Press Release Distribution & Press Release India powered by Business Wire India (BWI)
Tuesday, September 29, 2015
BWI: पिटनी बोवेज और कम्युनिसिस 10 साल के मेल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम में
Source : Pitney Bowes
Tuesday, September 29, 2015 3:56PM IST (10:26AM GMT)
पिटनी बोवेज और कम्युनिसिस 10 साल के मेल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम में
दीर्घ अवधि के करार से कम्युनिसिस को ट्रांसैक्शनल सेवाओं में विश्व स्तर में अग्रणी बनने का मिशन हासिल करने में सहायता होगी
HATFIELD, United Kingdom
पावर कामर्स को अभिनव उत्पाद और समाधान मुहैया कराने वाली अंतरराष्ट्रीय टेक्नालॉजी कंपनी पिटनी बोवेज इंक (Pitney Bowes Inc) (एनवाईएसई:पीबीआई), ने कम्युनिसिस (एलएसई:सीएमएस) (Communisis) के साथ एक दशक का करार किया है। यह प्रमुख ब्रांड्स के लिए यूरोप के अग्रणी ग्राहक संचार प्रदाताओं में से एक है। पिटनी बोवेज अब योर्कशायर, यूके स्थित अपने ट्रांसैक्शनल प्रिंट एंड मेल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से कम्युनिसिस के लिए ट्रांसफॉर्मेशनल मेलिंग इनसर्शन समाधान और सॉफ्टवेयर पेश करेगा। इससे द्रुत, शुद्ध, सुरक्षित ग्राहक संचार संभव होगा। नया करार कम्युनिसिस के लिवरपूल, यूके स्थित पहले ट्रांसैक्शनल प्रिंट एंड मेल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की सफलता से संभव हुआ है। यह एक अभिनव परियोजना है जिसे पिटनी बोवेज का भी समर्थन था।
कम्युनिसिस का द्रुत विकास हो रहा है और यह अपने प्रमुख कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए भिन्न संचार का प्रबंध करता है। पिटनी बोवेज के उच्च प्रदर्शन वाले समाधान इस विकास का समर्थन करते हैं। पिटनी बोवेज का उच्च प्रदर्शन वाला समाधान समर्थन इस विकास की सहायता करता है और कम्युनिसिस के लिए अपने ग्राहकों के लाखों मेल को प्रोसेस और वितरण करना संभव करता है। 10 साल के इस मेनटेनेंस कांट्रैक्ट से जो समर्थन मुहैया कराया गाया है उससे कम्युनिसिस को उत्पादकता और निरंतर सुधार की पहल को आगे बढ़ाने और विश्व स्तर की अग्रणी संस्था बनने में सहायता मिलेगी।
पिटनी बोवेज ने जो एकीकृत समाधान और समर्थन मुहैया कराए हैं उससे कम्युनिसिस जिन ट्रांसैक्शनल मेल सेवाओं की डिलीवरी अपने ग्राहकों को करते हैं उन्हें बेहतर करने में सहायता मिलेगी और कार्यकुशलता बेहतर होने के साथ–साथ लागत कम होगी, बदलाव आएगा और ग्राहकों के संचार पर सकारात्मक प्रभाव आएगा।
कम्युनिसिस के प्रबंध निदेशक डेविड हेर्रिज ने कहा, “पिटनी बोवेज की सेवाएं लेना सीधा सपाट मामला था क्योंकि वे आद्योपांत समाधान मुहैया कराते हैं और यह फिजिकल तथा डिजिटल दोनों होता है। इससे हरेक महत्त्वपूर्ण टचप्वाइंट पर बुद्धिमत्ता डिलीवर होती है और ऐसा प्रिंट व मेल ऑपरेशन में होता है। इससे हम महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को सूक्षमता और बारीकी के साथ डिलीवर कर पाते हैं और हमारे कारोबार में एक प्रभावी सतत सुधार कार्यक्रम चलता है जो इंटेलीजेंट कम्युनिकेशन मैनेजमेंट में विश्व स्तर की अग्रणी कंपनी बनने के हमारे मिशन को सपोर्ट करता है।” पिटनी बोवेज में डॉक्यूमेंट मैसेजिंग टेक्नालॉजिज के प्रेसिडेंट जैसन डाईज ने कहा, “कम्युनिसिस के ग्राहक कारोबार के लिहाज से महत्त्वपूर्ण संचार को भिन्न चैनल में पूरी सूक्षमता और बारीकी से पहुंचाने के लिए इसपर निर्भर करते हैं। एक नई, बदलाव लाने वाली मेलिंग रणनीति के लिए स्पष्ट आवश्यकता उभरी है। यह रणनीति उच्च प्रदर्शन वाले समाधानों को परिष्कृत सॉफ्टवेयर मंच से एकीकृत करेगी।” वे आगे कहते हैं, “पिटनी बोवेज ने संस्थान के लिए यही पेश किया है। हमारे पास 2024 तक प्रिंट और मेल सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस में ऑनसाइट इंजीनियर हैं जो हमारी टेक्नालॉजी का सीवनहीन परिचालन और अधिकतम प्रदर्शन सुनिश्चित करेंगे।”
पिटनीबोवेजकेबारेमें
पिटनी बोवेज (एनवाईएसई: पीबीआई) एक ग्लोबल टेक्नालॉजी कंपनी है जो अभिनव उत्पादों और समाधानों की पेशकश करती है जो ग्राहक सूचना प्रबंध, लोकेशन इंटेलीजेंस, कस्टमर एंगेजमेंट, शिपिंग और मेलिंग तथा दुनिया भर में ई कामर्स के क्षेत्र में कामर्स संभव करते हैं। दुनिया भर के करीब 100 देशों में 1.5 मिलियन से ज्यादा ग्राहक पिटनी बोवेज के उत्पादों, समाधानों और सेवाओं पर निर्भर करते हैं। अतिरिक्त सूचना के लिए www.pitneybowes.com पर पिटनी बोवेज के पास आइए।
To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.
To submit a press release, click here. To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.
No comments:
Post a Comment