Monday, February 29, 2016

BWI: मित्सुबिशी तनाबे फार्मा कॉरपोरेशन ने एशिया प्रशांत के 10 देशों में स्पेड्रा (अवनाफिल) के लिए ए मेनारिनी एशिया पैसेफिक के साथ करार किया

 
Source : Menarini Asia-Pacific
Monday, February 29, 2016 9:35AM IST (4:05AM GMT)
 
मित्सुबिशी तनाबे फार्मा कॉरपोरेशन ने एशिया प्रशांत के 10 देशों में स्पेड्रा (अवनाफिल) के लिए ए मेनारिनी एशिया पैसेफिक के साथ करार किया
 
Singapore

मित्सुबिशी तनाबे फार्मा कॉरपोरेशन (टीएसई: 4508) और सिंगापुर आधार वाले ए मेनारिनी एशिया पैसेफिक होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (“मेनारिनी एपी”) ने स्पेड्रा™ अवनाफिल (SPEDRA™-avanafil) के व्यावसायीकरण और उसे बढ़ावा देने के लिए एक लाइसेंसिंग करार किया है। मेनारिनी एपी को चीन, हांग कांग, मकाओ, ताईवान, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन्स, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम में अवनाफिल के विपणन के लिए मित्सुबिशी तनाबे फार्मा कॉरपोरेशन से विशिष्ट लाइसेंसिंग अधिकार मिलेंगे।  

मेनारिनी एपी, दुनिया के सबसे बड़े इटैलियन बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी मेनारिनी समूह का सदस्य है  और चिकित्सकों तथा हेल्थकेयर पेशेवरों को अपनी सभी कार्य प्रक्रियाओं में सक्षमता, शुद्धता और सर्वोच्च नैतिक मानक वाली चिकित्सीय व वैज्ञानिक सूचना मुहैया कराती है। मेनारिनी समूह को पहले ही इस उत्पाद को 40 से ज्यादा यूरोपीय देशों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजलैंड में इस उत्पाद के विपणन का लाइसेंस मिला है।  

स्पेड्रा™ (अवनाफिल) एक नया औऱ अभिनव फॉसफोडाईजटिरेज – 5 इनहिबीटर (पीडीई5-आई) है जिसे यूरोपियन कमिशन ने जून 2013 में मंजूरी दे दी  और यह इरेक्टाइल डिसफंक्शन के इलाज के लिए है। अमेरिका में एफडीए स्वीकृत अवनाफिल अप्रैल 2012 में इन्हीं संकेतों के लिए स्टेनड्रा™ से पेश किया गया था।  

मित्सुबिशी तनाबे फार्मा कॉरपोरेशन के प्रेसिडेंट और प्रतिनिधि निदेशक श्री मसायुकी मितसुका ने कहा, “ए मेनारिनी एशिया-पैसेफिक इस क्षेत्र में आदर्श साझेदार हैं। इस क्षेत्र में चिकित्सकों और यूरोलॉजिस्ट /एंड्रोलॉजिस्ट तक अपनी सघन पहुंच, मजबूत अहम मूल्यों तथा प्रोडक्ट लांच में स्थापित ट्रैक रिकार्ड के साथ हम मेनारिनी एपी के साथ साझेदारी करके खुशी महसूस कर रहे हैं।”.

ए मेनारिनी एशिया पैसेफिक के सीईओ डॉ लुका लस्तरुकी ने कहा, “एशिया प्रशांत में इरेक्टाइल डिसफंक्शन का बाजार निकट भविष्य में बढ़ने की उम्मीद है। इसका आधार होगा बीमारी की पहचान की दर में सुधार, मरीज की पहुंच और उच्च गुणवत्ता वाले हेल्केयर तक पहुंच में सुधार। हमारे पुरुषों के हेल्थ पोर्टफोलियो में स्पेड्रा™ का शामिल होना स्वागत योग्य है क्योंकि अपनी अनूठी फार्माकोलॉजिकल खासियतों तथा कार्रवाई की द्रुत शुरुआत के कारण यह इरेक्टाइल डिसफंक्शन (ईडी) के शिकार पुरुषों के लिए एक अभिनव उपचार विकल्प का प्रतिनिधित्व करता है। समयपूर्व स्खलन (पीई) के लिए पहली स्वीकृत औषधि प्रिलिगी के साथ मेनारिनी एपी ने इस क्षेत्र में पुरुषों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति सुदृढ़ की है।”

स्पेड्रा के बारे में (अवनाफिल)

अवनाफिल दूसरी पीढ़ी का बेहद सेलेक्टिव और सक्षम पीडीई5 इनहीबिटर है। अपने अनूठे फार्माकोकाइनेटिक प्रोफाइल के कारण अवनाफिल ज्यादातर मरीजों के मामले में सेवन के बाद 15 मिनट में ही प्रभावी पाया गया है। इस तरह यह यूरोप में स्वीकृत एकमात्र पीडीई5-आई का प्रतिनिधित्व करता है जिसे यौन गतिविधि से 15 से 30 मिनट पहले लेना होता है। कार्रवाई की द्रुत शुरुआत के साथ-साथ अवनाफिल बर्दाश्त करने के लिहाज से भी ठीक है और चिकित्सीय परीक्षणों में पाया गया है कि प्रतिकूल घटनाओं के मामले कम होते हैं। यूरोपीय यूनियन में यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी द्वारा इरेक्टाइल डिसफंक्शन के उपचार के लिए अवनाफिल का व्यापारिक नाम स्पेड्रा™ मंजूर किया गया है। अमेरिका में स्टेनड्रा के नाम से मशहूर, यह अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिसट्रेशन द्वारा इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए स्वीकृत है। मित्सुबिशी तनाबे फार्मा कॉरपोरेशन के पास एवनाफिल के विकास का कमर्शियल अधिकार है और यह पुरुषों में यौन खामियों के उपचार के लिए है और एशिया प्रशांत के कतिपय रिम देशों के लिए है।     

मित्सुबिशी तनाबे फार्मा कॉरपोरेशन

मित्सुबिशी तनाबे फार्मा कॉरपोरेशन (एमटीपीसी) एक अनुसंधान आधारित फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो ओसाका, जापान में है। एमटीपीसी ऑटोइम्युन डिसऑर्डर, सेंट्रल नर्वस सिस्टम की बीमारी, डायबिटीज और किडनी की बीमारी और टीका के क्षेत्र में दवा की खोज की चुनौती ले रहा है। इस उद्देश्य से एमटीपीसी अपने अनुसंधान व विकास श्रृंखला को मजबूत कर रहा है। एमटीपीसी फार्मास्यूटिकल तैयार करके दुनिया भर में लोगों के स्वस्थ जीवन के प्रति योगदान करता है।

एमटीपीसी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कृपया : http://www.mt-pharma.co.jp/e  पर आइए।

मेनारिनी एशिया प्रशांत के बारे में

मेनारिनी एशिया पैसेफिक दुनिया की सबसे बड़ी इटैलियन बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी मेनारिनी समूह का भाग है जिसका 130 साल से ज्यादा का विरासत है और इसके 16,000 बेहद प्रशिक्षित कर्मचारी सख्त नैतिकता सिद्धांतों के अनुसार 100 से ज्यादा देशों में काम कर रहे हैं। एशिया प्रशांत का विजन मेनारिनी महत्त्वपूर्ण हेल्थकेयर ब्रांड्स की अग्रणी प्रदाता है ताकि इस क्षेत्र में लोगों के जीवन को बेहतर किया जा सके। मेनारिनी एशिया प्रशांत संपूर्ण वाणिज्यिक मूल्य श्रृंखला में काम करती है। इसमें चिकित्सीय विकास, नियामक मंजूरी और उत्पाद लांच से लेकर जीवनचक्र प्रबंध सब शामिल हैं। इनमें स्वामित्व वाले और साझेदारी वाले ब्रांड की विविधतापूर्ण श्रृंखला है जो प्रमुख थेराप्यूटिक क्षेत्रों में हैं। इनमें उपभोक्ता स्वास्थ्य, डर्मेटोलॉजी, एलर्जी / सांस संबंधी, कार्डियोवस्कुलर, ऑनकोलॉजी /स्पेशियलिटी केयर और पुरुषों का स्वास्थ्य शामिल है।

मेनारिनी एशिया पैसेफिक के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कृपया : www.menariniapac.com पर आइए।

स्रोत रूपांतर को businesswire.com पर देखें :
http://www.businesswire.com/news/home/20160226005251/en/
 
संपर्क :
ए मेनारिनी एशिया पैसेफिक होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड
जेनिफर लिन, +65-64943427
सीनियर रीजनल कॉरपोरेशन ब्रांडिंग एंड कम्युनिकेशंस मैनेजर
JenniferCW.lin@menariniapac.com

 
 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment