Press Release Distribution & Press Release India powered by Business Wire India (BWI)
Monday, December 14, 2015
BWI: आईएच2 टेक्नालॉजी प्रदर्शन प्लांट बनाया जाना है
Source : CRI Catalyst Company
Monday, December 14, 2015 9:55AM IST (4:25AM GMT)
आईएच2 टेक्नालॉजी प्रदर्शन प्लांट बनाया जाना है
Houston, United States
शेल इंडिया मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड (एसआईएमपीएल) बंगलौर, भारत में कंपनी के नए टेक्नालॉजी सेंटर की जगह पर 5 टन प्रति दिन क्षमता के आईएच2 टेक्नालॉजी डिमांसट्रेशन प्लांट की स्थापना शुरू करेगी। एसआईएमपीएल प्रदर्शन पैमाने के आईएच2 प्लांट का निर्माण, परिचालन करेगा और स्वामित्व भी कंपनी के पास रहेगा। आईएच2 टेक्नालॉजी एक निरंतर कैटेलिटिक थर्मो केमिकल प्रक्रिया है जो वन/कृषि अवशेषों और नगर निगम के अपशिष्टों की बड़ी रेंज को सीधे अक्षय हाइड्रोकार्बन परिवहन ईंधन और / या ब्लेंड स्टॉक में बदल देता है। आईएच2 टेक्नालॉजी का विकास अमेरिकी गैसी टेक्नालॉजी इंस्टीट्यूट ने 2009 में किया था और अब इसका आगे का विकास शेल के कैटेलिस्ट कारोबार, सीआरआई कैटेलिस्ट कंपनी (सीआरआई) के साथ मिलकर किया जा रहा है। सीआरआई इस इकाई के लिए स्वामित्व वाले कैटेलिस्ट्स की आपूर्ति करेगी। प्लांट के लिए बुनियादी इंजीनियरिंग पैकेज कनाडा के ओनटैरियो का जिटोन इंक मुहैया कराएगा।
आईएच2 टेक्नालॉजी अवशिष्ट बायोमास की विस्तृत रेंज को बदल देता है और बंगलौर की इकाई को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि पशु चारा में उतार-चढ़ाव की गुंजाइश रहे। बेहद प्रासंगिक वाणिज्यिक चारे जैसे अवशिष्ट काष्ठीय बायोमास और चुने हुए कृषि तथा म्युनिसिपल अवशेष चिन्हित चारे के विस्तार में रहेंगे। चारा जाहे जो हो, आईएच2 हाइड्रोकार्बन से गैसोलिन, जेट और डीजल रेंज को छोड़कर बाकी का उत्पादन होता है।
आईएच2 टेक्नालॉजी से लिग्नोसेल्यूलोसिक बायोमास फीड का उपयोग करके बनने वाले हाइड्रोकार्बन सड़क परिवहन ईंधन के लिए अमेरिकन सोसाइटी फॉर टेस्टिंग एंड मटेरियल्स (एएसटीएम) के विनिर्देशनों का पालन करते हैं जो अमेरिकी बाजार के लिए ई10 गैसोलिन के रूप में पोजिशन किए गए हैं और पूरी तरह अक्षय उत्पाद हैं वैसे ही जैसे ऑनरोड डीजल 100 प्रतिशत नवीकरण योग्य है। नीट केरोसिन (आर 100) कट के परीक्षण से यह संकेत मिलता है कि सामग्री अंतरराष्ट्रीय जेट फुएल विनिर्देशनों के अनुकूल है जो जेट ए-1/जेपी 8 के लिए आज की तारीख तक परीक्षित है। इस समय चल रहे अनुसंधानों से यह संकेत मिलता है कि ईंधन के यूरोपियन यूनियन (ईएन) विनिर्देशन को हासिल कर लेने की संभावना अच्छी है।
आईएच2गैस टेक्नालॉजी इंस्टीट्यूट का ट्रेड मार्क है।
सीआरआईकैटेलिस्टकंपनीकेबारेमें
सीआरआई कैटेलिस्ट कंपनी शेल समूह की एक अंतरराष्ट्रीय कैटेलिस्ट टेक्नालॉजी कंपनी है। सीआरआई दुनिया भर में अनुसंधान प्रयोगशालाएं, विकास इकाइयां, निर्माण प्लांट और कारोबारी इकाइयों का परिचालन करती है। यह प्रभावी और कीमत के मामले में कार्यकुशल उत्प्रेरक और प्रौद्योगिकी के साथ एक विस्तृत ग्राहक आधार मुहैया कराने के लिए समर्पित है। सीआरआई के पास उत्पादों की रेंज है जो पर्यावरणीय इस्तेमाल, हाईड्रोजन पृथक्करण और रीकवरी, सेलेक्टिव ऑक्सीडेशन, और हाईड्रोजेनरेशन तथा अक्षय ईंधन के उत्पादन के लिए खास फोकस के साथ हैं। वेबसाइट : www.cricatalyst.com
शेलकेबारेमें
बाजार पूंजीकरण, परिचालन नकद प्रवाह और तेल समतुल्य उत्पादन के लिहाज से शेल दुनिया की सबसे बड़ी स्वतंत्र तेल और गैस कंपनियों में से एक है। यह दुनिया भर में तेल और गैस का पता लगाती है और तेल और गैस क्षेत्र का विकास उत्पादक परिसंपत्तियों में करती है। रीफाइनरीज और केमिकल प्लांट का इसका पोर्टफोलियो इसे इस योग्य बनाता है कि यह जिस तेल और गैस उत्पादन करती है उससे अतिरिक्त मूल्य प्राप्त कर सके। इसके अलावा, ब्राजील में रायजेन संयुक्त उपक्रम के जरिए शेल एक अग्रणी बायोफुएल उत्पादक है। ना सिर्फ प्रमुख औद्योगिक देशों बल्कि विकासशील देशों में भी इसकी मजबूत खुदरा उपस्थिति है। विशिष्ट शेल पेक्टेन (20वीं सदी के शुरुआती हिस्से से उपयोग में लाया जा रहा ट्रेडमार्क ) और ट्रेडमार्क जिसमें शेल शब्द आता है, दुनिया भर में ब्रांड के प्रोफाइल को बढ़ा देता है। वेबसाइट : www.shell.com
गैसटेक्नालॉजीइंस्टीट्यूटकेबारेमें
जीटीआई एक अग्रर्णी अनुसंधान विकास और प्रशिक्षण संगठन है जो ऊर्जा और पर्यावरणीय चुनौतियों की आवश्यकताओं की पूर्ति करता रहा है और इसके लिए उपभोक्ताओं, उद्योग तथा सरकार के लिए लगभग 75 वर्षों से टेक्नालॉजी आधारित समाधान का विकास कर रहा है। वेबसाइट : www.gastechnology.org
जिटोनइंककेबारेमें
जिटोन कंपनियों को उनकी प्रोसेस टेक्नालॉजी को बाजार में लाने में सहायता करता है और इसके लिए अभिनव लैब स्केल सिस्टम, पायलट प्लांट, डिमांसट्रेशन प्लांट और मोडुलर प्रोडक्शन प्लांट्स की डिजाइन व फैब्रिकेशन में सुविज्ञ है। जिटोन के इंजीनियर को बायोएनर्जी प्रोसेस एपलीकेशन में अच्छी-खासी सुविज्ञता है। इसमें आईएच2 प्रक्रिया के लिए पायलट प्लांट की डिजाइन और फैब्रिकेशन शामिल है। वेबसाइट : www.zeton.com
To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.
To submit a press release, click here. To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.
No comments:
Post a Comment