Saturday, January 23, 2016

BWI: टाइम इंक ने वर्ल्ड इकनोमिक फोरम में पहले टाइम इंडिया अवार्ड के लिए फाइनलिस्ट के नामों की घोषणा की

 
Source : Time Inc. IR
Saturday, January 23, 2016 1:25PM IST (7:55AM GMT)
 
टाइम इंक ने वर्ल्ड इकनोमिक फोरम में पहले टाइम इंडिया अवार्ड के लिए फाइनलिस्ट के नामों की घोषणा की
भारतीय निर्माण में अग्रणी स्थिति के लिए मान्यता देने वाले पुरस्कार मुंबई में 13 फरवरी को एक समारोह में दिए जाएंगे जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिस्सा लेंगे
 
Davos, Switzerland

टाइम इंक ने आज भिन्न क्षेत्रों की नौ कंपनियों के नामों की घोषणा की है। ये कंपनियां ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से लेकर स्टील निर्माण के क्षेत्र की हैं। इन्हें नए शुरू होने वाले टाइम इंडिया अवार्ड्स के फाइनलिस्ट के रूप में चुना गया है और इनके नामों की घोषणा डावोस, स्विटजरलैंड में आयोजित वर्ल्ड इकनोमिक फोरम में की गई। मैकिन्जी एंड कंपनी इस परियोजना में नॉलेज पार्टनर हैं।

टाइम इंक के चीफ कंटेंट ऑफिसर नॉर्मन पर्लस्टिन 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित होने वाले एक समारोह में विजेताओं के नामों की घोषणा करेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्मानित अतिथि होंगे। इस आयोजन के दौरान सप्ताह भर चलने वाले आयोजनों की श्रृंखला की शुरुआत होगी ताकि भारत सरकार की “मेक इन इंडिया” पहल को याद करते हुए देश के निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा सके।

नौ फाइनलिस्ट का चुनाव करीब 3,000 निर्माण कंपनियों की श्रृंखला में से किया गया। इससे पहले गुणात्मक और मात्रात्मक प्राचलों पर इनका गंभीर मूल्यांकन किया गया था।

अग्रणी अंतरराष्ट्रीय कारोबारी हस्तियों का एक निर्णायकमंडल प्रत्येक श्रेणी में टाइम इंडिया अवार्ड्स के विजेताओं का चुनाव करेगा। निर्णायकों में जनरल इलेक्ट्रीक के वाइस चेयरमैन जॉन राइस, इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति, आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोछर, रेनॉल्ट और निशान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्लोस घोष, टाइम के सहायक प्रबंध संपादक राणा फोरूहर और केविन स्नेडर, चेयरमैन, एशिया, मैकिन्जी एंड कंपनी पर्लस्टिन निर्णायक मंडल की अध्यक्षता करेंगे।

पुरस्कार तीन श्रेणियों में है : अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्माण, मैन्युफैक्चरिंग इनोवेटर ऑफ दि ईयर और यंग मेकर ऑफ दि ईयर। 

2016 टाइम इंडिया अवार्ड्स के फाइनलिस्ट:

अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्माण

हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड

शाही एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड

टाटा स्टील लिमिटेड

मैन्युफैक्चरिंग इनोवेटर ऑफ दि ईयर

हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड

सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड

यंग मेकर ऑफ दि ईयर

योगेश व राजेश अग्रवाल, अजन्ता फार्मा लिमिटेड

अनंत वर्धन गोयनका, सीएट लिमिटेड

अनिल राय गुप्ता, हैवेल्स इंडिया लिमिटेड

टाइम इंक के बारे में

टाइम इंक (एनवाईएसई:टाइम) दुनिया की अग्रणी मीडिया कंपनियों में से एक है और दुनिया भर में इसके मासिक प्रिंट पाठकों की संख्या 120 मिलियन से ज्यादा है और दुनिया भर में इसकी डिजिटल प्रोपर्टी हर महीने 140 मिलियन से ज्यादा लोगों को आकर्षित करती है। इनमें 60 से ज्यादा वेबसाइट हैं। हमारे प्रभावशाली ब्रांड में पीपुल, स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड, इनस्टाइल, टाइम, रीयल, सिम्पल और सदर्न लिविंग के साथ-साथ यूनाइटेड किंगडम में 50 से ज्यादा विविधतापूर्ण टाइटल्स हैं।

मैकिन्जी एंड कंपनी के बारे में

मैकिन्जी एंड कंपनी एक ग्लोबल मैनेजमेंट कंसलटिंग फर्म है जो निजी, सार्वजनिक और सामाजिक क्षेत्रों की संस्थाओं को सफलता हासिल करने में सहायता के लिए गंभीरता से प्रतिबद्ध है। गुजरे आठ दशक से ज्यादा समय से फर्म का मुख्य उद्देश्य एक ही रहा है कि अपने ग्राहक के सबसे भरोसेमंद बाहरी सलाहकार के रूप में काम किया जाए। भिन्न उद्योगों और कार्य के लिए 60 देशों के 100 भौगोलिक कार्यालयों में तैनात कंसलटैंट्स के जरिए हम अपने ग्राहकों के लिए दुनिया भर में कहीं भी बेजोड़ सुविज्ञता लाते हैं। हम संस्थान के सबी स्तर पर भिन्न टीम के साथ मिलकर काम करते हैं   ताकि कामयाब रणनीतिक बनाई जा सके और परिवर्तन के लिए सक्रिय किया जा सके। क्षमता बनाई जा सके और उन्हें सफलतापूर्वक लागू किया जा सके।


स्रोत रूपांतर बिजनेसवायर डॉट कॉम (businesswire.com) पर देखें http://www.businesswire.com/news/home/20160121006435/en/
 
 
संपर्क :
टाइम इंक
मीडिया :
केर्री चायका, 212-522-3651
वीपी, कम्युनिकेशंस
kerri_chyka@timeinc.com
या
मैकिन्जी एंड कंपनी
मीडिया :
नताशा विग, +91 22 66302131
प्रबंधक, कॉरपोरेट कम्यनिकेशंस

 
 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment