Wednesday, July 1, 2015

BWI: कलरकॉन ने चीन में निवेश जारी रखा – फार्मास्यूटिकल फॉर्मूलेशन डेवलपमेंट को गति देने में सहायता

 
Source : Colorcon
Wednesday, July 1, 2015 11:41AM IST (6:11AM GMT)
 
कलरकॉन ने चीन में निवेश जारी रखा – फार्मास्यूटिकल फॉर्मूलेशन डेवलपमेंट को गति देने में सहायता
 
HARLEYSVILLE, Pa., United States

कलरकॉन ने बीजिंग, चीन में 25 जून 2015 को आधिकारिक तौर पर एक नई तकनीकी सेवा प्रयोगशाला शुरू की है। यह बीजिंग यीजुआंग बायोमेडिकल पार्क में है और इस तकनीकी केंद्र की स्थिति इस लिहाज से अनूठी है कि यह उत्तरी चीन के क्षेत्र में फार्मास्यूटिकल रिसर्च कम्युनिटी के साथ मिलकर काम करेगा।

यह स्मार्ट समाचार विज्ञप्ति मल्टीमीडिया में है। पूरी विज्ञप्ति यहां देखें : http://www.businesswire.com/news/home/20150629005931/en/


बीजिंग यीजुआंग बायोमेडिकल पार्क में कलरकॉन की नई तकनीकी सेवा प्रयोगशाला की आधिकारिक शुरुआत (फोटो : बिजनेस वायर)

बीजिंग की प्रयोगशाला कलरकॉन की 19वीं और चीन में दूसरी तकनीकी सेवा इकाई है जो दुनिया भर में ग्राहक केंद्रों के पास मौके की जगहों पर स्थित है। रिसर्च स्केल सॉलिड डोज डेवलपमेंट के लिए आवश्यक सुविधाओं से युक्त यह प्रयोगशाला विकास को गति देने के लिए सुविज्ञ सहायता मुहैया कराती है ताकि उच्च गुणवत्ता वाले फार्मास्यूटिकल ड्रग फार्मूलेशन के विकास और व्यावसायीकरण को गति दी जा सके। तकनीकी पेशेवरों के कर्मचारी शुरुआती उत्पाद अवधारणा के ग्राहकों की पायलट स्तर के परीक्षणों से लेकर अंतिम उत्पादन और पंजीकरण में सहायता करते हैं।  

कलरकॉन एनईएसईए के प्रबंध निदेशक सिमॉन टैसकर ने कहा, “बीजिंग इकाई में निवेश से उत्तरी चीन में दीर्घ अवधि के विकास परिप्रेक्ष्य में रणनीतिक महत्त्व का हमारा नजरिया पता चलता है। इससे अपने ग्राहकों के पास प्रयोगशालाओं के नेटवर्क के जरिए अपनी श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ उत्पाद और सेवाएं मुहैया कराने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है। सेवा मॉडल का यह रुख कलरकॉन का अनूठा मूल्य है।”

कलरकॉन इंक के सीईओ मारट्टी हेडमैन स्पष्ट करते हैं, “1993 में शंघाई कलरकॉन कोटिंग टेक्नालॉजी लिमिटेड की स्थापना के बाद से कलरकॉन ने चीन में सोच-समझकर निवेश करना जारी रखा है। हमलोगों ने एक उत्कृष्ट आपूर्ति श्रृंखला स्थापित की है और अंतरराष्ट्रीय तथा स्थानीय स्तर पर अच्छा फोकस रखते हैं ताकि स्थानीय स्तर पर ओपाड्राई (Opadry®) फिल्म कोटिंग बना सकें। इस इकाई को कलरकॉन के अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति नेटवर्क का समर्थन है और यह बिजनेस कांटीनुइटी प्लानिंग सुनिश्चित करता है जो उत्पादन और सेवा को जारी रखना कवर करता है। कलरकॉन ने चीन में एक संगठन का विकास किया है जो वास्तविक समय में सहायता और कंसलटेंसी मुहैया कराता है तथा इसमें हरचीज को कवर किया जाता है। अनुसंधान और विकास से लेकर उत्पादन, स्केल-अप, प्रक्रिया और फॉर्मूलेशन के साथ-साथ प्रशिक्षण और शिक्षा भी। हम अपने ग्राहकों के साथ मिलकर काम करने में गर्व महसूस करते हैं और ऐसा करते हुए दीर्घ अवधि के लिए निजी और कारोबारी संबंध का विकास कर लेते हैं।”

कंपनी सूचना

कलरकॉन स्पेशियलिटी एक्सीपियंट्स के विकास, आपूर्ति और तकनीकी सहायता का नेतृत्व करता है। इनमें फॉर्मूलेटेड फिल्म कोटिंग सिस्टम, मोडिफायड रिलीज टेक्नालॉजिज और फार्मास्यूटिकल उद्योग के लिए फंक्शनल एक्सीपियंट्स शामिल हैं। हमारे उत्पादों की तकनालाजी के साथ-साथ हमारे पास सघन एपलीकेशन डाटा और मूल्यवर्धित सेवाएं हैं जो सॉलिड ओरल डोज डिजाइन, विकास और निर्माण के सभी चरणों को सपोर्ट करता है। दुनिया भर में कलरकॉन की नौ निर्माण इकाइयां, 19 तकनीकी सेवा प्रयोगशाला और 1200 कर्मचारी  हैं।  www.colorcon.com.

बिजनेसवायर डॉट कॉम पर स्रोत रूपांतर देखें (businesswire.com): http://www.businesswire.com/news/home/20150629005931/en/
 
मल्टीमीडिया उपलब्ध है : http://www.businesswire.com/news/home/20150629005931/en/
 

संपर्क :
कलरकॉन डेबोराह जे टेलर
ग्लोबल मारकेटिंग कम्युनिकेशंस मैनजेर
+44-1322-627234
djtaylor@colorcon.co.uk
या
मीडिया
रिचर्ड हेहर्स्ट
रिचर्ड हेहर्स्ट एसोसिएट्स
+44-7711-821527
Richard@richardhayhurstassociates.com

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Financial Analyst & Investors, Medical Devices, Pharmaceutical;General:Science & Research

 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment