| Source : Arcadia Biosciences, Inc. | Wednesday, June 24, 2015 5:12PM IST (11:42AM GMT) | | अर्काडिया बायोसाइंसेज के गामा-लिनोलेनिक एसिड सैफ्फलावर मील को पशुओं के चारे में उपयोग के लिए अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिस्ट्रेशन से मंजूरी मिली | | Calif., Davis, United States | कृषि टेक्नालॉजी कंपनी अर्काडिया बायोसाइंसेज, इंक (नैसडैक : आरकेडीए) ने आज एलान किया कि अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिसट्रेशन (एफडीए) ने अर्काडिया के आवेदन को मंजूरी दे दी है। यह आवेदन संबंधित नियमों में संशोधन के लिए था ताकि कंपनी के उच्च गैम्मालिनोलेनिक एसिड (जीएलए) सैफ्फलावर सीड का उपयोग पशुओं के चारे में किया जा सके। एफडीए ने यह निष्कर्ष निकाला कि अर्काडिया की ओर से मुहैया कराए गए आंकड़े से यह साबित होता है कि सैफ्फलावर मील मवेशियों और पोल्ट्री के चारे में उपयोग के लिए सुरक्षित और उपयोगी है। अर्काडिया के जीएलए सैफ्फलावर सीड का प्रसंस्करण किया जाता है ताकि पोषण वाले तेल का उत्पादन किया जा सके है जिसका जीएलए 40 प्रतिशत से ज्यादा हो। अर्काडिया इन तेलों का विपणन सोनोवा ब्रांड नाम के तहत करता है और इनका उपयोग मनुष्यों के लिए न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट उत्पाद में किया जाता है। जीएलए ने कई बार चिकित्सीय तौर पर इसके पौष्टिक और मेडिकल लाभ प्रदर्शित किए हैं। इनमें सूजन रोधी होना, त्वचा कि स्थिति बेहतर होना और स्वास्थ्यकर वजन प्रबंध शामिल है। सीड मील्स पीसे हुए अवशेष होते हैं जो तिलहन से तेल निकालने के बाद प्रोसेस करके प्राप्त किए जाते हैं और पशुओं के चारे में शामिल आम अवयवों में हैं। इस मंजूरी से सोनोवा जीएलए सैफ्फलावर तेल उत्पादन के उप उत्पादों के लिए एक अतिरिक्त बाजार मुहैया होता है। अर्काडिया बायोसाइंसेज के प्रेसिडेंट और सीईओ एरिक रे ने कहा, “अर्काडिया के सैफ्फलावर मील को पशुओं के चारे में मिलाने के लिए एफडीए की मंजूरी मिलने से पूरी तरह नया एक बाजार खुलता है और जीएलए सैफ्फलावर ऑयल के उत्पादन का संपूर्ण अर्थशास्त्र बेहतर होता है। इस मंजूरी के साथ-साथ स्ट्रेस टॉलरेन्ट सोयबीन को हाल में अर्जेन्टीना की मंजूरी मिलना तथा हमारी नाइट्रोजन यूज एफिसियंसी विशेषता का एफडीए अर्ली फूड सेफ्टी इवैलुएशन पूरा होना अर्काडिया की मजबूत नियामक क्षमताओं तथा हमारी संपूर्ण विशेषताओं के लिए सर्वोत्तम संभव मूल्य तैयार करने के प्रति हमारी कटिबद्धता का पता चलता है।” सबसे हाल की एफडीए मंजूरी के बाद अर्काडिया अब अपने सैफ्फलावर का विपणन पशुओं के चारे का निर्माण करने वालों को तुरंत शुरू कर देगा। कंपनी 2010 से अपने जीएलए सैफ्फलावर तेल का विपणन सोनोवा ब्रांड नाम से कर रही है। अरकाडिया बायोसाइंसेज, इंक के बारे में सिएटल, वाशिंगटन और फीनिक्स, एरिजोना में अतिरिक्त इकाइयों के साथ डेविस, कैलिफोर्निया आधार वाली अरकाडिया बायोसाइंसेज (नैसडैक: आरकेडीए) कृषि उत्पादों का विकास करती है जो किसानों के लिए अतिरिक्त मूल्य तैयार करते हैं और साथ ही पर्यावरण को बेहतर बनाने तथा मानव स्वास्थ्य को बेहतर करने का काम करते हैं। अर्काडिया की एग्रोनोमिक विशेषताओं में सबों का मकसद कृषि उत्पादन को आर्थिक रूप से ज्यादा कार्यकुशल और पर्यावरण के लिहाज से अनुकूल बनाना है। इनमें नाइट्रोजन यूज एफिसियंसी, वाटर यूज एफिसियंसी, सैलिनिटी टॉलरेंस, हीट टॉलरेंस और हर्बिसाइट टॉलरेंस शामिल हैं। अर्काडिया की पोषण विशेषताओं और उत्पादों का लक्ष्य निम्न उत्पादन लागत में स्वास्थ्यकर अवयव तथा संपूर्ण आहार तैयार करना है। कंपनी को हाल में ग्लोबल क्लीनटेक 100 में सूचीबद्ध किया गया था और पूर्व में एमआईटी टेक्नालॉजी की समीक्षाओं में 50 सबसे स्मार्ट कंपनियों में एक कहा गया था। ज्यादा जानकारी के लिए www.arcadiabio.com. पर आइए। भविष्य उन्मुख बयान के संबंध में नोट इस प्रेस विज्ञप्ति में 1995 के प्राइवेट सिक्यूरिटीज लिटिगेशन रीफॉर्म्स ऐक्ट के मायने के तहत भविष्य उन्मुख बयान हैं। इनमें कंपनी के जीएलए सैफ्फल्वार ऑयल और मील उत्पाद तथा ऐसे उत्पादों के लिए नियामक प्रक्रियाओं से संबंधित बयान शामिल हैं। भविष्य उन्मुख बयान जोखिमों और अनिश्चितताओं से जुड़े होते हैं और इनकी वजह से वास्तविक परिणाम काफी अलग हो सकते हैं और घोषित परिणामों को भविष्य के प्रदर्शन का संकेत नहीं माना जाना चाहिए। इन जोखिमों और अनिश्चितताओं में शामिल है पर यहीं तक सीमित नहीं है – जीएलए सैफ्फ्लावर मील का विकास और उसका विपणन कर सकने की कंपनी और इसके साझेदारों की योग्यता; ऐसे उत्पादों के लिए नियामक समीक्षा की प्रक्रिया पूरी करने की कंपनी की योग्यता; कंपनी के कारोबार को प्रभावित करने वाले कानूनों और नियमों का कंपनी द्वारा अनुपालन और और ऐसे कानूनों तथा नियमों में बदलाव, कंपनी की भविष्य में पूंजी की आवश्यकता और पूंजी की आवश्यकताओं की पूर्ति करने की इसकी योग्यता और अन्य जोखिम जिनका उल्लेख सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में समय समय पर दाखिल कंपनी के विवरणों में किया गया है। इसमें अर्काडिया के पंजीकरण बयान में उल्लखित जोखिम शामिल है जिसका जिक्र फॉर्म एस-1 (दिनांक 14 मई 2015 के फाइनल विरणिका समेत) में किया गया है। ये भविष्य उन्मुख बयान सिर्फ आज की तारीख की बात करते हैं और अर्काडिया बायोसाइंसेज इंक इन भविष्य उन्मुख बयानों को अद्यतन करने की किसी जिम्मेदारी से इनकार करता है, सिर्फ उन्हें छोड़कर जो कानूनन आवश्यक हैं। बिजनेसवायर डॉट कॉम (businesswire.com) पर स्रोत रूपांतर देखें: http://www.businesswire.com/news/home/20150623005586/en/ | | संपर्क: अर्काडिया बायोसाइंसेज, इंक जेफ्प बेरगाऊ, +1-312-217-0419 jeff.bergau@arcadiabio.com | | | | | KEYWORDS: Business/ Finance:Agriculture, Healthcare & biotechnology;General:Natural Resources/ Forest Products | | To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List. | | | To submit a press release, click here. To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.
Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+ | | |
No comments:
Post a Comment