Press Release Distribution & Press Release India powered by Business Wire India (BWI)
Tuesday, November 3, 2015
BWI: लावा ने अभिनव नए स्मार्टफोन के लिए लाइटप्वाइंट का चुनाव किया
Source : LitePoint
Tuesday, November 3, 2015 7:00AM IST (1:30AM GMT)
लावा ने अभिनव नए स्मार्टफोन के लिए लाइटप्वाइंट का चुनाव किया
लावा पिक्सेल वी2 को लाइटप्वाइंट आईक्यूएक्सट्रीम से कैलिब्रेट और वेरीफाई किया जाएगा
Calif., Sunnyvale, United States
बेतार टेस्ट समाधान के पुरस्कार प्राप्त प्रदाता लाइटप्वाइंट (LitePoint) ने एलान किया है कि उसके आईक्यूएक्सट्रीम (IQxstream) सेल्यूलर टेस्ट प्लैटफॉर्म को लावा इंटरनेशनल लिमिटेड (Lava International Limited) लिमिटेड ने अपनाया है। यह अग्रणी और सबसे तेजी से बढ़ने वाली भारतीय मोबाइल हैंडसेट कंपनियों में से एक है और इसने अपने नवीनतम तथा अभिनव लावा पिक्सेल वी2 स्मार्ट फोन (Lava Pixel V2 smartphone) की जांच के लिए यह चुनाव किया है।
कंपनी की अपनी अनुसंधान और विकास तथा उत्पाद परीक्षण व्यवस्था के साथ लावा के पास एनड्राड स्मार्टफोन (Android smartphones) की विस्तृत श्रृंखला है और अब यह भारतीय उपभोक्ताओं को एलटीई-आधारित उपकरणों के लिए अभिनव विकल्प देने पर केंद्रित है। पिक्सेल वी2 में 2जीबी रैम के साथ एक क्वैडप्रो प्रोसेसर होता है जो द्रुत प्रदर्शन मुहैया कराता है और भिन्न ऐप्प्स में बेहतर मल्टीटास्किंग संभव होता है। इसमें दोहरे एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी का रीयर कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ 8 एमपी का सेल्फी कैमरा भी है।
कंपनीकेमुख्यविपणनअधिकारी
लावा के मुख्य निर्माण अधिकारी संजीव अग्रवाल ने कहा, “आईक्यूएक्सट्रीम द्वारा पेश की जाने वाली भिन्न उपकरणों की जांच की क्षमता हमारे लिए बेहद महत्त्वपूर्ण थी क्योंकि इससे सर्वोच्च टेस्टिंग थ्रूपुट संभव होता है और सर्वोच्च टेस्ट कवरेज कायम रहता है। इससे गुणवत्ता और सबसे तेज टाइम टू मार्केट सुनिश्चित होता है।”
लाइटप्वाइंट ताईवान जापान और इमर्जिंग एशिया के वीपी और महाप्रबंधक रिचर्ड हिसेह ने कहा, “स्मार्ट उपकरण निर्माताओं पर दबाव रहता है कि बाजार में उत्पाद पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से लाएं और प्रतिस्पर्धा का दबाव भी सबसे ज्यादा रहता है। ऐसे में यह महत्त्वपूर्ण है कि टेस्ट समाधान ऐसे हों जो टेस्ट का समय सबसे तेज हो और परीक्षण की गुणवत्ता से किसी समझौते के बगैर सर्वोच्च थ्रुपट हासिल हो।
आईक्यूएक्सट्रीम इन सभी अहम आयटम्स पर एक सिंगल बॉक्स सोल्यूशन में डिलीवर करता है जिसे तैनात करना आसान है और ऑपरेटर के लिए उपयोग करना आसान है।” उन्होंने आगे कहा, “पिक्सेल वीटू को बाजार में लाने और एलटीई सेल्यूलर स्पीड तथा थ्रुपट को भारतीय बाजार में लाने का वादा पूरा करने के लिए हम लावा के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हैं।”
लावाकेबारेमें
लावा इंटरनेशनल लिमिटेड (Lava International Ltd.) की स्थापना 2009 में हुई थी और यह भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली मोबाइल हैंडसेट कंपनियों में से एक है। स्थापना के बाद से इसने द्रुत और मजबूत विस्तार का प्रदर्शन किया है और परिचालन के पहले ही वर्ष से लाभदेयता तथा बढ़ती बिक्री का प्रदर्शन किया है। लावा और जोलो दो ब्रांड हैं जो मूल कंपनी के तहत काम करते हैं। “संभावनाएं बनाओ” के दिशा निर्देशन सिद्धांत के साथ लावा ने एक महत्त्वाकांक्षी यात्रा शुरू की है और प्रत्येक मनुष्य को उच्च गुणवत्ता वाला अभिनव उत्पाद मुहैया करवाकर भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता ब्रांड बनने की ओर अग्रसर है।
लाइटप्वाइंटकेबारेमें
लाइटप्वाइंट (LitePoint) जो टेराडाइन इंक (Teradyne, Inc.) (एनवाईएसई:टीईआर) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायिका है, का आधार सन्नीवेल, कैलिफोर्निया में है। कंपनी बेतार उपकरणों, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के विकासकर्ताओं और ठेका निर्माताओं तथा बेतार एकीकृत सर्किट डिजाइनर्स के लिए उन्नत बेतार परीक्षण समाधान (wireless test solutions) डिजाइन और विकास करती है। लाइटप्वाइंट सोल्यूशंन (solutions) ने दुनिया भर में एक अरब बेतार उपकरणों के अनुकूलन और वेरीफिकेशन को संभव किया है। लाइटप्वाइंट उत्पादों का उपयोग उच्च परिमाण वाले निर्माण और विकास के लिए किया जाता है और इसके ग्राहकों को बेहतर आरओआई, टाइम टू मार्केट, निर्माण में लाभ और उत्पाद गुणवत्ता मुहैया होती है। ज्यादा जानकारी के लिए www.litepoint.com पर आइए।
To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.
To submit a press release, click here. To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.
No comments:
Post a Comment