इनसाइट वेंचर पार्टनर्स के प्रबंध निदेशक देवेन पारेख ने कहा, “हम ब्रायन और डिलिजेंट की शेष प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने को इच्छुक हैं, जिससे कंपनी प्रगित के पथ पर अग्रसर रहे और कम्युनिकेशन और कोलेब्रेशन मार्केट में कंपनी की प्रगति की रफ़्तार जारी रह सके।”
उन्होंने कहा, “डिलिजेंट, बोर्ड और वरिष्ठ कार्यकारियों के बीच सहयोगात्मक क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है, जिसके 3,500 से ज्यादा ग्राहक हैं। यह ग्राहकों को इनोवेटिव और बेहतरीन सेवाएं प्रदान करती है। इसके साथ ही कंपनी की बुकिंग, नए उत्पाद की पेशकश और हाल ही में किए गए थॉमसन रॉयटर्स के बोर्डलिंक बिज़नेस का अधिग्रहण, इसकी तेज प्रगति को दर्शाता है। हम इस टीम को समर्थन देने को प्रेरित हुए, क्योंकि इनका प्रदर्शन शानदार रहा है और कंपनी दुनिया भर के उपभोक्ताओं को अपने उत्पाद मुहैया करा रही है।”
यह सौदा डिलिजेंट के सामान्य और तरजीही शेयरों के बहुमत की मंजूरी पर निर्भर करेगा और मतदान इसका एक पक्ष है; डिलिजेंट के कुल तरजीही शेयरों के कम से कम 60 प्रतिशत की मंजूरी के लिए, अलग से मतदान होगा। इसके अलावा, नियामकीय मंजूरी और क्लोजिंग पर मौजूदा निदेशकों को इस्तीफा देने के साथ अन्य समापन शर्तें शामिल होंगी। डिलिजेंट के सबसे बड़े शेयरधारक स्प्रिंग स्ट्रीट पार्टनर्स, एल.पी. सहित डिलिजेंट के तरजीही शेयर धारक इस सौदे के समर्थन में मतदान समझौतों में शामिल हुए हैं। जल्द से जल्द डिलिजेंट के शेयरधारकों के साथ एक विशेष बैठक बुलाई जाएगी, जिससे अमेरिका के प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (“SEC”) और न्यूजीलैंड स्टॉक एक्सचेंज के समक्ष आवेदन देने व उसकी तैयारी की जा सके। इनसाइट ने इस सौदे के माध्यम से पूरी तरह से प्रतिबद्ध डेट वित्तपोषण प्राप्त किया है। यह सौदा 2016 की दूसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। सौदा पूरा होने और एक्सचेंज से हटने के बाद डिलिजेंट निजी मालिकाना वाली कंपनी होगी।
जैसा कि पहले घोषित किया गया है कि डिलिजेंट 31 दिसंबर, 2015 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए सोमवार 29 फरवरी न्यूजीलैंड समयानुसार (रविवार 28 फरवरी 2016 अमेरिकी समयानुसार) को अपना वित्तीय परिणाम जारी करेगी। डिलिजेंट औऱ इनसाइट के बीच निर्णायक समझौता होने के कारण पहले से तय विश्लेषक कॉन्फ्रेंस कॉल नहीं होगी। डिलिजेंट न्यूजीलैंड स्टॉक एक्सचेंज और एसईसी में सौदा बंद होने तक जरूरी फाइलिंग जारी रखेगी।
इस सौदे के लिए जेफरीज एलएलसी वित्तीय सलाहकार के रूप में और लोवेनस्टीन सैंडलर एलएपी, डिलिजेंट के कानूनी सलाहकार के रूप में काम कर रही है। मिंटर एलिसन रड वॉट्स डिलिजेंट के लिए न्यूजीलैंड के वकील के रूप में काम कर रहे हैं। विलकी फर्र और गालाघर एलएलपी इनसाइट के कानूनी सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं।
विलय समझौते के अतिरिक्त ब्योरे को मौजूदा रिपोर्ट के साथ फार्म 8-के में शामिल किए जाएगा, जिसे डिलिजेंट एसईसी और न्यूजीलैंड स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल करेगी।
डिलिजेंट (NZX: DIL) के बारे में
डिलिजेंट सुरक्षित कॉरपोरेट गवर्नेंस और बोर्डों व वरिष्ठ कार्यकारियों को सहयोगात्मक (कोलेब्रेशन) सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली प्रमुख सेवा प्रदाता है। सभी सात महाद्वीपों के 60 से ज्यादा देशों में इसके 3,500 से ज्यादा ग्राहक हैं, जो डिलिजेंट द्वारा उपलब्ध कराई गई सुरक्षा, समय के प्रति संवेदनशील और गोपनीय सूचना पर विश्वास करते हैं, जिससे उन्हें बेहतर फैसले करने में मदद मिलती है। डिलिजेंट बोर्ड्स (पूर्व में डिलिजेंट बोर्डबुक्स) सॉल्यूशंस बोर्ड की सामग्री पेश करने और उसे किसी अन्य उपकरण के साथ कैसे जोड़ा जाए, उस काम को आसान बनाता है। ऐसा करके कूरियर, ई-मेल और फाइल शेयरिंग की सुरक्षा की चिंता दूर होती है। डिलिजेंट एक सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी (NZX: DIL) है, जिसका पूर्व में रिपोर्ट की गई राजस्व प्रतिधारण दर (रेवेन्यू रिटेंशन रेट्स) के आधार पर सालाना आवर्ती राजस्व 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें : www.diligent.com
इनसाइट वेंचर पार्टनर्स के बारे में
इनसाइट वेंचर पार्टनर्स एक प्रमुख वैश्विक वेंचर कैपिटल और निजी इक्विटी फर्म है। यह तेज विकास करने वाली ऐसी टैक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश करती है जो अपने उद्योगों में उल्लेखनीय बदलाव कर रही हैं। इनसाइट की स्थापना 1995 में हुई, जिसने अब तक 13 बिलियन डॉलर जुटाए हैं और दुनिया भर की 250 से ज्यादा कंपनियों में निवेश किया है। हमारा उद्देश्य दूरद्रष्टा कार्यकारियों की तलाश, उनका वित्तपोषण और उनके साथ सफलतापूर्वक काम करना है, जो व्यावहारिक और विकास की दिशा में काम करके दीर्घकालीन सफलता दिलाने में विशेषज्ञ हैं। इनसाइट और इसके सभी निवेशों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए http://www.insightpartners.com पर जाएं या हमें ट्विटर पर फॉलो करें : @insightpartners
दूरदर्शी बयान
इस प्रेस विज्ञप्ति में प्राइवेट सिक्योरिटीज लिटिगेशन रिफॉर्म एक्ट 1995 के दायरे के भीतर दूरदर्शी बयान हो सकते हैं, जो प्रबंधन के मौजूदा उम्मीदों के आधार पर हैं और इसका सटीक होना निश्चित रूप से जोखिम और अनिश्चितताओं के दायरे में होगा। इस बयान में “उम्मीद”, “आशा”, “इरादा”, “योजना”, “विश्वास” और समान अर्थ वाले अन्य शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। सभी दूरदर्शी बयान किसी सीमा के बगैर जोखिम और अनिश्चितताओं के दायरे में है और हो सकता है कि कुल मिलाकर कई वजहों से यह विलय उस समयावधि के भीतर न हो सके, जिसकी उम्मीद की गई है। शेयरधारकों की मंजूरी न मिल पाने, कोई अन्य घटना होने, बदलाव या अन्य परिस्थितियां जिसकी वहज से विलय समझौता रद्द हो जाए; या विलय समाप्त होने की शर्तों से संतुष्ट न होना, जिसमें हार्ट-स्कॉट-रोडिनो एंटीट्रस्ट इंप्रूवमेंट्स एक्ट 1976 के तहत मंजूरी और अन्य परंपरागत समापन की शर्तें शामिल हैं। वे कारक जो डिलिजेंट के कारोबार या वित्तीय परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं, उन्हें जोखिम कारक के रूप में पारिभाषित किया गया है और 31 दिसंबर 2014 को समाप्त वित्त वर्ष में डिलिजेंट के फार्म 10-के पर घोषित सालाना रिपोर्ट में अन्य डिस्क्लोजर तथा एसईसी में 16 मार्च 2015 को दाखिल रिपोर्ट, फार्म 10-क्यू पर दाखिल 30 सितंबर 2015 को समाप्त तिमाही अवधि की इसकी तिमाही रिपोर्ट, एसईसी में 9 नवंबर 2015 को दाखिल रिपोर्ट और www.sec.gov पर उपलब्ध एसईसी में दाखिल अन्य रिपोर्टें शामिल हैं। डिलिजेंट अपने दूरदर्शी बयान में जारी किसी भी इकरारनामे से इनकार करती है, चाहे वह नई सूचनाओं का परिणाम, या भविष्य की गतिविधियां या कुछ अन्य बातें हों।
अतिरिक्त सूचना और इसे हासिल करने का स्रोत
यह प्रेस विज्ञप्ति किसी खरीद या बिक्री या किसी प्रतिभूति की खरीद या बिक्री का अनुरोध या किसी मतदान या मंजूरी की याचना नहीं करती। यह विज्ञप्ति इनसाइट द्वारा डिलिजेंट के प्रस्तावित अधिग्रहण की सूचना से संबंधित है।
विलय के सिलसिले में डिलिजेंट संबंधित सामग्री एसईसी में दाखिल करेगी, जिसमें अनुसूची 14ए के तहत प्राथमिक प्रतिनिधि स्टेटमेंट भी शामिल है। एसईसी में निश्चित प्रतिनिधि स्टेटमेंट दाखिल करने के बाद डिलिजेंट निश्चित प्रतिनिधि स्टेटमेंट और प्रतिनिधि कार्ड मतदान के अधिकार प्राप्त हर शेयरधारक को ई-मेल के माध्यम से भेजेगी, जो विलय से संबंधित होगा। शेयरधारकों से अनुरोध है कि वे इस सामग्री को पूरी तरह सावधानीपूर्वक पढ़ें (जिसमें कोई संशोधन या पूरक शामिल हो सकता है) और कोई अन्य संबंधित दस्तावेज जिसे डिलिजेंट एसईसी के पास जमा करेगी और उन दस्तावेजों में विलय के बारे में महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध होंगी। प्रतिनिधि बयान और अन्य महत्वपूर्ण सामग्री (जब उपलब्ध होगी) और सभी दस्तावेज, जो एसईसी में डिलिजेंट दाखिल करेगी, उसे एसईसी की वेबसाइट www.sec.gov पर मुफ्त प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त शेयरधारक डिलिजेंट की ओर से सीएसई के पास दाखिल दस्तावेजों की मुफ्त प्रति डिलिजेंट की बेवसाइट www.diligent.com के इनवेस्टर रिलेशंस खंड में या डिलिजेंट के निवेशक रिलेशंस विभाग से 0800 995 082 (एनजेड टोल फ्री) या +64 4 894 6912 (अंतरराष्ट्रीय) पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
डिलिजेंट और इसके निदेशक और कार्यकारी अधिकारी प्रतिनिधियों की सानुरोध याचना पर लेन देन पूरे होने के लिए विलय समझौते का हिस्सेदार बन सकते हैं। डिलिजेंट के निदेशकों और कार्यकारी अधिकारियों से संबंधित सूचना उसकी 2015 में हुई शेयरधारकों की सालाना बैठक के बारे में 19 मार्च 2015 को एसईसी में दाखिल डिलिजेंट के प्रतिनिधि बयान और 10 अप्रैल 2015 को दाखिल पूरक से प्राप्त की जा सकती है। शेयरधारक, डिलिजेंट के प्रत्यक्ष और परोक्ष हितों और इसके कार्यकारी अधिकारियों व निदेशकों के संबंध में विस्तार से सूचना विलय और विलय से संबंधित इसके प्राथमिक और निश्चित प्रतिनिधि बयान में पा सकते हैं, जिसे एसईसी में दाखिल किया जाएगा।
- ब्लूमबर्ग के मुताबिक 12 फरवरी, 2016 को NZD:USD विनिमय दर 0.6627 पर आधारित। अंतिम न्यूजीलैंड डॉलर प्रति शेयर मूल्य और न्यूजीलैंड डॉलर के बारे में अंतिम रूप से विचार सौदा समाप्त होने के समय NZD:USD विनिमय दर पर निर्भर करेगा।

स्रोत संस्करण देखने के लिए लॉग आन करें businesswire.com: http://www.businesswire.com/news/home/20160214005038/en/ संपर्क :
निवेशक :
सौन्या फिनमोर, 0800 995 082 (न्यूज़ीलैंड)
+64 4 894 6912 (इंटरनेशनल)
sfynmore@diligent.com अथवा
मीडिया हेतु
डिलीजेंट संपर्क
न्यूज़ीलैंड
ज्यॉफ सेनेस्कॅल, +64 21 481 234
अथवा
सार्ड वर्बिनेन एंड कंपनी
अमरीका
मैट रीड, 310-201-2047
mreid@sardverb.com अथवा
इन्साइट वैंचर पार्टनर्स हेतु
क्लेयर रफिनी, 212-704-9727
MWW
cruffini@mww.com
No comments:
Post a Comment