Thursday, December 10, 2015

BWI: अर्काडिया बायोसांइसेज और बीजीआई चावल के लिए अंतरराष्ट्रीय गैर जीएम जेनेटिक संसाधन तैयार करेंगे

 
Source : Arcadia Biosciences, Inc.
Thursday, December 10, 2015 10:27PM IST (4:57PM GMT)
 
अर्काडिया बायोसांइसेज और बीजीआई चावल के लिए अंतरराष्ट्रीय गैर जीएम जेनेटिक संसाधन तैयार करेंगे
जनता में उपलब्ध कराने के लिए लाखों अनूठे जेनेटिक रूपांतर वाले चावल की 5,000 किस्में लक्ष्य की गईं
 
Shenzhen, China and Calif., Davis, United States


कृषि टेक्नालॉजी कंपनी, अर्काडिया बायोसाइंसेज इंक (नैसडैक: आरकेडीए) और दुनिया के सबसे बड़े जिनोमिक्स संगठन बीजीआई ने एक गठजोड़ की घोषणा की है। इसके जरिए एक सघन राइस जेनेटिक रीसोर्स लाइब्रेरी बनाई जाएगी ताकि खाद्य पदार्थों की फसल से संबंधित अनुसंधान और विकास में प्रगति हो।
 
यह स्मार्ट समाचार विज्ञप्ति मल्टीमीडिया में है। पूरी विज्ञप्ति यहां देखें : http://www.businesswire.com/news/home/20151208005591/en/

करार के तहत बीजीआई और अर्काडिया अपने संसाधनों और क्षमताओं को मिलाएंगे ताकि दुनिया भर में चावल की भिन्न उन्नत प्रजातियां तैयार और क्रमबद्ध करने के साथ-साथ श्रेणियों में बांटने के लिए नए जीन तैयार किए जा सकें। यह गठजोड़ स्वामित्व वाली 5000 इंडिका किस्म की चावल श्रृंखला पर फोकस करेगा जिन्हें अर्काडिया मुहैया कराएगा। चावल की इन प्रजातियों में भारी अंतर होगा. अर्काडिया ने गैर जेनेटिकली संशोधित (गैर जीएम) जेनेटिक डायवर्सिटी लाइब्रेरी का विकास किया है जो अन्य प्रमुख फसलों यथा जैसे सोयबीन, दो तरह के गेहूं, कैनोला और सब्जियों की फसल।     

दुनिया भर में चावल से जुड़े अनुसंधान करने वाले सीधे इन दो नए और सघन जेनेटिक संसाधनों के सेट पर काम कर सकेंगे और अनुसंधान व विकास में इनका उपयोग उच्च पैदावार वाली चावल की किस्म के रूप में किया जाएगा। इसकी सभी किस्में गैर जीएम हैं और दुनिया भर में चावल तैयार करने वाले इनका उपयोग आसानी से कर सकते हैं। यह परियोजना बीजीआई की विश्व स्तर की जिनोम सीक्वेंसिंग क्षमता को अर्काडिया की स्वामित्व वाली राइस जेनेटिक ऐसेट तथा अच्छे नतीजे देने वाले जेनेटिक स्क्रीनिंग प्रोग्राम के जरिए आगे बढ़ाती है। 

बीजीआई सभी 5000 लाइनों के लिए जिनोमिक डीएनए सीक्वेंस निर्धारित करेगी तथा एसेम्बल्ड तथा विश्लेषित आंकड़े को आराम से निशुल्क ऑनलाइन उपलब्ध कराएगी। दि चाइना नेशनल जीन बैंक की स्थापना और इसका परिचालन बीजीआई द्वारा किया जाता है। इसमें बीज रखी जाएगी और चावल की श्रृंखला का वितरण होगा। इसके बदले अनुसंधानकर्ताओं को ऐसी राइस लाइन से संबंधित नतीजे, तक आम लोगों की पहुंच मुहैया करानी होगी।   

बीजीआई सभी 5000 लाइन्स के जरिए जिनोमिक डीएनए सीक्वेंस निर्धारित करेगी और असेम्बल्ड तथा एनालाइज्ड डाटा को आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा। दि चाइना नेशनल जीन बैंक की स्थापना और इसका परिचालन बीजीआई द्वारा किया जा रहा है और यह बीज का भंडारण करेगा। इसके बदले अनुसंधानकर्ता चावल की इन किस्मों को तलाशने के लिए निशुल्क पहुंच मुहैया कराएगा।  

इस गठजोड़ के तहत अर्काडिया के पास यह अधिकार होगा कि गठजोड़ से प्राप्त नतीजों का उपयोग अपने चल रहे कार्यक्रम का विस्तार और उन्हें विस्तृत करने के लिए करें जिससे पैदावार बढ़ती है और दुनिया भर में चावल उत्पादन की लाभदेयता में वृद्धि होती है। इस कार्य से चावल पर अर्काडिया के सघन अनुसंधान को आगे बढ़ाया जाएगा जो नाइट्रोजन के उपयोग के मामले में कार्यकुशलता तथा लवण सहिष्णु बनाए जाने की दिशा में आगे के चरण में है।

अर्काडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ एरिक रे ने कहा, “साझा किए गए ये परिणाम चावल की किस्म के विकास को गति देने की संभावना रखते हैं और आखिरकार किसी अन्य प्रमुख खाद्य फसल तक जा सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हमलोग किफायती ढंग से एक अहम अंतरराष्ट्रीय जेनेटिक्स अनुसंधान आहार को उन प्रजनकों से जोड़ रहे हैं जो उस ज्ञान को व्यावहारिक तौर पर लागू कर सकते हैं ताकि दुनिया भर में बढ़ती आबादी, सीमित भूमि संसाधन और फसल की पैदावार पर जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभाव के आलोक में आहार सुरक्षा के लिए सहायता की जा सके।”

बीजीआई रिसर्च के वाइस डायरेक्टर जिन लियु ने कहा, “चीन और इसके साथ लगभग दुनिया भर की तकरीबन आधी आबादी के लिए मुख्य आहार के रूप में चावल बीजीआई की सबसे महत्त्वपूर्ण अनुसंधान प्राथमिकताओं में से एक है।” उन्होंने आगे कहा, “चावल की अपेक्षित किस्मों के लिए बड़े पैमाने पर अभिनव एलेल (एक जैसे जीन) की प्राप्ति जिनोमिक विविधता को समझने के लिए महत्त्वपूर्ण है। इसके साथ ही, विशिष्ट किस्मों के विकास के लिए जीन के फंक्शन की व्याख्या भी जरूरी है। हम यह भी कोशिश करते हैं कि एक अंतरराष्ट्रीय, सार्वजनिक राइस जिनोमिक डाटाबेस स्थापित करें और चाव में सुधार के काम को आगे बढ़ाएं। भविष्य में हम उम्मीद करते हैं कि ऐसी कोशिशें दूसरी फसल के लिए भी समर्पित की जा सकेंगी।”

चावल दुनिया की सबसे मूल्यवान फसल है और दुनिया भर में 395 मिलियन एकड़ में इसकी खेती होती है। 2013 में इसकी फसल का मूल्य $429.3 बिलियन था। दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी के लिए यह फसल अहम भूमिका निभाती है। अर्काडिया ने कई सारी परियोजनाओं पर यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) और चावल की ब्रीडिंग करने वालों के साथ बांग्लादेश, कोलंबिया, घाना, भारत, इंडोनेशिया, नाईजीरिया और यूगांडा में साझेदारी की है ताकि चावल के स्थानीय पैदावार को बेहतर किया जा सके। 

अरकाडिया बायोसाइंसेज, इंक के बारे में

सिएटल, वाशिंगटन और फीनिक्स, एरिजोना में अतिरिक्त इकाइयों के साथ डेविस, कैलिफोर्निया आधार वाली अरकाडिया बायोसाइंसेज (नैसडैक: आरकेडीए) कृषि उत्पादों का विकास करती है जो किसानों के लिए अतिरिक्त मूल्य तैयार करते हैं और साथ ही पर्यावरण को बेहतर बनाने तथा मानव स्वास्थ्य को बेहतर करने का काम करते हैं। अर्काडिया की एग्रोनोमिक विशेषताओं में सबों का मकसद कृषि उत्पादन को आर्थिक रूप से ज्यादा कार्यकुशल और पर्यावरण के लिहाज से अनुकूल बनाना है। इनमें नाइट्रोजन यूज एफिसियंसी, वाटर यूज एफिसियंसी, सैलिनिटी टॉलरेंस, हीट टॉलरेंस और हर्बिसाइट टॉलरेंस शामिल हैं। अर्काडिया की पोषण विशेषताओं और उत्पादों का लक्ष्य निम्न उत्पादन लागत में स्वास्थ्यकर अवयव तथा संपूर्ण आहार तैयार करना है। कंपनी को हाल में ग्लोबल ग्रीनटेक 100 में सूचीबद्ध किया गया था और पूर्व में एमआईटी टेक्नालॉजी रीव्यू की 50 सबसे स्मार्ट कंपनियों में एक घोषित किया गया था। ज्यादा जानकारी के लिए www.arcadiabio.com पर आइए।

बीजीआई के बारे में

बीजीआई की स्थापना 1999 में हुई थी और इसका मकसद जिनोमिक्स का उपयोग कर मानव जाति को लाभ पहुंचाना है। अब यह दुनिया का सबसे बड़ा जिनोमिक्स संगठन है। 2007 में बीजीआई का मुख्यालय शेनजेन को पुनर्स्थानांतरित किया गया था और यह चीन में पहला नागरिकों के प्रबंध वाला अनुसंधान संस्थान था जिसका मुकसद मुनाफा कमाना नहीं था। बीजीआई (इसमें मुनाफा न कमाने वाली निजी अनुसंधान संस्थाएं और सीक्वेंसिंग एपलीकेशन कमर्शियल यूनिट्स शामिल हैं) और इसकी संबद्ध संस्थाएं बीजीआई अमेरिकाज और बीजीआई यूरोप ने अग्रणी शिक्षा और सरकारी अनुसंधान संस्थाओं के साथ साझेदारी स्थापित कर ली है। यही नहीं, अंतरराष्ट्रीय बायोटेक्नालॉजी और फार्मास्यूटिकल कंपनियों के साथ भी इनकी साझेदारी है ताकि ये भिन्न हेल्थकेयर, कृषि, पर्यावरण और संबद्ध एपलीकेशन को सपोर्ट कर सकें। 15 साल के विकास के बाद बीजीआई एक बहुत ही विस्तृत वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी संस्थान के रूप में उभरा है और इस तरह इसकी शैक्षिक और कारोबारी संभावनाओं को अंतरराष्ट्रीय पहुंच मिलती है। ज्यादा जानकारी के लिए www.genomics.cn  पर आइए।

भविष्य उन्मुख बयान के संबंध में नोट

इस प्रेस विज्ञप्ति में 1995 के प्राइवेट सिक्यूरिटीज लिटिगेशन रीफॉर्म्स ऐक्ट के मायने के तहत भविष्य उन्मुख बयान हैं। इनमें चावल के मामले में कंपनी के जिनेटिक संसाधनों से संबंधित बयान शामिल है। भविष्य उन्मुख बयान जोखिमों और अनिश्चितताओं से जुड़े होते हैं और इनकी वजह से वास्तविक परिणाम काफी अलग हो सकते हैं और घोषित परिणामों को भविष्य के प्रदर्शन का संकेत नहीं माना जाना चाहिए। इन जोखिमों और अनिश्चितताओं में जो शामिल है उसकी संक्षिप्त चर्चा यहां पर यह यहीं तक सीमित नहीं है। इनमें अर्काडिया और इसके साझेदारों तथा सहयोगियों की इन विशेषताओं के साथ ऐसे व्यावसायिक उत्पादों का विकास करने की योग्यता; और ऐसे उत्पादों के लिए नियामक समीक्षा प्रक्रिया, कंपनी के कारोबार को प्रभावित करने वाले कानूनों और नियमों का कंपनी द्वारा अनुपालन और और ऐसे कानूनों तथा नियमों में बदलाव, कंपनी की भविष्य में पूंजी की आवश्यकता और पूंजी की आवश्यकताओं की पूर्ति करने की इसकी योग्यता और अन्य जोखिम जिनका उल्लेख सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में समय समय पर दाखिल कंपनी के विवरणों में किया गया है। इसमें अर्काडिया के पंजीकरण बयान में उल्लिखित जोखिम शामिल है जिसका जिक्र 30 सितंबर 2015 को समाप्त तिमाही के लिए फॉर्म 10-क्यू और अन्य दाखिलों में किया गया है। ये भविष्य उन्मुख बयान सिर्फ आज की तारीख की बात करते हैं और अर्काडिया बायोसाइंसेज इंक इन भविष्य उन्मुख बयानों को अद्यतन करने की किसी जिम्मेदारी से इनकार करता है।


स्रोत रूपांतर बिजनेसवायर डॉट कॉम (businesswire.com) पर देखें :  http://www.businesswire.com/news/home/20151208005591/en/
 
मल्टीमीडिया उपलब्ध है : http://www.businesswire.com/news/home/20151208005591/en/

संपर्क :
अर्काडिया बायोसाइंसेज
जेफ्फ बेरगाऊ, 312-217-0419
jeff.bergau@arcadiabio.com
या
बीजीआई
बाईचेंग यांग, पीएचडी
yangbicheng@genomics.cn
+86-755-36307212

 
 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment