Monday, October 26, 2015

BWI: ट्वेंटीसेकेंड सेंचुरी को तंबाकू के स्वामित्व वाले बीज का निर्यात करने के लिए यूएसडीए फाइटोसैनिटेरी सर्टिफिकेट मिला

 
Source : 22nd Century Group, Inc.
Monday, October 26, 2015 10:20AM IST (4:50AM GMT)
 
ट्वेंटीसेकेंड सेंचुरी को तंबाकू के स्वामित्व वाले बीज का निर्यात करने के लिए यूएसडीए फाइटोसैनिटेरी सर्टिफिकेट मिला
तंबाकू की खेती का मध्य अमेरिकी कार्यक्रम कंपनी के लिए कीमत के प्रति जागरूक दुनिया भर के धूम्रपान करने वालों के लिए कम प्रभाव वाला तंबाकू पेश करना संभव कर सकता है
 
Clarence, N.Y., United States

तंबाकू का नुकसान कम करने में अग्रणी, ट्वेंटीसेकेंड सेंचुरी ग्रुप, इंक (एनवाईएसई एमकेटी :XXII)ने एलान किया है कि कंपनी स्वामित्व वाले तंबाकू के अपने बीज की भिन्न किस्मों का निर्यात मध्य अमेरिका को जांच और संभावित विस्तारित कृषि उत्पादन के लिए कर रही है। यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (यूएसडीए) ने ट्वेंटीसेकेंड सेंचुरी को एक फाइटो सैनिटरी सर्टिफिकेट जारी किया है ताकि कंपनी के स्वामित्व वाले निकोटियाना टबैकम (तंबाकू) बीज का निर्यात मध्य अमेरिका के उत्पादकों को करना संभव हो सके।
 
ट्वेंटीसेकेंड सेंचुरी अमेरिका और अन्य देशों में बिक्री में निर्मित सिगरेट के लिए अमेरिका में उत्पादित तंबाकू का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि, दुनिया के उन हिस्सों में जो प्रीमियम कीमत वाले इसके तंबाकू को महंगा समझते हैं और नहीं खरीद पाते हैं उनके लिए ट्वेंटीसेकेंड सेंचुरी मध्य अमेरिका में चुने हुए उत्पादकों के साथ मिलकर जमीनी परीक्षण कर रही है।
 
कंपनी के स्वामित्व वाले तंबाकू की किस्मों की पहली फसल मध्य अमेरिका में उपजाई गई है और 2016 के शुरू में इसकी फसल काटने के लिए तैयार हो जाएगी। ट्वेंटीसेकेंड सेंचुरी का अनुमान है कि जमीनी परीक्षण में ऐसा तंबाकू तैयार होगा जो कंपनी द्वारा पूर्व में ठेके पर पैदा की गई तंबाकू की फसल की टक्कर का होगा। पूरे साल खेती का मौसम होने, भरपूर बरसात और दसियों हजार एकड़ उपयुक्त खेत के साथ मध्य अमेरिकी खेतों में ट्वेंटीसेकेंड सेंचुरी के लिए – बेहद आकर्षक खर्च में बड़ी मात्रा में तंबाकू उपजाने की क्षमता है।
 
ट्वेंटीसेकेंड सेंचुरी के प्रेसिडेंट और सीईओ हेनरी सिकिगनानो, III, ने स्पष्ट किया, “दुनिया के कुछ सबसे बड़े सिगरेट बाजार कीमत के मामले में बहुत संवेदनशील हैं। मध्य अमेरिका में खेती का हमारा कार्यक्रम ट्वेंटीसेकेंड सेंचुरी के लिए यह संभव कर सकता है कि वे दुनिया भर में फैले कीमत के मामले में जागरूक धूम्रपान करने वालों को बेजोड़, महत्त्वपूर्ण उत्पाद मुहैया कराएं जो कोई और कंपनी नहीं मुहैया करा सकती है। इसमें बहुत कम निकोटिन वाली तंबाकू सिगरेट शामिल है। ऐसी सिगरेट में आम सिगरेट की तुलना में निकोटिन 95 प्रतिशत कम होता है जैसा कि हाल में दि न्यू इंग्लैंड जरनल ऑफ मेडिसिन में घोषित किया गया है।”
 
ट्वेंटीसेकेंड सेंचुरी ग्रुप, इंक के बारे में

ट्वेंटीसेकेंड सेंचुरी ग्रुप इंक एक प्लांट बायोट्कनालॉजी कंपनी है जो ऐसी प्रौद्योगिकी पर केंद्रित है जिससे तंबाकू के पौधों में निकोटिन की मात्रा कम या ज्यादा की जा सकती है। इसी तरह भांग के पौधे को जेनेटिक इंजीनियरिंग और प्लांट ब्रीडिंग से संशोधित किया जा सकता है। कंपनी का प्राथमिक मिशन धूम्रपान से होने वाले नुकसान को कम करना है। ट्वेंटीसेकेंड सेंचुरी इस समय 185 से ज्यादा जारी पेटेंट की स्वामी है या उनपर विशिष्ट नियंत्रण रखती है। दुनिया भर में इसके 50 पेटेंट आवेदन लंबित हैं। कंपनी की मजबूत आईपी स्थिति के कारण ही ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (“बीएटी”) के साथ लाइसेंसिंग करार हुआ है। ज्यादा जानकारी के लिए www.xxiicentury.com पर आइए।
 
भविष्य उन्मुख बयान के संबंध में नोट

भविष्य उन्मुख बयान के संबंध में चेतावनी : इस समाचार विज्ञप्ति में ऐसे बयान जो ऐतिहासिक प्रकृति के नहीं हैं और इनमें कंपनी की भविष्य की आवश्यकताओं के बारे में ऐसे बयान शामिल हैं जो ट्वेंटीसेकेंड सेंचुरी ग्रुप इंक, इसके निदेशकों, इसके अधिकारियों की मौजूदा अपेक्षाओं और आवश्यकताओं से संबंधित हैं। भविष्य उन्मुख बयान की पहचान हो सकता है, होगा, उम्मीद है, इरादा है, अनुमान है, उम्मीद करते हैं, विश्वास है, होना चाहिए, योजना है जैसे शब्दों से होती है। इसलिए, इस तरह की अभिव्यक्तियों का मकसद भविष्य उन्मुख बयान की पहचान करना है। हम भविष्य के परिणाम, गतिविधियों के स्तर या प्रदर्शन की गारंटी नहीं कर सकते हैं। आपको इन भविष्य उन्मुख बयानों पर गैर वाजिब विश्वसनीयता नहीं दिखाना चाहिए क्योंकि ये जिस तारीख के हैं उसी तारीख की स्थितियों की बात करते हैं। उन बयानों को छोड़कर जो हम भविष्य में जारी कर सकते हैं। लागू कानून और इनमें अमेरिका के प्रतिभूति कानून शामिल हैं के अनुसार जो आवश्यक है उन्हें छोड़कर हम किसी भी भविष्य उन्मुख बयान को अद्यतन करने का कोई इरादा नहीं रखते हैं ताकि ये बयान वास्तविक परिणाम या बाद की घटनाओं या परिस्थितियों के अनुकूल हो जाएं या अनअपेक्षित घटना के बाबत बताएं। आपको हमारी भिन्न घोषणा पर सावधानी से विचार कर लेना चाहिए औऱ उनके बारे में सोच लेना चाहिए। ये घोषणाएं कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में और 31 दिसंबर 2014 को समाप्त वर्ष के लिए फॉर्म 10-के में की गई हैं डो 6 फरवरी 2015 को दाखिल की गई हैं। इसके अलावा जोखिम शीर्षक वाले हिस्से और अन्य रिपोर्ट को भी देख लेना चाहिए जो अमेरिकी सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में दाखिल किए गए हैं। इसके जरिए कोशिश की गई है कि इच्छुक पक्षों को उन जोखिमों और कारणों की जानकारी दी जाए जो हमारे कारोबार, वित्तीय स्थिति, परिचालन के परिणाम और नकद प्रवाह को प्रभावित कर सकते हैं। इन जोखिमों और अनिश्चितताओं में से एक या ज्यादा पूरा होता है या कोई मान्यता गलत साबित होती है तो वास्तविक परिणाम अपेक्षित या अनुमानित से काफी अलग हो सकते हैं।      


स्रोत रूपांतर बिजनेसवायर डॉट कॉम (businesswire.com) पर देखें : http://www.businesswire.com/news/home/20151022005500/en/
 
संपर्क :
ट्वेंटीसेकेंड सेंचुरी ग्रुप इंक के लिए निवेशक संबंध :
एंड्रीव हाग, 866-976-4784
xxii@irthcommunications.com
या
रीडिंगटन, इंक
टॉम रीडिंगटन, 203-222-7399

 
 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment