Press Release Distribution & Press Release India powered by Business Wire India (BWI)
Sunday, November 8, 2015
BWI: डायनाकॉन्स बोर्ड ने अनिवासी भारतीय गोविल को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया
Source : Ducon Group
Sunday, November 8, 2015 12:40PM IST (7:10AM GMT)
डायनाकॉन्स बोर्ड ने अनिवासी भारतीय गोविल को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया
New York, United States
डायनाकॉन्स टेक्नालॉजिज (एनएसई: डायनाटेक) (बीएसई: 534674) (“कंपनी”) ने आज एलान किया कि न्यूयॉर्क आधार वाले अनिवासी भारतीय, अरुण गोविल को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है जो मौजूदा चेयरमैन श्री एसएम अनजारिया की जगह लेंगे।
डायनाकॉन्स टेक्नालॉजिज हर तरह के सूचना तकनालाजी उत्पाद मुहैया कराती है। पेशकशों में क्लाउड कंप्यूटिंग, सिस्टम एकीकरण, सूचना तकनालाजी सॉफ्टवेयर निर्माण और विपणन व वितरण सेवाओं के साथ कंसलटिंग कारोबार और सेवाएं शामिल हैं।
श्री अरुण गोविल डुकॉन कंपनी समूह के चेयरमैन और सीईओ हैं। कंपनी इंजीनियरिंग पर्यावरणीय नियंत्रण के निर्माण, मटेरियल हैंडलिंग सिस्टम और दुनिया भर में पावर इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में लगी हुई है। डुकॉन की स्थापना 1938 में हुई थी और इसका वार्षिक कारोबार अमेरिकी $ 470 मिलियन का है और इसकी सहायिकाएं, लाइसेंसी तथा बिक्री कार्यालय दुनिया भर में हैं जो फॉरच्यून 500 सूची की कंपनियों के लिए टर्नकी परियोजनाएं पूरी करती है। ये परियोजनाएं पावर, पेट्रोकेमिकल, स्टील, माइनिंग, फूड और केमिकल इंडस्ट्रीज में चलती हैं।
यूएसपीएएसी ने 2007 में श्री गोविल को कारोबार और उद्यमिता में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया था। लांग आईलैंड बिजनेस न्यूज और डायवर्सिटी बिजनेस ने 2006 में डुकॉन को शिखर की 50 कंपनियों में स्थान दिया था। न्यूज इंडिया टाइम्स ने 2011 में डुकॉन को अमेरिका में शिखर की भारतीय स्वामित्व वाली कंपनी का स्थान दिया था। ग्लोबल इंडियन मैगजीन ने 2013 में श्री गोविल को “पर्सन ऑफ दि ईयर” घोषित किया जबकि न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लासियो ने उन्हें मेयर के सलाहकारी बोर्ड का सदस्य नामांकित किया।
जोखिमबयान
इस प्रेस विज्ञप्ति में भविष्य उन्मुख बयान है। वास्तविक परिणाम भविश्य उन्मुख बयान में अनुमानित नतीजों से काफी अलग हो सकता है और ऐसा कई जोखिमों व अनिश्चितताओं के कारण संभव है। यहां दिए गए बयान इस प्रेस विज्ञप्ति की तारीख के लिए हैं और बाद की तारीख में इनपर निर्भर नहीं किया जाना चाहिए।
संपर्क : डुकॉन ग्रुप रॉन कुमार : +1-631-694-1700 rkumar@ducon.com
To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.
To submit a press release, click here. To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.
No comments:
Post a Comment